जानिये क्या है सुपर ब्लू मून? कहां और कैसे देख पाएंगे?
सुपरमून एक सामान्य पूर्णचंद्र की तुलना में लगभग 30% अधिक चमकीला और 14% बड़ा हो सकता है. इसको देखकर आप हैरानी से भर जाएंगे. लेकिन स्टूडेंट्स, क्या आपको पता है कि सुपरमून क्या होता है और आप इसे कैसे देख सकते हैं. यहां जानिये
what is super blue moon : 19 अगस्त 2024 को यानी आज एक दुर्लभ खगोलीय घटना देखने को मिलेगी. वो है सुपर ब्लू मून. यह घटना तब होती है जब पूर्णिमा की रात को चांद पृथ्वी के सबसे करीब होता है, जिससे यह सामान्य से अधिक बड़ा और चमकीला दिखाई देता है. इसे ही सुपरमून कहा जाता है. इस शब्द को सबसे पहले खगोलशास्त्री रिचर्ड नोले ने साल 1979 में यूज किया था.
सुपरमून एक सामान्य फुल मून से लगभग 30% अधिक चमकीला और 14% बड़ा हो सकता है. इस साल का सुपर ब्लू मून खास है क्योंकि यह रक्षा बंधन पर आया है, जो भाई-बहनों का त्योहार है. अगर आप इस खगोलीय घटना को देखना चाहते हैं तो देख सकते हैं. यहां जानिये कैसे :
डिग्री से बेहतर हैं ये 10 डिप्लोमा कोर्स, मिलती है जोरदार सैलरी
कैसे देखें :
उत्तरी अमेरिका में, चंद्रमा 18 अगस्त की सुबह से लेकर 21 अगस्त की सुबह तक दिखाई देगा. इस बीच, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में, सबसे अच्छे दृश्य 20 अगस्त की सुबह दिखाई देंगे. यूरोप और अफ्रीका में 19 अगस्त की रात से लेकर 20 अगस्त की सुबह तक इसका सबसे अच्छा नजारा देखने को मिलेगा.
आप इस सुपरमून को अपनी खुली आंखों से देख सकते हैं. अगर आप इसे खुले मैदान में जाकर देखत हैं तो ज्यादा अच्छा व्यू आएगा.