UP Police Answer Key 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा आंसर-की एग्जाम डेट्स के हिसाब से रिलीज की जा रही है. अब अगली तारीखों की आंसर-की बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अपलोड कर दी गई है. इससे पहले 23 अगस्त 2024 को हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 आंसर-की जारी हुई थी. अब उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 24, 25 और 26 अगस्त को हुई परीक्षा की आंसर-की रिलीज की हैं. ऐसे कैंडिडेट्स जो इन तारीखों में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपनी आंसर-की देख सकते हैं. यहां जानिए चेक करने का आसान तरीका...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंसर-की देखने के लिए डायरेक्ट लिंक 
वहीं, बोर्ड ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर आंसर-की देखने के लिए डायरेक्ट लिंक शेयर किया है. इस लिंक ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx के जरिए कैंडिडेट्स आंसर-की चेक कर सकते हैं. बता दें कि करीब 32 लाख उम्मीदवीर ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल हुए थे. 


आंसर-की पर दर्ज कराएं आपत्ति
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आंसर-की 2024 पर ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं. अलग-अलग डेट्स पर हुई परीक्षा की आंसर-की के लिए तारीखें भी अलग-अलग निर्धारित की गई है. कैंडिडेट्स यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आंसर-की 2024 में किसी सवाल के जवाब पर निर्धारित तारीखों में आपत्ति उठा सकते हैं.


यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 23 अगस्त- 11 सितंबर से 15 सितंबर 2024
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 24 अगस्त- 12 सितंबर से 16 सितंबर 2024
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 25 अगस्त- 13 सितंबर से 17 सितंबर 2024
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 30 अगस्त- 14 सितंबर से 18 सितंबर 2024
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 31 अगस्त- 15 सितंबर से 19 सितंबर 2024


कब तक जारी होगा रिजल्ट?
प्रोविजनल आंसर-की पर मिलने वाली आपत्तियों के आधार पर फाइनल आंसर-की तैयार क जाएगी. इसके बाद यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के फाइनल नतीजे जारी किए जाएंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि नतीजे सिंतबर के आखिर तक या अक्टूबर के पहले सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे. कैंडिडेट्स सभी लेटेस्ट अपडेट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करते रहें.


ऐसे डाइनलोड करें आंसर-की 
इन स्टेप्स के जरिए डाउनलोड करें यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आंसर की 2024
सबसे पहले यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए नोटिस में आंसर की लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और आंसर कॉपी नंबर दर्ज करके लॉगिन कर लें.
इतना करते ही यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा आंसर की स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगी.
यूपी पुलिस कांस्टेबल आंसर की 2024 डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल लें.