Toughest Exams in India 2024: भारत में सरकारी परीक्षाओं को पास करना चुनौतीपूर्ण होता है. लेक‍िन ये बात भी सच है क‍ि अच्‍छी चीजें आसानी से कहां म‍िलती हैं. लाखों उम्मीदवार इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सालों बिताते हैं और कुछ सीम‍ित संख्‍या में आने वाली वैकेंसी के होड़ में लग जाते हैं. लेक‍िन कुछ परीक्षाएं पास करना सबसे मुश्‍क‍िल होता है. इन परीक्षाओं के लिए अटूट समर्पण, सालों की कड़ी मेहनत और व्यापक तैयारी की आवश्यकता होती है.  यहां हम आपको भारत की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं की ल‍िस्‍ट द‍िखा रहे हैं, ज‍िन्‍हें पास करना आसान नहीं है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के 10 सबसे मुश्‍क‍िल  एग्‍जाम | Top 10 Toughest Exams in India
भारत अपनी मुश्किल और अत्यधिक प्रतिस्पर्धी शिक्षा प्रणाली के लिए जाना जाता है. ये परीक्षाएं छात्रों के जीवन को शेप देने का काम करती हैं. ये परीक्षाएं इसलिए मुश्किल होती हैं क्यूंकि इनमें सिर्फ किताबी ज्ञान की परीक्षा नहीं होती, बल्कि उनकी योग्यता इस बात पर न‍िर्भर करती है की उन्हें एप्‍ट‍िट्यूड नॉलेज के साथ, क्‍वांट‍िटेट‍िव और भाषा में उनकी प्रवीणता कैसी है. ऑनलाइन एजुकेशन सर्च प्लेटफॉर्म एरुडेरा के अनुसार, वास्तव में, भारत की तीन सबसे अधिक मांग वाली प्रतियोगी परीक्षाओं को दुनिया की टॉप 10 सबसे कठिन परीक्षाओं में स्थान दिया गया है. इन परीक्षाओं में IIT का संयुक्त प्रवेश परीक्षा (IIT JEE), इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) और संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का एग्‍जाम शामिल हैं. आइये जानते हैं क‍ि देश में और कौन सी सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाएं होती हैं. 


रैंकिंग में देखें कौन सा एग्जाम सबसे मुश्किल | Toughest Exams In India Rank Wise


1. UPSC IAS
2. JEE एडवांस्ड 
3. GATE: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्‍ट इन इंजीन‍ियर‍िंग 
4. IIM CAT
5. NDA
6. CLAT (कॉमन लॉ एडम‍िशन टेस्‍ट)
7. CA परीक्षा  
8. UGC NET
9. NEET
10. राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान प्रवेश परीक्ष