UP Police SI: यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर को मिलती है इतनी सैलरी और ये सुविधाएं
UP Police SI Jobs: यूपी पुलिस एसआई के पद पर जब किसी की नौकरी लगती है तो उसे 9300 से लेकर 34800 रुपये तक के बेसिक पे के साथ 13,500 रुपये का भत्ता दिया जाता है.
UP Police Sub Inspector Salary: पुलिस में जब सब इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी निकलती हैं तो लाखों युवा इनके लिए आवेदन करते हैं. फिर इस बात से फर्क नहीं पड़ती कि 10 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं या 10 हजार पदों के लिए. यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद को सम्मानित माना जाता है. आज हम यहां आपको बता रहे हैं कि यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी पाने वालों को कितने रुपये महीना सैलरी मिलती है और क्या क्या सुविधाएं मिलती हैं.
यूपी पुलिस एसआई के पद पर जब किसी की नौकरी लगती है तो उसे 9300 से लेकर 34800 रुपये तक के बेसिक पे के साथ 13,500 रुपये का भत्ता दिया जाता है. वहीं अगर को ज्यादा पुराना हो जाता है और उसका प्रमोशन किया जाता है तो इस स्थिति में सैलरी बढ़ जाती है. यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर की इन हैंड सैलरी सभी कटौतियों के बाद 24000 से 26000 रुपये तक है.
वेतनमान 9300 रुपये से 34800 रुपये तक
महंगाई भत्ता 13,500 रुपये
मकान किराया भत्ता 980 रुपये
परिवहन भत्ता 425 रुपये
व्यावसायिक भत्ता 800 रुपये
विशेष व्यक्तिगत भत्ता 1561 रुपये
ग्रॉस सैलरी 25,000 से 28,000 रुपये
कटौती 2000 रुपये
इन हैंड सैलरी 24,000 रुपये से 26,000 रुपये
मिलने वाली सुविधाएं
ड्रेस अलाउंस
एक महीने का अतिरिक्त वेतन
दिवाली बोनस
रिस्क भत्ता
मेडिकल सुविधाएं
लॉन्ड्री भत्ता
यूपी पुलिस एसआई की सबसे अहम ड्यूटी अपने अधिकार क्षेत्र के तहत नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है. यूपी पुलिस एसआई को सभी मामलों को हल करना और न्याय प्रदान करना है और अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लिखित फॉर्मेट में डिटेल शेयर करना है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर