">Utkarsh Coaching: उत्कर्ष कोचिंग में इस वजह से स्टूडेंट्स हुए थे बेहोश!, नगर निगम बता रही असली वजह...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2565356

Utkarsh Coaching: उत्कर्ष कोचिंग में इस वजह से स्टूडेंट्स हुए थे बेहोश!, नगर निगम बता रही असली वजह...

Jaipur:जयपुर की उत्कर्ष कोचिंग में छात्रों के बेहोश होने के पीछे निगम की एक और थ्योरी सामने आई है. अधिकारियों का मानना है कि संभावित तौर पर कोचिंग में किसी ने स्प्रे छिड़क दिया हो, जिससे छात्र बेहोश हो गए.

Utkarsh Coaching: उत्कर्ष कोचिंग में इस वजह से स्टूडेंट्स हुए थे बेहोश!, नगर निगम बता रही असली वजह...

Utkarsh Coaching: उत्कर्ष कोचिंग संस्थान में स्टूडेंट्स के बेहोश होने के मामले की जांच जारी है. जयपुर की नगर निगम की टीम ने घटनास्थल पर सीन रीक्रिएट किया है, जिसमें पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया गया है. इस दौरान टीम के सदस्य खांसने लगे, जिससे यह संदेह हुआ कि संभावित तौर पर कोचिंग में किसी ने स्प्रे छिड़क दिया हो. एफएसएल की टीम भी जांच कर रही है कि आखिर वह कौन सी गैस थी, जिसकी वजह से बच्चे बेहोश हुए और यह गैस कहां से आई? 

 

 

उत्कर्ष कोचिंग संस्थान में स्टूडेंट्स के बेहोश होने के मामले की जांच जारी है. नगर निगम की टीम ने मौके से सीसीटीवी फुटेज भी ले गई है, लेकिन जांच रिपोर्ट आना फिलहाल बाकी है. उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा है कि इस मामले में दोषी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा और जिसने भी लापरवाही की है, उस पर एक्शन होगा.

ये भी पढ़ें- Jaipur News: खुले मैदान में पेड़ पर लटका मिला शव, सुसाइड नोट में लिखा- यह मेरे...

fallback

उत्कर्ष कोचिंग संस्थान में छात्रों के बेहोश होने के मामले में पुलिस के दो अलग-अलग बयान सामने आए हैं. महेश नगर थाना प्रभारी कविता शर्मा ने कहा कि किचन में तड़के की वजह से छात्र बेहोश हुए. वहीं, सोडाला एसीपी योगेश चौधरी ने बताया कि गटर की जहरीली गैस के कारण यह घटना हुई. कविता शर्मा ने फिर से दोहराया कि किचन में लगे तड़के की वजह से छात्र बेहोश हुए.

ये भी पढ़ें- Alwar News: सोशल मीडिया पर ड्रोन कैमरा और पुराने सिक्के बेचने के नाम पर ठगी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा 

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news