IAS Srushti Deshmukh Rank: IAS सृष्टि जयंत देशमुख, UPSC टॉपर जिन्होंने 2018 में AIR 5 हासिल की, उनका जन्म भोपाल के कस्तूरबा नगर में हुआ था. वह अपने टारगेट के प्रति अडिग थीं और उसे प्राप्त कर लिया. अपने पहले अटेंप्ट में, उन्होंने भारत की सबसे कठिन परीक्षा पास की. वह अपनी उपलब्धियों का पूरा क्रेडिट अपने परिवार को देती हैं जो उनके सपोर्ट पिलर थे. बाद में, उन्होंने डॉ नागार्जुन बी गौड़ा नाम के एक IAS अधिकारी से शादी कर ली. जब उन्होंने यूपीएससी क्लियर किया तब उनकी उम्र 22 साल थी. यहां आप आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख, सृष्टि देशमुख के 10वीं और 12वीं के परसेंटेज आदि के बारे में अधिक जानेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उनके मुताबिक उनका पहला शौक म्यूजिक है. वह हर दिन योग और ध्यान करके अपनी फिटनेस बनाए रखती हैं. उन्होंने भोपाल में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज, राजीव गांधी टेक्निकल यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.


आईएएस सृष्टि न केवल यूपीएससी में अव्वल रही हैं, बल्कि वह अपनी स्कूल और कॉलेज लाइफ में भी अव्वल रही हैं. उन्होंने भोपाल में कार्मेल कॉन्वेंट, बीएचईएल में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. उसके बाद, वह IIT में कोशिश करती है, लेकिन प्रवेश परीक्षा पास नहीं कर पाती हैं, फिर उन्होंने भोपाल में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया. वह अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित थीं और यूपीएससी 2018 में ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल की. ग्रेजुएट होने के ठीक बाद, वह यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुईं.


सृष्टि जयंत देशमुख को 10वीं क्लास में  8 सीजीपीए मिला था वहीं 12वीं में 93.4 फीसदी नंबर आए थे. यूपीएससी में सृष्टि का ऑप्शनल सब्जेक्ट समाजशास्त्र था. उनके  ऑप्शनल पेपर की CSE परीक्षा में कुल 312 नंबर आए थे. अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने परीक्षा दी और कुल 2550 नंबर में से कुल 1068 नंबर प्राप्त किए और 5 वीं रैंक प्राप्त की.


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं