SSC MTS 2022: एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल 17 फरवरी, 2023 को समाप्त हो जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से मल्टी-टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी डिटेल
यह भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 12,523 पदों के भरा जाएगा, जिसमें से 9,329 रिक्तियां मल्टी-टास्किंग (नॉन टेक्निकल) परीक्षा 2023 के जरिए भरी जाएंगी. इसके लिए 18 से 25 की आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. वहीं, 2665 रिक्तियां मल्टी-टास्किंग (नॉन टेक्निकल) पद के लिए हैंस लेकिन इसके लिए 18 से 27 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. वहीं सीबीआईसी में हवलदार के पद के लिए 529 रिक्तियां हैं.


SSC MTS 2022: महत्वपूर्ण तारीखें
1. ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख: 19 फरवरी 2023
2. चालान के माध्यम से भुगतान की आखिरी तारीख: 20 फरवरी, 2023
3. करेक्शन विंडो ओपन होगी: 23 फरवरी 2023 से
4. करेक्शन विंडो बंद होगी: 24 फरवरी 2023 को
5. कंप्यूटर आधारित परीक्षा: अप्रैल 2023 में आयोजित की जाएगी


आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि, महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी और ईएसएम कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे