UP Board 10th 12th Exam: कक्षा 10, 12 के फाइनल एग्जाम की डेटशीट या टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा सूचित किया गया है, यूपी बोर्ड हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी और 9 मार्च को खत्म होंगी. यूपी बोर्ड पहले ही प्रैक्टिकल की तारीखों की घोषणा कर चुका है. यूपी बोर्ड कक्षा 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा दो फेज में आयोजित की जाएगी, यानी 25 जनवरी से 1 फरवरी तक और फिर 2 फरवरी से 9 फरवरी, 2024 तक.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले फेज में बोर्ड के आगरा, सहारनपुर, बरेली लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद आज़मगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडलों में प्रैक्टिकल एग्जाम होंगे. इसी तरह दूसरे फेज में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर वाराणसी और गोरखपुर मंडल में प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.


यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए कुल 55,08,206 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर ली है. यह संख्या 2023 की तुलना में कम है, जब 58,84,634 स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.  यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों की जानकारी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर मिल जाएगी. जानकारी के लिए छात्र अपने स्कूलों से भी कॉन्टेक्ट कर सकते हैं.


बोर्ड के सचिव का कहना है कि कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाएं और कक्षा 10 और 12 की स्कूल लेवल पर आयोजित होने वाली प्री-बोर्ड लिखित परीक्षाएं 13 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक प्रधानाचार्यों द्वारा आयोजित की जाएंगी.


यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने घोषणा की है कि कक्षा 9 और 11 के लिए स्कूल लेवल के सालाना एग्जाम, साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए प्री-बोर्ड लिखित परीक्षा, प्रिंसिपलों द्वारा 13 जनवरी से 22 जनवरी, 2024 के बीच आयोजित की जाएंगी.


UP Board 10th Class Time Table Click Here


UP Board 12th Class Time Table Click Here