Success Story of IAS : कुछ लोगों के जीवन में कभी-कभी ऐसी घटनाएं होती हैं, जो उन्हें आगे बढ़ने और अपने जीवन को दिशा देने के लिए प्रेरित करती हैं. संघर्षों से भरी ज़िंदगी में हर कोई अपने संघर्षों से ऊपर उठने की उम्मीद करता है, लेकिन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना और उन पर काबू पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती. आज हम आपके ल‍िए एक ऐसी कहानी लेकर आए हैं, जो आपको बुरे समय से गुजरते हुए सफलता पाने की उम्‍मीद देगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां हैं आजकल UPSC टॉपर IAS टीना डाबी, सोशल मीड‍िया पर फॉलोअर्स ने क‍िए सवाल


 


तमिलनाडु की सी वनमति बचपन से ही परेशानियों से जूझ रही हैं. परिवार की आर्थिक तंगी के कारण उन्हें भैंस चराने का काम करना पड़ा. इन सबके बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी. तो कहानी ये है क‍ि एक भैंस चराने वाली लडकी ने यूपीएससी परीक्षा कैसे पास की. 


घर की खराब आर्थिक स्थिति के कारण वनमति को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. बहुत कम उम्र में उनपर शादी करने का दबाव बनाया जाने लगा. दरअसल, वो एक ऐसे पर‍िवेश में पली बढी थीं, जहां लडक‍ियों को बचपन से शादी के ल‍िए तैयार क‍िया जाता है. आर्थ‍िक रूप से कमजोर होने के कारण वनमत‍ि को एक के बाद एक कई चुनौत‍ियों का सामना करन पडा.  


मिलिए एक ऐसे IAS अधिकारी से, जिसने UPSC परीक्षा पास करने के लिए अपना ल‍िया 'Monk' का जीवन, म‍िला AIR...


 


उनके प‍िता क टैक्‍सी ड्राइवर थे और बमुश्‍क‍िल ही वो अपने घर का खर्च चला पाते थे. वनमत‍ि अपने घर में सबसे छोट थीं और कई बार उन्‍हें भैंस चराने की ड्यूटी म‍िलती थी. लेक‍िन ये काम करते हुए भी उन्‍होंने पढाई को कभी नजरअंदाज नहीं क‍िया. वो एक ऐसे पर‍िवार से आती थीं, जहां लड़कियों को 12वीं के बाद पढ़ाई करने की परम‍िशन नहीं थी. वनमत‍ि पर भी शादी का दबाव बढ़ता गया. लेक‍िन वनमत‍ि ने खुद पर इस प्रेशर को हावी नहीं होने द‍िया. उनके माता-प‍िता ने भी उनका सपोर्ट क‍िया. वनमत‍ि ने ग्रेजुएशन के बाद कंप्‍यूटर एप्‍लीकेशन में मास्‍टर क‍िया. उन्‍होंने ग्रेजुएशन करने के साथ ही यूपीएससी एग्‍जाम की तैयारी शुरू कर दी थी.   


वनमत‍ि द‍िन रात मेहनत करने में लगी रही और कभी हार नहीं माना. साल 2015 में उन्‍होंने आख‍िरकार खुद को साब‍ित कर द‍िखाया. उन्‍होंने 152 रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा पास की. एक इंटरव्‍यू में वनमति ने कहा क‍ि उनके होमटाउन की कलेक्‍टर ने उन्‍हें बहुत इंस्‍पायर क‍िया.  


GK Quiz: किस जानवर के पैर में कान होते हैं, चैम्‍प‍ियन हैं तो जवाब देकर द‍िखाओ