Tree of 40: किसी भी चीज के बारे में जानकारी जितनी ज्यादा होती है वह आपके लिए उतनी ही अच्छी रहती है. आज हम आपको एक नई जानकारी बता रहे हैं जो आपके बहुत काम आ सकती है और आपकी जनरल नॉलेज को बढ़ा सकती है. जनरल नॉलेज जितनी स्ट्रॉन्ग होती है हमारा कॉन्फिडेंस भी उतना ही अप होता है. आज हम आपके इसी कॉन्फिडेंस में और बढ़ोतरी कराने के लिए जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं जो आपके काम के हो सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - बताएं आखिर साल की सबसे लंबी रात किस दिन होती है?
जवाब 1 - पूरे साल की सबसे लंबी रात 22 दिसंबर को होती है.


सवाल 2 - उगते सूरज की भूमि किस देश को कहा जाता है?
जवाब 2 - उगते सूरज की भूमि जापान को कहा जाता है.


सवाल 3 - आखिर वो कौन सा फल है, जिसका बीज उस फल के बाहर होता है?
जवाब 3 - दरअसल, स्ट्रॉबेरी (Strawberry) के बीज उसके बाहर होते हैं.


सवाल 4 - आखिर वो कौन सा फल है, जो कच्चे में मीठा और पकने पर खट्टा या कड़वा लगता है?
जवाब 4 - दरअसल, अनानास ही वो एकमात्र ऐसा फल है, जो  कच्चे में मीठा और पकने पर खट्टा या कड़वा लगता है. 


सवाल 5 - बताएं आखिर वो कौन सा जानवर है, जो अपनी पूरी जिंदगी खड़ा रहता है?
जवाब 5 - दरअसल, जिराफ वो इकलौता ऐसा जानवर है, जो अपनी पूरी जिंदगी खड़ा रहता है.


सवाल 6 - ऐसी भाषा जिसे सीधा या उल्टा बोलने पर एक ही अर्थ निकलता है?
जवाब 6 - मलयालम को सीधा या उल्टा बोलने पर एक ही अर्थ निकलता है.


सवाल 7 - ऐसा क्या है जो इंसान ले सकता है पर कभी वापस नहीं दे सकता?  
जवाब 7 - इंसान जान ले सकता है पर कभी वापस नहीं दे सकता.


सवाल 8 - बताओ उस पेड़ का नाम क्या है जिस पर 40 तरह के फल लगते हैं?
जवाब 8 - इस अनोखे पेड़ को 'ट्री ऑफ 40' नाम दिया गया है, जिसमें चेरी, बेर, सतालू, खुबानी आदि 40 तरह के फल लगते हैं. यह पेड़ जितना खास है उतना ही महंगा भी है. एक ही ट्री ऑफ 40 की कीमत करीब 19 लाख रुपये है.