NTA UGC NET 2022 Phase-2 Admit Card Release Postponed to September: यूजीसी नेट जून 2022 और दिसंबर 2021 फेज-2 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 16 सितंबर 2022 को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.nic.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि “दूसरा फेज पहले 12, 13 और 14 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाला था. हालांकि, अब यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज किए गए साइकल) की फाइनल फेज II परीक्षा निर्धारित की गई है. 20 और 30 सितंबर 2022 के बीच आयोजित किया जाएगा, जिसमें 64 विषय शामिल हैं (तेलुगु और मराठी सहित, आंध्र प्रदेश सरकार और तेलंगाना की 09 जुलाई 2022 को अपनी परीक्षाएं होने के कारण स्थगित कर दिया गया है और  9 जुलाई 2022 शिफ्ट -1 में तकनीकी दिक्कतों के कारण 15 विषयों में परीक्षा 07 केंद्रों पर आयोजित नहीं की जा सकती है.). परीक्षा केंद्र के शहर को 11 सितंबर 2022 को एनटीए की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा.


नए एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक एग्जाम सिटी स्लिप 11 सितंबर को जारी की जाएगी. वहीं एडमिट कार्ड 16 सितंबर को जारी किए जाएंगे. वहीं फेज 2 के एग्जाम 20 से 30 सितंबर 2022 तक आयोजित किए जाएंगे. पहले चरण की नेट परीक्षा जुलाई में हो चुकी है अब दूसरे चरण की परीक्षा बाकी है. यह एक कम्प्यूटर आधारित टेस्ट होगा. यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा देश के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनिसर रिसर्च  फेलोशिफ की भर्ती के लिए आयोजित  की जाती है. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा के लिए 2021 में करीब 13 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर