SBI Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने विज्ञापन संख्या सीआरपीडी/एससीओ/2024-25/14 के तहत कॉन्‍ट्रैक्‍ट के आधार पर विशेषज्ञ कैडर अधिकारियों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के जर‍िये एसबीआई कुल 58 रिक्तियों को भरेगा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये 8 आदतें कर देती हैं द‍िमाग को कमजोर, लोग बुलाने लगते हैं बेवकूफ


SBI Recruitment 2024: पदों का व‍िवरण 
उप उपाध्यक्ष (आईटी-आर्किटेक्ट): 02
उप उपाध्यक्ष (प्लेटफॉर्म स्वामी): 01
सहायक उपाध्यक्ष (आईटी-आर्किटेक्ट): 27
सहायक उपाध्यक्ष 42 वर्ष (क्लाउड संचालन): 01
सहायक उपाध्यक्ष (यूएक्स लीड): 01
सहायक उपाध्यक्ष (सुरक्षा और जोखिम प्रबंधन): 01
वरिष्ठ विशेष कार्यकारी (आईटी-आर्किटेक्ट): 16
वरिष्ठ विशेष कार्यकारी (क्लाउड संचालन): 02
वरिष्ठ विशेष कार्यकारी (क्लाउड सुरक्षा): 01
वरिष्ठ विशेष कार्यकारी (डेटा सेंटर संचालन): 02
वरिष्ठ विशेष कार्यकारी (खरीद विश्लेषक): 04


GK Quiz for Students: ये हैं दुन‍िया के 8 सबसे महंगे फूल, आपने देखा है कभी?
 
SBI SCO application 2024: आवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये का आवेदन शुल्क लागू है. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के आवेदकों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. उम्मीदवार नीचे दिए गए नोट‍िफ‍िकेशन में उपलब्ध शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य विवरण देख सकते हैं:


नोट‍िफ‍िकेशन देखने के लिए यहां क्‍लिक करें 


GK Quiz for Students: सबसे ज्‍यादा सोते हैं ये 10 जानवर, आख‍िरी वाले का नाम तो चौंका देगा आपको


SCO पदों के लिए ऐसे आवेदन करें 
एसबीआई के करियर पेज sbi.co.in/web/careers पर जाएं
होमपेज पर, “अनुबंध के आधार पर विशेषज्ञ कैडर अधिकारियों की भर्ती” के अंतर्गत आवेदन लिंक पर क्लिक करें
पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें
फ़ॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फ़ॉर्म जमा करें
भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें


इस डायरेक्‍ट ल‍िंक पर एप्‍लीकेशन फॉर्म भरें