Uttar Pradesh: 20 करोड़ रुपये की संपत्ति के लिए फराज ने लड़की को अपने प्यार में फंसाया और फिर उसपर प्रोपर्टी को अपने नाम करवाने का दबाव डालने लगा. फराज ने लड़की का धर्म भी परिवर्तन करने की कोशिश की और उसे इस्लाम धर्म की चीजें सीखने पर मजबूर करता रहा.
Trending Photos
Uttar Pradesh Love Jihad: यूपी के गाजियाबाद के थाना कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है. लड़की के घरवालों ने आरोप लगाया है कि फराज ने प्रोपर्टी के चक्कर लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसका धर्म परिवर्तन करने की कोशिश की. लड़की के घरवालों ने बताया कि युवक लड़की पर 20 करोड़ रुपये की संपत्ति को अपने नाम कराने का दबाव बना रहा था. इसलिए लड़की ने इन सब चीजों से परेशान होकर 11 दिसंबर को आग लगाकर खुद की जान ले ली.
लड़की को कराता था मंकी ड्रग्स का नशा
लड़की के घरवालों ने दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले फराज नाम के युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाया है. पीड़ित लड़की के घरवालों ने पुलिस को बताया कि फराज लड़की को काफी वक्त से ब्लैकमेल कर रहा था. इसके साथ-साथ वह लड़की को मंकी ड्रग्स का नशा कराकर उसके साथ यौन संबंध बनाता था. लड़की के मना करने के बावजूद वह उसके साथ गलत काम करता रहा. इसके साथ-साथ वह लाखों रुपये की डिमांड भी करता रहता था.
लड़की ने की खुदकुशी
लड़की के घरवालों ने पुलिस को बताया कि वह लड़की को घर की सारी प्रोपर्ट्री अपने नाम पर करवाने की धमकी देता रहता था, जिसके दबाव में वह काफी वक्त से परेशान थी. इन सभी चीजों से लड़की इतना टूट चुकी थी कि 11 दिसंबर के दिन उसने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली.
लड़की नमाज पढ़ते देख पिता को आया स्ट्रोक
लड़की उस युवक से प्यार करती थी, जिसकी वजह से वह इस्लाम धर्म भी फॉलो कर रही थी, फराज लड़की को इस्लाम धर्म सीखने के लिए मौलवी से ट्यूशन के लिए भी भेजता था. इसके साथ-साथ वह उसे नमाज पढ़ने के लिए भी फोर्स करता था. एक दिन लड़की को नमाज पढ़ते देख उसके पिता को स्ट्रोक भी आया था.
लड़की ने डायरी में लिखी आपबीती
पुलिस को लड़की के कमरे से एक डायरी मिली है, जिसमें ये सारी बाते साफ तौर पर लिखी है. लड़की ने लिखा है कि कैसे वह उसे नमाज पढ़ने और इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए दबाव बनाता था. पुलिस के मुताबिक सुसाइड से पहले लड़की ने फराज को 120 बार कॉल की, जिसका जवाब न मिलने पर लड़की ने फराज के व्हाट्सएप पर एक वॉइस नोट भी छोड़ा, जिसमें आप साफ तौर पर सुन सकते हैं किस तरीके से लड़की रोते हुए अपने आप को धोखा देने और खुदकुशी करने की बात कह रही है.फराज ने लड़की के साथ एक होटल में इंगेजमेंट भी कर लिया था, लेकिन शादी के लिए हमेशा मना करता रहा.
घरवालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इन तमाम घटनाओं के बारे में फराज के घरवालों और रिश्तेदारों को जानकारी थी, और वह लोग भी फराज के इस काम में उसका साथ दे रहे थे. ऐसे में पुलिस ने फराज के घरवालों को भी गिरफ्तार कर लिया है.