UGC Net Application Form 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा या यूजीसी नेट जून 2023 के जून 2023 संस्करण की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर प्रकाशित करेगी. परीक्षा दो फेज में आयोजित की गई थी - फेज एक 13 से 17 जून तक और फेज-2 19 से 22 जून तक आयोजित किया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनटीए पहले यूजीसी नेट जून 2023 की प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा और फिर उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगेगा. विंडो बंद होने के बाद, उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया का रिव्यू किया जाएगा और जो आपत्तियां सही पाई जाएंगी उनके मुताबिक जवाबों में बदलाव किया जाएगा. उसके अनुसार फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी. फाइनल आंसर की का उपयोग रिजल्ट की तैयारी और घोषणा के लिए किया जाएगा.
 
UGC NET 2023: How to check answer key




UGC NET जून आंसर-की पर ऐसे दर्ज करा सकेंगे आपत्ति


  • कैंडिडेट्स को सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

  • इसके बाद यूजीसी नेट आपत्ति पोर्टल पर क्लिक करें.

  • इसके बाद एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन करें.

  • आंसर-की ऑब्जेक्शन पर क्लिक करें और फिर जो उत्तर गलत हैं उन्हें चिह्नित करें.

  • क्वेश्चन आईडी पर क्लिक करें और फिर निर्धारित प्रारूप में प्रासंगिक प्रूफ अपलोड करें.

  • ऑनलाइन भुगतान मोड के माध्यम से प्रति सवाल तय फीस का भुगतान करें.

  • आधिकारिक वेबसाइट पर यूजीसी नेट आंसर की 2023 के खिलाफ आपत्ति दर्ज करें.

  • इसके बाद सबमिट करें और फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें.