Haryana Exit Poll Result 2024: फ्री की गारंटी अरविंद केजरीवाल को हरियाणा में ले डूबी? AAP हुई टांय-टांय फिस्स! ये हैं 5 बड़ी वजहें
AAP faces Setback In Haryana Exit Poll 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल में जो दावे किए गए हैं. वह आप पार्टी के लिए सबसे निराशाजनक रहे हैं. पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को भी अंदाजा नहीं रहा होगा कि आम आदमी पार्टी की हालात हरियाणा में इतनी खराब होगी. अपने चुनाव प्रचार में मतदताओं को फ्री की गारंटी देने वाले केजरीवाल की नैय्या हरियाणा में इतनी कैसे डूब गई. आइए जानते हैं.
Haryana Exit Poll Result 2024: हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर शनिवार को वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आए. ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में हैं, तो वहीं बीजेपी की सीटें कम होती दिख रही हैं. सबसे बड़ी चिंता आप पार्टी के लिए है. अरविंद केजरीवाल की जमानत मिलने के बाद और भी यह कयास लगाया जा रहा था कि आप पार्टी हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस को टक्कर देगी और चुनाव में बड़ा उलटफेर करेगी, लेकिन एग्जिट पोल के मुताबिक अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) को हरियाणा में एक भी सीट नहीं मिलने के अनुमान हैं. जबकि अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के मतदाताओं को करनाल में रैली के दौरान संबोधित करते हुए फ्री में बिजली, पानी, घर, इलाल, रोजगार सब देने का वादा भी किया था और गारंटी भी ली थी, लेकिन सीट मिल रही जीरो. तो आइए समझते हैं वह 5 बड़ी वजहें जिनकी वजह से केजरीवाल की नैय्या कैसे हरियाणा में डूब गई.