www.sbi.co.in login: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार जो पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू हो गई है और 19 मई, 2023 को खत्म होगी. यह भर्ती अभियान संगठन में 217 पदों को भरेगा. पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल्स यहां चेक कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vacancy Details
Regular posts: 182 posts
Contractual posts: 35 posts


Eligibility Criteria
उम्मीदवार जो पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां मौजूद डिटेल नोटिफिकेशन के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा चेक कर सकते हैं. नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक https://sbi.co.in/documents/77530/36548767/280423-Final+Advertisement.pdf/874f01c3-a697-164a-ea29-42d8c9275a03?t=1682696562513 है.


Selection Process
चयन प्रक्रिया में कैंडिडेट्स की शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू शामिल होगा. बैंक द्वारा गठित शॉर्टलिस्टिंग कमेटी शॉर्टलिस्टिंग पैरामीटर तय करेगी और उसके बाद, पर्याप्त संख्या में उम्मीदवारों को, जैसा कि बैंक द्वारा तय किया गया है, इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाने का बैंक का निर्णय फाइनल होगा. इंटरव्यू 100 नंबर के लिए आयोजित किया जाएगा.


Application Fees
जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस और सूचना शुल्क 750 रुपये है (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए शून्य). भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग आदि का उपयोग कर स्क्रीन पर पूछी गई जानकारी प्रदान करके किया जा सकता है.


जनरल एप्टीट्यूड के पेपर क्वालिफाइंग नेचर के होते हैं और मेरिट लिस्ट में इसके नंबर नहीं जोड़े जाते हैं. इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई करने के लिए, कैंडिडेट्स को प्रोफेशनल नॉलेज के पेपर के लिए बैंक द्वारा निर्धारित कटऑफ नंबरों के बराबर या उससे ज्यादा नंबर प्राप्त करने चाहिए, साथ ही अन्य पेपरों में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने चाहिए. रोल बेस्ड नॉलेज सवाल उस पद से संबंधित हैं जिसके लिए उम्मीदवार ने आवेदन किया है.