इन देशों में मिलती है सबसे कम मजदूरी, पाई-पाई को तरस जाते हैं मजदूर
हर देश का मानवाधिकार न्यूनतम मजदूरी तय करता है, ताकि उस मजदूरी में वह व्यक्ति अपना भरण पोषण कर सके. लेकिन कुछ देशों में मजदूरों को मिलने वाली मजदूरी इतनी कम है कि आप उसे देखकर हैरान हो जाएंगे. इन देशों में कई हमारे पड़ोसी मुल्क भी शामिल हैं.
अगर आप जॉब करते हैं या मजदूरी करते हैं तो आपको इस बात का एहसास कई बार होता होगा कि जो वेतन आपको मिल रहा है, वो आपके उम्मीद से काफी कम है. दरअसल, ये स्वभाविक है और ज्यादातर लोगों में ये देखा जाता है. दुनिया के कुछ ऐसे देश भी हैं, जहां हर एक मजदूर को अपना पसीना बहाने के लिए इतना भी वेतन नहीं मिलता, जिसमें वह अपना पूरा महीना काट सके. आइये उन देशों के बारे में जानते हैं, जहां सबसे कम मजदूरी दी जाती है.
बांग्लादेश
इस लिस्ट में पहला नाम बांग्लादेश का है, जहां हर महीने मजदूरों को न्यूनतम वेतन 1,500 बांग्लादेशी टका (BDT) या $14.62 USD प्रति माह मिलता है. भारतीय रुपये में अगर बदलें तो ये 1250 रुपये से कम होता है.
जॉर्जिया
सार्वजनिक क्षेत्र के श्रमिकों के लिए, न्यूनतम वेतन लगभग 115 जॉर्जियाई लारी (GEL) प्रति माह है, जबकि निजी क्षेत्र के श्रमिकों के लिए, यह लगभग 20 GEL है. यह हर महीने $7.45 और $42.84 USD के बीच के बराबर है. यानी हर महीने मजदूरी के तौर पर 625 रुपये से अधिकतम 3600 रुपये तक मजदूरी मिलती है.
कजाकिस्तान
कजाकिस्तान में मजदूरों का न्यूनतम वेतन 23.31 USD या 1,970 किर्गिज़स्तानी सोम (KGS) प्रति माह निर्धारित किया गया है. भारतीय रुपये में ये करीब 2000 रुपये होता है.
गाम्बिया
इस देश में मजदूरों के लिए 50 गाम्बियन डालासी (GMD) प्रति दिन या लगभग 23.40 USD प्रति माह, न्यूनतम वेतन है. यानी 1965 रुपये इन्हें हर महीने मजदूरी दी जाती है.
पाकिस्तान
पाकिस्तानी श्रमिकों के हालात भी कुछ अलग नहीं हैं. यहां हर महीने 17,500 पाकिस्तानी रुपये (PKR) या 77.70 USD का न्यूनतम वेतन दिया जाता है. भारतीय मुद्रा में ये 6525 रुपये होता है.