DU Vacant Seats: डीयू में सीटें खाली! जानिए आपको अब भी एडमिशन मिल सकता है या नहीं
Delhi University: डीयू के सभी कोर्सेज में मिलाकर करीब 71,000 सीट हैं. हर बार यह सीट फुल हो जाती थीं लेकिन इस बार अब भी कुछ सीटें खाली हैं.
DU Seats for B.Tech: 12वी के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स की लंबी लाइन होती है, लेकिन जितने स्टूडेट्स 12वीं पास करते हैं सभी को डीयू में ही एडमिशन मिल जाए ऐसा होना नामुमकिन है. क्योकिं सभी बोर्ड्स को मिला लिया जाए तो करीब एक करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स 12वीं पास करते हैं, लेकिन डीयू के सभी कोर्सेज में मिलाकर करीब 71,000 सीट हैं. हर बार यह सीट फुल हो जाती थीं लेकिन इस बार अब भी कुछ सीटें खाली हैं. इन सीटों को भरने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है.
इन सीटों पर आपको एडमिशन मिलेगा या नहीं यह आपकी 12वीं की स्ट्रीम के हिसाब से तय होगा कि आप जिस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं उसमें सीट खाली हैं या नहीं हैं. अभी बीटेक इलेक्ट्रिकल की सीट खाली हैं. इन सीटों को भरने के लिए डीयू अब स्पॉट राउंड शुरू करने जा रहा है. डीयू की ओर से जल्द इसकी तिथियों की घोषणा की जाएगी. इसमें एडमिशन JEE Mains के स्कोर के आधार पर होना है. जेईई मेन स्कोर के अलावा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने जरूरी हैं.
एडमिशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
कक्षा 10 और 12 का पासिंग सर्टिफिकेट
CUET 2023 स्कोर कार्ड
पासपोर्ट साइज की सेल्फ अटेस्टेड फोटो
वैध आईडी प्रूफ
चरित्र प्रमाण पत्र
कैटेगरी सर्टिफिकेट, यदि लागू हो
आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी एनसीएल/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के के कैंडिडेट्स को 1500 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1200 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी.
इस साल डीयू में बीटेक कोर्स की कुल 320 सीटों पर एडमिशन लिया जाना था. इसमें प्रत्येक बीटेक प्रोग्राम में 120 सीटें हैं.