IT Raid in Meerut: देश के बड़े अरिहंत प्रकाशक के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड पड़ी है. टैक्स चोरी से जुड़े मामले की जांच के लिए आयकर विभाग की टीम प्रकाशक के घर और दफ्तर पहुंची है.
Trending Photos
IT Raid on Arihant Publications House: मेरठ के नामी पब्लिकेशन अरिहंत प्रकाशन के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी हो रही है. गुरुवार सुबह साकेत स्थित कोठी, प्रेस और ऑफिस में आयकर विभाग की टीमें पहुंची और दस्तावेज खंगाल रही है. बताया गया कि अरिहंत प्रकाशन के मालिक योगेश जैन साकेत में कोठी नंबर 147 में रहते हैं. अरिहंत प्रकाशक के मालिक के घर पर छापेमारी से शहर के अन्य कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. घर में प्रवेश पर रोक लगाई गई है.
टैक्स चोरी के मामले में हो रही जांच
आयकर विभाग की टीम गुरुवार सुबह ही मेरठ बाईपास बिग बाइट के पास अरिहंत प्रकाशन कार्यालय और साकेत स्थित कोठी पर पहुंची. आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान न किसी को घर से बाहर निकलने दिया गया और नहीं बाहर से किसी को घर के अंदर प्रवेश करने दिया गया. बताया गया कि अरिहंत प्रकाशन के संचालक योगेश चंद जैन का साकेत में घर है. इनके तीन बेटे दीपेश जैन, रितेश जैन और प्रवेश जैन पूरे व्यापार का संचालन करते हैं.
बागपत रोड स्थित प्रेस पर भी छापेमारी
सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम प्रकाशक के घर पर टैक्स चोरी से जुड़े मामले में जांच कर रही है. सुबह पड़ी रेड से मेरठ के अन्य कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. आयकर विभाग की टीम टीपी नगर क्षेत्र में प्रेस पर भी दस्तावेज खंगाल रही है. प्रकाशक के अन्य ठिकानों पर भी रेड पड़ी है.
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Meerut News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर
यह भी पढ़ें : मेरठ में सैकड़ों साल पुराना बाजार खतरे में, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 1500 दुकानों पर चलेगा बुलडोजर
यह भी पढ़ें : Bijnor News: फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण में एक और आरोपी गिरफ्तार, हाथ नहीं आया मास्टरमाइंड लवी