Ghost Gun क्या अमेरिकी कट्टा है? यूनाइटेड हेल्थकेयर के CEO को इसी से मारा गया
Advertisement
trendingNow12554798

Ghost Gun क्या अमेरिकी कट्टा है? यूनाइटेड हेल्थकेयर के CEO को इसी से मारा गया

US Gun Culture: यह सच है कि अमेरिका का गन कल्चर एक बहुत ही जटिल विषय है. इसका कारण है कि इसमें इतिहास, संस्कृति, राजनीति, और सामाजिक मुद्दे आपस में गहराई से जुड़े हुए हैं. ऊपर से इसको लेकर कानून भी बना हुआ है. लेकिन इसमें बैलेंस बनाना जरूरी है. खासकर ऐसे मामलों के सामने आने के बाद.

Ghost Gun क्या अमेरिकी कट्टा है? यूनाइटेड हेल्थकेयर के CEO को इसी से मारा गया

What is Ghost Gun: अमेरिका में गन कल्चर को लेकर हमेशा से ही सवाल उठते रहते हैं. कई बार तो इसी गन कल्चर से जुड़े मर्डर के तो ऐसे मामले सकते हैं जो बेहद डरावने होते हैं. इसी बीच हाल ही में यूनाइटेड हेल्थकेयर के CEO ब्रायन थॉम्पसन की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए संदिग्ध लुइगी मैंगियोन के पास एक 'घोस्ट गन' मिली है. यह घटना 9 दिसंबर को हुई, जब पुलिस ने लुइगी को गिरफ्तार किया. घोस्ट गन असल में 3डी प्रिंटर की मदद से बनाई जाने वाली एक अनोखी हथियार प्रणाली है, जो पारंपरिक हथियारों के मुकाबले ज्यादा गुप्त और अनट्रेसएबल होती है. इसके बारे में समझना जरूरी है.

असल में घोस्ट गन वे हथियार हैं जो बिना सीरियल नंबर के बनाए जाते हैं, जिससे इन्हें ट्रेस करना बेहद मुश्किल हो जाता है. ये गन 3डी प्रिंटर की मदद से विभिन्न धातु और प्लास्टिक के पुर्जों को जोड़कर बनाई जाती हैं. पहले इन्हें अमेरिका में शौकिया तौर पर हथियार बनाने वाले लोग इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब यह अपराधियों के बीच लोकप्रिय हो गई हैं. शायद इसीलिए उसे अमेरिका का कट्टा कहा जाता है. 

अमेरिका में एक बड़ी समस्या
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में अमेरिकी न्याय विभाग ने 25,785 घोस्ट गन जब्त कीं, जो 2016 की तुलना में 1,300 प्रतिशत ज्यादा थीं. 2017 से 2021 के बीच करीब 38,000 संदिग्ध घोस्ट गन बरामद की गईं. इन हथियारों का बिना ट्रेस किए अपराधों में इस्तेमाल होना अमेरिका में एक बड़ी समस्या बन चुका है.

क्या ये खतरनाक है या कल्चर है.. 
घोस्ट गन की बढ़ती लोकप्रियता के बीच इसे कानूनी रूप से नियंत्रित करने की कोशिशें की गईं. 2022 में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नए नियम लागू किए, जिनके तहत इन गनों पर सीरियल नंबर और खरीदारों के लिए बैकग्राउंड चेक जरूरी किया गया. हालांकि, इस नियम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है, और इस पर अंतिम फैसला आना अभी बाकी है.

गन कल्चर से जुड़ी आजादी ?
घोस्ट गन को लेकर अमेरिका में दो विचारधाराएं हैं. जहां एक ओर समर्थक इसे शौकिया निर्माण और अधिकारों की आजादी से जोड़ते हैं, वहीं दूसरी ओर आलोचक इसे सार्वजनिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा मानते हैं. अमेरिकी संविधान का दूसरा संशोधन नागरिकों को हथियार रखने का अधिकार देता है, लेकिन घोस्ट गन की गुप्त प्रकृति इसे अपराधियों के लिए आदर्श बनाती है.

Trending news