Lakshmi Narayan Yog 2025 Rashifal: साल 2025 की पहली तिमाही में लक्ष्मी नारायण योग का दुर्भ संयोग बनने जा रहा है.
Trending Photos
Lakshmi Narayan Yog 2025: ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक, साल 2025 में 27 फरवरी को बुध ग्रह मीन राशि में प्रवेश करेगा, जहां पहले से शुक्र की उपस्थिति रहेगी.ऐसे में इस दोनों ग्रहों की युति मीन राशि में होगी. इसके बाद 7 मई 2025 की सुबह बुध ग्रह मेष राशि में प्रवेश करेगा. जबकि, शुक्र ग्रह मेष राशि में 31 मई को प्रवेश करेगा. बुध और शुक्र के मिलने से मीन राशि में लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा. ऐसे में फरवरी से लेकर मई तक का समय कुछ राशियों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा. ऐसे में साल 2025 की पहली तिमाही में लक्ष्मी नारायण योग से किन पांच राशि वालों को विशेष लाभ होगा, आइए जानते हैं.
मिथुन राशि
साल 2025 में बनने वाला लक्ष्मी नारायण योग मिथुन राशि वालों के लिए खास है. इस योग के शुभ प्रभाव से मिथुन राशि के जातकों को बड़ा सरप्राइज मिल सकता है. जो काम 2024 में किन्हीं वजहों से रुक गए थे वे सफलतापूर्वक संपन्न होंगे. घर खरीदने का सपना पूरा होगा. किसी अच्छी जगह निवेश करने का मौका मिलेगा. रोजगार की तलाश में जुटे लोगों को भी शुभ समाचार प्राप्त होगा. करियर में अच्छे अवसर आएंगे. पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा. परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. कारोबार में आर्थिक उन्नति के प्रबल योग बनेंगे. वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. यात्रा का योग बनेगा जो कि आर्थिक लाभ की दृष्टि से अच्छा रहेगा. मानसिक परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है.
कर्क राशि
साल 2025 में बनने वाला लक्ष्मी नारायण योग कर्क राशि वालों के लिए भी अनुकूल है. इस खास योग के शुभ प्रभाव से कार्यक्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. नए साल में आर्थिक संकट से मुक्ति मिल सकती है. जीवन के हर क्षेत्र में किस्मत का साथ मिलेगा. अगर को नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए 2025 अनुकूल रहेगा. नए साल में कोई बड़ी इच्छा पूरी हो सकती है. दोस्तों और प्रियजनों के साथ रोमांटिक यात्रा पर जा सकते हैं. परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा. कारोबार में धन की स्थिति अच्छी रहेगी.
कन्या राशि
नए साल में लक्ष्मी नारायण योग के शुभ प्रभाव से कन्या राशि वालों की कोई बड़ी इच्छा पूरी होगी. नौकरीपेशा जातकों के करियर में अच्छी तरक्की होगी. माता लक्ष्मी की कृपा से धन की स्थिति में गजब का सुधार होगा. नए साल में अटका हुआ धन मिल सकता है.नौकरी की तलाश में लगे लोगों को अच्छा अवसर मिलेगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. व्यापार को लेकर विदेश यात्रा का योग बनेगा, जो कि लाभकारी साबित होगा. नए साल में कर्ज इत्यादि की समस्या से छुटकारा मिल सकता है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों को खुशखबरी मिलेगी.
वृश्चिक राशि
नए साल में लक्ष्मी नारायण योग के प्रभाव से वृश्चिक राशि वालों के लिए धन प्राप्ति के कई योग बनेंगे. नौकरी का अच्छा और लाभकारी अवसर प्राप्त होगा. धन की स्थिति अच्छी रहेगी. कारोबार में धन लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे. कारोबार को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा. नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. सामाजिक दायरा बढ़ेगा. व्यापार में नई योजना पर काम कर सकते हैं. धन की बचत कर पाने में कामयाब होंगे.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों को लक्ष्मी नारायण योग का विशेष लाभ मिलेगा. नौकरीपेशा जातकों को नए साल में करियर में तरक्की के साथ-साथ धन लाभ भी होगा. किसी सरकारी योजना का लाभ मिल सकता है. परिवार के किसी सदस्य की सरकारी नौकरी लग सकती है. नवविवाहित जातकों के घर नए मेहमान का आगमन होगा. अविवाहित जातकों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)