जानिये कौन हैं आनंद जैन? जिसे कहते हैं धीरूभाई अंबानी का तीसरा बेटा
आनंद जैन को बिजनेस की दुनिया में AJ भी कहा जाता है और धीरूभाई से इनका बेहद गहरा नाता है. इसी वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज में वो बहुत ही अहम रोल अदा करते हैं. जानिये कौन है आनंद जैन, जिसे धीरूभाई अंबानी का तीसरा बेटा कहा जाता है.
ये तो सबको पता है कि धीरूभाई अंबानी के दो बेटे हैं- मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी. लेकिन आनंद जैन को धीरूभाई का तीसरा बेटा माना जाता है, क्योंकि मुंबई के हिल ग्रेंज हाई स्कूल में स्कूल के दिनों से ही उनकी मुकेश अंबानी से गहरी दोस्ती है. दशकों से उनके बीच एक मजबूत रिश्ता है. उन्होंने धीरूभाई अंबानी के अंडर काम भी किया है.
जानिये कौन है अनिल अंबानी की बहू, कितनी हैं पढ़ी लिखीं, जॉब छोड़ चलाती है Dysco
आनंद जैन एक बिजनेस मैन हैं और पिछले 30 साल अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने का उनके पास अनुभव है. उन्हें रियल एस्टेट, फाइनेंस और कैपिटल मार्केट में विशेषज्ञता हासिल है. आनंद जैन एक बिजनेस एग्जीक्यूटिव और जय ग्रुप लिमिटेड के चेयरमैन हैं. उन्हें व्यापारिक हलकों में 'AJ' के नाम से जाना जाता है.
आनंद जैन का जन्म साल 1957 में हुआ था. 2007 में वे भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में 11वें स्थान पर थे. 1985 में उन्होंने जय ग्रुप लिमिटेड की स्थापना की, जो स्टील, प्लास्टिक प्रोसेसिंग और सूत कातने का काम करता है. मार्च 2023 तक कंपनी का कुल राजस्व 600.7 करोड़ रुपये था, जबकि दिसंबर 2023 में शुद्ध बिक्री 106.89 करोड़ रुपये थी.
दुनिया के 10 सबसे ज्यादा कर्ज में डूबे देश, पहला नाम पढ़कर घूम जाएगा दिमाग
रिलायंस के लिए बन गए जरूरी :
साल 1980 के दशक के मध्य में, आनंद जैन को पहली बार रिलायंस में देखा गया, जब उन्होंने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के तत्कालीन सरगना मनु मानेक के नेतृत्व वाले भालू गिरोह को कुचल दिया. जैन ने रिलायंस कैपिटल के वाइस चेयरमैन के रूप में और रिलायंस समूह की कंपनी इंडियन पेट्रो केमिकल्स लिमिटेड (IPCL) में भी काम किया.
साल 2005 में, अनिल अंबानी ने आनंद जैन के साथ अपने मतभेदों का हवाला देते हुए IPCL के वाइस चेयरमैन और डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया. जून 2005 में, यह बताया गया कि अनिल और मुकेश अंबानी के बीच समझौते की घोषणा के बाद जैन IPCL बोर्ड से हट जाएंगे. लेकिन जुलाई 2005 में यह घोषणा की गई कि वे IPCL बोर्ड में बने रहेंगे.
जैन की एक्सपर्टीज ने उन्हें मुकेश अंबानी के रणनीतिक सलाहकार के रूप में रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए एक आवश्यक व्यक्ति बना दिया, खासकर रियल एस्टेट में. ये भी कहा जाता है कि जैन रिलायंस से वेतन नहीं लेते हैं. वह रिलायंस के हर दिन के संचालन में, खासकर इसकी दूरसंचार सहायक कंपनी और रिलायंस इन्फोकॉम में, स्क्रीन के पीछे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
निजाम ने पहनकर जो उतार दी, उसे बेचकर रातों-रात अमीर बना नौकर, हीरे का हार नहीं बल्कि ये थी वो चीज
आनंद जैन की पत्नी सुषमा जैन से दो बच्चे हैं, एक बेटी नेहा और एक बेटा हर्ष. उनके बेटे हर्ष जैन भारतीय फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी ड्रीम 11 के सह-संस्थापक और सीईओ हैं.