Kaithal Assembly Election Results 2024: कैथल विधानसभा क्षेत्र हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से एक हाई प्रोफाइल सीट है. ये सीट कुरुक्षेत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के नौ विधानसभा सीटों में से भी एक सीट है. कैथल जिले में कुल 53 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं, जिसमें कैथल से 12, पुंडरी से 18, गुहला से 9 और कलायत से 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन मारेगा बाजी?
कैथल विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला और BJP के लीलाराम गुर्जर के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. इसके अलावा इस सीट पर BSP से अनिल तंवर,  AAP से सतबीर सिंह गोयत, JNJP से संदीप गढ़ी चुनावी मैदान में खड़े हैं.


2019 विधानसभा चुनाव परिणाम
बात करें 2019 के चुनावी नतीजों की तो बीजेपी के लीला राम को यहां 72,664 वोटो से जीत हासिल हुई थी. वहीं, कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला को 71,418 वोटो के साथ हार का सामना करना पड़ा था. 


2014 विधानसभा चुनाव परिणाम
इससे पूर्व 2014 के कैथल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला को 65,524 वोटो के साथ जीत हासिल हुई थी. वहीं आईएनएलडी के कैलाश भगत को सिर्फ 41,849 वोट ही मिले थे.