UPPCS Success Story: गरीब बच्चों फ्री में को पढ़ाकर संचिता बन गईं SDM, ऐसी मिली थी सफलता
SDM Sanchita Success Story: संचिता ने पीसीएस 2019 में भी एग्जाम दिया था लेकिन उस समय क्लियर नहीं कर पाई थीं. जब उनका रिजल्ट आया तो वह इससे निराश नहीं हुई थीं. इसके बाद उन्होंने ज्यादा मेहनत और लगन के साथ तैयारी की और उसका रिजल्ट सबके सामने है.
UPPCS Topper Success Story: कहावत है कि अच्छे काम का फल भी अच्छा ही होता है. हां इसे मिलने में ज्यादा वक्त लग सकता है लेकिन कहीं न कहीं जाकर मिलता जरूर है. आज हम बात कर रहे हैं उस महिला अफसर की जो गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाती थीं. उन्होंने यूपीपीसीएस एग्जाम टॉप किया और एसडीएम बन गईं. संचिता ने UPPCS 2020 में टॉप किया था.
एसडीएम संचिता पंजाब की रहने वाली हैं. संचिता ने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से बीई केमिकल इंजीनियरिंग की. इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के बाद एमबीए किया. जब संचिता यूनिवर्सिटी में पढ़ती थीं तब वह गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाया करती थीं. इसके अलावा संचिता सोशल वर्क्स में भी हिस्सा लेती थीं.
संचिता का कहना है कि वह हमेशा ही समाज के हर तबके को जेहन में रखकर विकास के काम करना चाहती हैं. संचिता के पिता फार्मासिस्ट है एवं जनऔषधी केंद्र चलाते हैं. वहीं संचिता की मां इंटर कॉलेज में लेक्चरर हैं. संचिता के मुताबिक जब रिजल्ट आया तो यह दिन और रैंक उनके लिए बहुत खास थी. उनके माता पिता और भाई बहन ने इसके लिए उन्हें हमेशा सपोर्ट किया था. यहां तक पहुंचने के लिए संचिता ने कोचिंग का भी सहारा लिया था.
संचिता ने PCS 2019 में भी एग्जाम दिया था लेकिन उस समय वह सेलेक्ट नहीं हो पाई थीं. जब उनका रिजल्ट आया तो वह इससे निराश नहीं हुई थीं. इसके बाद उन्होंने ज्यादा मेहनत और लगन के साथ तैयारी की. उनकी इस लगन और मेहनत का रिजल्ट सबके सामने है. संचिता ने अपनी पढ़ाई के बारे में कहा कि वह यह नहीं गिनतीं की उन्होंने कितने घंटे पढ़ाई की. उन्होंने टारगेट सेट करके पढ़ाई की. उनका टारगेट रहता था कि पूरा कंसेप्ट क्लियर होना चाहिए.
नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं