महाराष्ट्र के नागपुर में EVM ले जा रही टीम पर हमला, टूटे कार के शीशे, गरमाया सूबे का पारा
Maharashtra Election: बुधवार को स्ट्रोंग रूम में सबमिट कराने जा रही एक टीम पर बड़ा हमला हो गया. बताया जा रहा है कि ईवीएम वाली गाड़ी पर कुछ लोगों ने पथराव किया. पथवार से गाड़ी के शीशों को भारी नुकसान पहुंचा है.
Attack on EVM: महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई है. देर शाम तक वोटिंग हुई और अब 23 नवंबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा लेकिन उससे पहले एक बड़ी खबर यह आ रही है कि महाराष्ट्र में ईवीएम लेकर जा रही एक गाड़ी पर बड़ा हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि यहां पर पत्थरों से ईवीएम ले जा रही गाड़ी पर हमला किया. घटना की कुछ तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही हैं जिनमें देखा जा सता है कि गाड़ी के तमाम शीशे टूटे हुए हैं. घटना नागपुर की बताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना मध्य नागपुर विधानसभा क्षेत्र के किल्ला इलाके के बूथ नंबर 268 की शाम 7 से 7:30 बजे के बीच हुई. किला इलाके के बूथ नंबर 268 से ईवीएम मशीन लेकर टवेरा गाड़ी जब मतदान केंद्र से बाहर निकली तो गाड़ी पर हमला हुआ. बताया जा रहा है कि गाड़ी पर पत्थर और लोहे की रॉड से हमला हुआ था. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची और टवेरा गाड़ी से ईवीएम और सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला.
पुलिस टूटी-फूटी कार को कोतवाली थाने ले गई और कर्मचारियों को EVM समेत सुरक्षित उनके निर्धारित स्थानों पर पहुंचाया गया. इस घटना के बाद बड़ी तादाद में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता कोतवाली थाने के सामने जमा हो गए लेकिन सीनियर पुलिस अधिकारी कोतवाली थाने पहुंचे और सभी कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ दिया. इस बीच आरोप लगाया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईवीएम मशीन ले जा रही गाड़ी में तोड़फोड़ की है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि फॉर्म प्रिंट करने के लिए ईवीएम को कॉपी शॉप में ले जाया गया था, जिससे मशीन के संचालन में अनियमितताओं पर चिंता जताई गई और जैसे ही तनाव बढ़ा, कार्यकर्ताओं ने वाहन पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिससे निवासियों ने पुलिस को सूचित किया.