Requirement To Become an IPS Officer: भारत में सिविल सर्विसेज ऑफिसर का पद हासिल करने के लिए किसी भी उम्मीदवार को यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करनी होती है. यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास करना कोई बच्चों का खेल नहीं हैं. इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को सालों मेहनत करनी पड़ती है और साथ ही इस परीक्षा के तीनों चरण - प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू को क्रैक भी करना पड़ता है. इसके बाद फाइनल लिस्ट जारी की जाती है, जिसमें उम्मीदवारों को IAS, IPS, IRS और IFS समेत कई अन्य पदों पर नियुक्त किया जाता है. हालांकि, बता दें कि इन सभी पदों में से IPS ऑफिसर के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों की रैंक के अलावा उनकी लंबाई, छाती की चौड़ाई और साथ ही आखों की रोशनी भी देखी जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा बता दें कि आरक्षित और अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी अलग-अलग है. इसके अलाव पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए भी फिजिकल एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में अंतर है. जो उम्मीदवार IPS बनना चाहते हैं, वे नीचे इस पद से जुड़ें फिजिकल एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को देख सकते हैं.


IPS ऑफिसर के पद के लिए चाहिए इतनी Height


पुरुष
- जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
- वहीं आरक्षित वर्ग (एससी/एसटी/ओबीसी व अन्य) के पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए.  


महिला
- IPS ऑफिसर के पद के लिए जनरल कैटेगरी की महिला उम्मीदवार की हाइट 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
- वहीं आरक्षित वर्ग (एससी/एसटी/ओबीसी व अन्य) की महिला उम्मीदवारों की लंबाई 145 सेंटीमीटर होनी चाहिए.   


IPS के पद के लिए होनी चाहिए उम्मीदवार के छाती की इतनी चौड़ाई


- पुरुष उम्मीदवारों के लिए छाती की चौड़ाई (फुला कर) 84 सेंटीमीटर होनी चाहिए.


- वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए छाती की चौड़ाई 79 सेंटीमीटर होनी चाहिए.


IPS ऑफिसर बनने के लिए जानें कितनी होनी चाहिए आंखों की रोशनी


- जिन उम्मीदवारों की आंखें सही हैं, उनके लिए आंखों का विजन 6/6 या 6/9 होना चाहिए. 


- जबकि, जिन उम्मीदवारों की आंखें कमजोर हैं, उन उम्मीदवारों की आंखों का विजन 6/12 या 6/12 होगा चाहिए.


अब आप इतना समझ ही गए होंगे कि आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए केवल रैंक ही नहीं फिजिकल एलिजिबिलिटी भी काफी मायने रखती है. इसलिए यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि वे अपनी फिजिकल फिटनेस का भी ध्यान रखें.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर। आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी।