ADITYA SURJEWALA WINS: कैथल विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला ने जीत का झंडा गाड़ दिया है. आदित्य शुरुआती दौर से जितनी बढ़त लेकर चल रहे थे, लगभग उतने ही वोटों से उन्होंने जीत दर्ज की है. बीजेपी के लीला राम कई राउंड में पीछे रहे. बीएसपी के अनित तंवर तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें मात्र 3428 वोट मिले वो 80316 वोटों से हार गए. जजपा की हालत बसपा से भी खस्ता रही. जजपा के संदीप गढ़ी को केवल 1910 वोट मिले. आम आदमी पार्टी को मात्र 1749 और 514 लोगों ने नोटा का बटन भी दबाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आदित्य सुरजेवाला- कांग्रेस- जीत -  83744 (+ 8124)
लीला राम-  भारतीय जनता- हार  -  75620 ( -8124)


Kaithal Assembly Results Constituency 17 - Kaithal (Haryana) Results: अपनी विधानसभा सीट का सही नतीजा जानने के लिए यहां क्लिक करें


कैथल (Kaithal Vidhan Sabha Chunav Result 2024) विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला और BJP के लीलाराम गुर्जर के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही थी. लेकिन मामला लगभग एकतरफा रहा. 


2019 विधानसभा चुनाव परिणाम
बात करें 2019 के चुनावी नतीजों की तो बीजेपी के लीला राम को यहां 72,664 वोटो से जीत हासिल हुई थी. वहीं, कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला को 71,418 वोटो के साथ हार का सामना करना पड़ा था. 


2014 विधानसभा चुनाव परिणाम
इससे पूर्व 2014 के कैथल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला को 65,524 वोटो के साथ जीत हासिल हुई थी. वहीं आईएनएलडी के कैलाश भगत को सिर्फ 41,849 वोट ही मिले थे.