TN TRB Recruitment 2024: टीचिंग फील्ड में बेहतरीन करियर बनाने की ख्वाहिश रखवे वाले युवाओं के काम की खबर है. आपके पास तमिलनाडु राज्य के सरकारी स्कूलों में टीचर की नौकरी करने का अच्छा मौका है. दरअसल, तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड (TN TRB) तमिलनाडु एलिमेंट्री एजुकेशन अधीनस्थ सेवा के तहत सेकेंडरी ग्रेड टीचर के पदों पर भर्तियां निकली है. इस भर्ती के लिए बोर्ड की ओर से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट trb.tn.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TN TRB Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल
तमिलनाडु शिक्षक भर्ती 2024 अभियान के माध्यम से  सेकेंडरी ग्रेड टीचर (एसजीटी) के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिसके तहत कुल 1,768 रिक्त पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्तियां की जाएंगी. 


TN TRB Recruitment 2024: निर्धारित आयु सीमा
तमिलनाडु शिक्षक भर्ती 2024 के तहत सेकेंडरी ग्रेड टीचर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 1 जुलाई 2024 तक 53 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इस संबंध में डिटेल जानकारी हासिल करने के लिए भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें. 


TN TRB Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
अनरिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एससीए, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को केवल 300 रुपये शुल्क अदा करना होगा. 


TN TRB Recruitment 2024: परीक्षा पैटर्न और क्वालिफाईंग मार्क्स 
तमिलनाडु शिक्षक भर्ती 2024 के दो सेक्शन है. सेक्शन-ए अनिवार्य तमिल लैग्वेज एलिजिबिलिटी टेस्ट है, जिसमें ओएमआर आधारित ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन होंगे. जबकि, सेक्शन-बी मुख्य विषय की परीक्षा है, इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाएंगे. सेक्शन-ए में 30 मिनट में 30 प्रश्नों के जवाब देने होते हैं, जो कुल 50 नंबरों का होगा. इसमें उम्मीदवारों को न्यूनतम क्वालिफाईंग मार्क्स 20 अंक (40 प्रतिशत) लाने जरूरी है. 


जबकि, सेक्शन-बी 3 घंटे का पेपर होगा, जिसमें कुल 150 अंकों के 150 प्रश्न  पूछे जाएंगे. इसमें जनरल कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 60 अंक (40 प्रतिशत) लाने होंगे. जबकि, बीसी, बीसीएम, एमबीसी/डीएनसी, एससी, एससीए और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के इस सेक्शन में कम से कम 45 अंक (30 प्रतिशत) होने चाहिए.