SSC CGL 2022 Online Form: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) सीजीएल 2022 अधिसूचना आज यानी 10 सितंबर 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी ssc.nic.in पर अपलोड करने के लिए पूरी तरह तैयार है. अधिसूचना जारी होने के बाद, स्टूडेंट्स आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं. एसएससी सीजीएल 2022 आवेदन विंडो 01 अक्टूबर 2022 को बंद कर दी जाएगी. सफल आवेदकों को एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा जो दिसंबर 2022 के महीने में आयोजित की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रेजुएट जो 30 साल से ज्यादा नहीं हैं, वे एसएससी सीजीएल 2022 परीक्षा के लिए पात्र हैं. हालांकि ग्रुप सी के लिए आयु सीमा 27 साल है. अपने ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार भी पात्र हैं.


एसएससी सीजीएल टियर 1 2022 में अर्हता प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को टियर 2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जिसके बाद टीयर 3 और टीयर 4 होंगे. चयनित उम्मीदवारों को सहायक, एसआई, कर सहायक सी, यूडीसी, सहायक, लेखाकार, लेखा परीक्षक, जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (जेएसओ), निरीक्षक, मंडल लेखाकार, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी, सहायक अनुभाग अधिकारी, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, सीनियर सचिवालय सहायक / उच्च श्रेणी क्लर्क और आयकर निरीक्षक के रूप में तैनात किया जाएगा. 


किस पद पर कितनी भर्ती होनी है इसे नोटिफाई किया जाएगा. इस बीच, उम्मीदवार यहां पात्रता, परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण डिटेल चेक कर सकते हैं.


SSC CGL 2022 Eligibility Criteria
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से ग्रेजुएट होना चाहिए.
फाइनल ईयर के छात्र भी पात्र हैं. 


SSC CGL Tier 1 Exam 2022
एग्जाम पैटर्न की बात करें तो जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 25 सवाल पूछे जाएंगे. जनरल अवेयरनेस से 25 सवाल पूछे जाएंगे. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 25 सवाल पूछे जाएंगे. इसके अलावा इंग्लिश लेंगुएज से 25 सवाल पूछे जाएंगे. पेपर में पूछा जाने वाला हर सवाल 2 नंबर का होगा.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर