SBI Clerk Mains Exam 2024 Admit Card Out: एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 2024 में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ. जिन्होंने एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 2024 के लिए हॉल टिकट्स रिलीज कर दिए गए हैं. जो कैंडिडेट्स एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए प्रीलिम्स क्वालिफाई कर चुके हैं, उन्हें भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण के तहत मेन्स देना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in. पर विजिट करना होगा. इसके साथ ही कैंडिडेट्स यहीं से परीक्षा से जुड़ी और भी जानकारी और अपडेट पता कर सकते हैं. यहां हम आपको हॉल टिकट चेक करने का सबसे आसान तरीका बना रहे हैं. स्टेप-बाय-स्टेप इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप एसबीआई क्लर्क भर्ती मेन्स 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


जानिए कब होगा परीक्षा का आयोजन
क्लर्क मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी और 4 मार्च 2024 को किया जाएगा. हालांकि, एसबीआई क्लर्क भर्ती मेन एग्जाम 2024 का कंप्लीट शेड्यूल कुछ दिनों में जारी कर दिया जाएगा. इसमें क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए आमंत्रित किया जाएगा. सभी राउंड्स को क्लियर करने वाले उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा.


ये रहा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं. 
इसके बाद होम पेज पर 'Careers' ऑप्शन पर क्लिक करें. 
यहां नया पेज ओपन हो जाएगा, जिस पर 'Recruitment of Junior Associates' लिंक खोजें. 
इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो जाएगा.
यहां अपनी डिटेल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके सबमिट कर दें.
अब आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड नजर जाएगा.
इसे चेक करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.