UGC NET 2024 परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी, कब जाएगा एडमिट कार्ड जानें
UGC NET June 2024: उम्मीदवार, अपना एग्जाम सिटी स्लिप (UGC NET June 2024 exam city slip) डाउनलोड करने के लिए ugcnet.nta.ac.in पर जा सकते हैं. यूजीसी नेट परीक्षा, 28 अगस्त से शुरू होगी और 4 सितंबर तक चलेगी. जानिये इसके लिए एडमिट कार्ड कब जारी होगा.
UGC NET June 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने 28 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक होने जा रही यूजीसी नेट 2024 परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अपना UGC NET 2024 सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उन्हें लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे कि एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड की जरूरत होगी.
यूजीसी ने इसके लिए जो नोटिफिकेशन जारी किया है, उसमें लिखा गया है - "एनटीए अब 28, 29 और 30 अगस्त 2024 और 02, 03 और 04 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली यूजीसी-नेट जून 2024 के लिए परीक्षा शहर के अलॉटमेंट के लिए अग्रिम सूचना प्रदर्शित कर रहा है."
UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आज जारी होगी सिटी स्लिप,ऐसे करें डाउनलोड
नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि "उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि यह परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नहीं है. यह उम्मीदवारों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र के शहर के अलॉटमेंट के लिए अग्रिम सूचना है. यूजीसी-नेट जून 2024 का एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा."
UGC NET 2024 - पोस्टपोन हो गई परीक्षा
आयोग ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 26 अगस्त को होने वाली यूजीसी नेट 2024 परीक्षा (UGC NET 2024) स्थगित कर दी है. अब यह परीक्षा 27 अगस्त को आयोजित की जाएगी. एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा सिटी स्लिप भी अपलोड कर दी है. यूजीसी नेट 2024 सिटी स्लिप में उम्मीदवारों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र के शहर के आवंटन की जानकारी होगी.
UGC NET 2024 - कब आएगा एडमिट कार्ड
हालांकि एनटीए ने एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा.
बता दें कि परीक्षा में 83 विषय शामिल होंगे और परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक चलेगी. 2 अगस्त 2024 की सार्वजनिक सूचना के अनुसार, 26 अगस्त की परीक्षा की तिथि में बदलाव किए गए हैं, बाकी की परीक्षाएं अपने मूल समय और तारीख पर ही होंगी.