SSC जल्द जारी करेगा MTS और हवलदार परीक्षा 2024 का रिजल्ट, जानें कैसे चेक सकेंगे स्कोरकार्ड
SSC MTS Result 2024: एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (PET) और शारीरिक माप परीक्षण (PMT) के लिए उपस्थित होना होगा.
SSC MTS and Havaldar Exam 2024 Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही SSC MTS 2024 के परिणाम घोषित करने वाला है. मल्टी-टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) परीक्षा 2024 (टियर-I) के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके अपने परिणाम देख सकते हैं.
कंप्यूटर आधारित परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर, 2024 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. मार्किंग स्कीम के अनुसार, नेगेटिव मार्किंग केवल दूसरे सेशन में लागू होगा, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी.
SSC MTS Result 2024: कैसे चेक करें एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2024?
उम्मीदवार अपने परिणाम देखने के लिए इन आसान स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:
स्टेप 1 - सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2 - इसके बाद होम पेज पर दिए गए SSC MTS रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 1 - अब आप अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
स्टेप 1 - आपका SSC MTS रिजल्ट 2024 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 1 - आप रिजल्ट देखें और उसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 1 - आप रिजल्ट को भविष्य के लिए सेव करके रख लें.
क्वालीफाईड उम्मीदवारों के लिए अगला स्टेप
SSC MTS परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (PET) और शारीरिक माप परीक्षण (PMT) के लिए उपस्थित होना होगा, जो केवल हवलदार पद के लिए लागू है. PET में 1,600 मीटर चलना और 8 किलोमीटर साइकिल चलाना शामिल है.
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 9,583 रिक्तियों को भरना है, जिसमें मल्टी-टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) के लिए 6,144 और हवलदार के लिए 3,439 पद शामिल हैं.