Om Prakash Rajbhar: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अब बिहार की राजनीति का रुख कर लिया है. राजभर ने दावा किया है कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में करीब 156 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके लिए राजभर ने अभी से ग्राउंड तैयार करना शुरू कर दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि यूपी से बाहर निकलकर वो बिहार में अपनी पार्टी का प्रभाव बढ़ाना चाहते हैं. उनका लक्ष्य दलित और पिछड़े वर्ग के वोट बैंक को साधना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असल में राजभर ने कहा, "हमने मन बना लिया है कि बिहार में 156 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. जहां अकेले राजभर समुदाय का वोट 30 से 50 हजार तक है, लेकिन जाति जनगणना में उनकी गिनती ही नहीं हुई है."


एनडीए के लिए मुश्किलें?
ओम प्रकाश राजभर वर्तमान में यूपी में एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन उनका यह फैसला बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. राजभर ने नीतीश कुमार से 25 सीटों की मांग की है. यदि यह मांग पूरी नहीं हुई, तो वे अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.


राजभर का दावा
राजभर का कहना है कि जिन 156 सीटों पर वे चुनाव लड़ने का विचार कर रहे हैं, वहां उनकी बिरादरी का खासा प्रभाव है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे बिहार की राजनीति में कोई नया समीकरण बनाने में सफल होते हैं या नहीं. बीजेपी ने भले ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान किया हो, लेकिन राजभर का यह कदम बिहार में किसको नुकसान पहुंचाएगा, ये देखने वाली बात होगी. जी मीडिया