UP Board 10th Result 2022, Upmsp.edu.in: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) द्वारा यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम 2022 आज 18 जून को जारी किए जा रहे हैं. रिजल्ट घोषित होने पर, छात्र upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर जाकर यूपी बोर्ड परिणाम 2022 की चेक कर पाएंगे. उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 24 मार्च से 13 अप्रैल के बीच कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की थीं. उत्तर प्रदेश में 51 लाख से अधिक छात्रों ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की फाइनल परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और उनमें से 47,75,749 छात्र इसमें शामिल हुए थे. वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट स्लो हो जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपके साथ भी ऐसा हो तो उस समय आप अपना रिजल्ट चेक करने के लिए SMS का सहारा ले सकते हैं. SMS से रिजल्ट चेक करने के लिए आपको न तो इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी और न ही स्मार्टफोन की जरूरत पड़ेगी. 


SMS से ऐसे चेक करें रिजल्ट UP Board 10th Result


यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट SMS से चेक करने के लिए स्टूडेंटस् को अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाना होगा. इसके बाद UP10 टाइप करना होगा और फिर बिना स्पेस दिए अपना रोल नंबर टाइप करना है. अब इसे 56263 पर भेज देना है. कुछ ही देर में आपके पास मैसेज के माध्यम से ही रिजल्ट आ जाएगा. इसमें हर सब्जेक्ट के नंबर दिए गए होंगे. हालांकि इसके लिए आपको चार्ज देना होगा. 


UP Board 10th result Link Activate Here


रिजल्ट से पहले, बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों को फर्जी कॉल के शिकार होने के खिलाफ चेतावनी दी थी, जो यूपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा में स्टूडेंट्स को नंबर बढ़ाने या पासिंग मार्क्स देने की पेशकश कर सकते हैं. बोर्ड ने छात्रों और उनके अभिभावकों को इन फोन कॉल्स से सावधान रहने और जल्द से जल्द यूपीएमएसपी अधिकारियों को इसकी सूचना देने की सिफारिश की थी.


UP Board Result 10th and 12th 2022 Live Updates के लिए यहाँ क्लिक करें 


लाइव टीवी