UPSC CAPF AC Result 2024 : संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने आज सेंट्रल आर्मड पुल‍िस फोर्स (अस‍िस्‍टेंट कमांडेंट) परीक्षा 2024 के पर‍िणाम जारी कर द‍िये हैं. ल‍िख‍ित परीक्षा में बैठने वाले उम्‍मीदवार UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना र‍िजल्‍ट चेक कर सकते हैं. यूपीएससी ने PDF फॉर्मेट में र‍िजल्‍ट जारी क‍िया है. ल‍िख‍ित परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवारों को अब PST, PETs और मेड‍िकल टेस्‍ट में शाम‍िल होना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UPSC टॉपर्स में होती हैं ये 10 खास बातें, आप में हैं क्‍या?


UPSC ने यह परीक्षा 4 अगस्‍त 2024 को आयोज‍ित की थी. आयोग ने जो आध‍िकार‍िक नोट‍िस जारी क‍िया है, उसमें कहा है क‍ि इन उम्‍मीदवारों की उम्‍मीदवारी अब भी प्रोव‍िजनल है और सभी मायनों में उनकी एल‍िज‍िब‍िल‍िटी साब‍ित होने के बाद तय की जाएगी. उम्‍मीदवारों को अपना ओर‍िजनल सर्ट‍िफ‍िकेट द‍िखाना होगा, ज‍िससे उनकी उम्र, शैक्षण‍िक योग्‍यता और कम्‍युन‍िटी आद‍ि का दावा सही साब‍ित क‍िया जा सके. उम्‍मीदवारों को ये पर्सनैल‍िटी टेस्‍ट के दौरान ही द‍िखाना होगा. ’


Antyodaya Diwas 2024: क्‍यों मनाया जाता है अंत्योदय दिवस, क्‍या है इतिहास और महत्व; जानें


आगे क्‍या करना होगा 


ल‍िख‍ित परीक्षा में पास होने वाले सभी उम्‍मीदवारों को अब UPSC वेबसाइट पर जाकर ड‍िटेल्‍ड एप्‍लीकेशन फॉर्म (DAF) भरना होगा. DAF के साथ उम्‍मीदवार के सभी जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स और सर्ट‍िफ‍िकेट भी अपलोड क‍िए जाएंगे.  DAF सबम‍िशन व‍िंडो अभी खुली नहीं है, लेक‍िन जल्‍द ही खुल जाएगी. आपको UPSC वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखनी होगी.  


पढ़ाई के लि‍ए जाना चाहते हैं कनाडा? पहले समझ लें नया परम‍िट रूल


UPSC CAPF AC Result 2024 : कैसे डाउनलोड करें 


यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर ‘What’s New’ सेक्‍शन खोजें.
‘लिखित परिणाम: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसीएस) परीक्षा, 2024’ शीर्षक वाले परिणाम लिंक पर क्लिक करें. 
यूपीएससी सीएपीएफ एसी परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करें. 
पीडीएफ खोलें, ‘केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2024’ के तहत अपना रोल नंबर खोजने के लिए स्क्रॉल करें. 
भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ का प्रिंटआउट लें. 


इस डायरेक्‍ट ल‍िंक पर र‍िजल्‍ट चेक करें