Alwar Lok Sabha Chunav Result 2024: अलवर राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों में से एक है. यह एक जनरल कैटेगरी की सीट है, जिसमें अलवर जिले की सीटें आती हैं. अलवर लोकसभा क्षेत्र के तहत 8 विधानसभा सीटें हैं-तिजारा, किशनगढ़ बास, मुंडावर, बहरोर, अलवर ग्रामीण (एससी), अलवर शहरी, रामगढ़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ (एसटी). बीजेपी ने इस सीट से भूपेंद्र यादव को टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस ने ललित यादव को उतारा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अलवर लोकसभा सीट पर यादवों मतदाताओं का दबदबा है आजादी के बाद से देखें तो अधिकतर इस सीट पर बीजेपी का ही दबदबा रहा है.. लेकिन पिछले दो आम चुनावों से बीजेपी जीत का परचम लहरा रही है.  साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटें जीती थीं. अलवर सीट पर बीजेपी के महंत बालकनाथ ने कांग्रेस के ज्योति खंडेलवाल को 329971 वोटों से मात दी थी.


अलवर लोकसभा चुनाव रिजल्ट


अलवर लोकसभा सीट की कुछ खास बातें


अलवर लोकसभा सीट पर साक्षरता दर 59.4 फीसदी है. यहां 2011 की जनगणना के मुताबिक 333,890 अनुसूचित जाति (17.8 फीसदी) और अनुसूचित जनजाति के 110,671 (5.9 फीसदी) वोटर्स हैं. वोटर लिस्ट के विश्लेषण से पता चलता है कि इस सीट पर मुस्लिम वोटर्स की तादाद करीब 176,389 है यानी 9.4 प्रतिशत.


2011 की जनगणना के मुताबिक सीट पर ग्रामीण आबादी करीब 1438728 (76.7 फीसदी) और ग्रामीण आबादी 437058 (23.3 फीसदी) है. 2019 के लोकसभा चुनाव  के दौरान इस सीट पर 1875786 वोटर्स थे. वोट प्रतिशत 66.3 फीसदी रहा था. जबकि 2018 के विधानसभा चुनाव में 75.1 फीसदी.


अलवर सीट पर किसका है दबदबा


सीट का जातिगत समीकरण देखें तो यहां सबसे ज्यादा 17.8 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति की है. इसके बाद 13.96 फीसदी जनसंख्या यादवों की है. 11.21 परसेंट आबादी ब्राह्मणों और 8.13 फीसदी जाटों की है. यानी ब्राह्मण, यादव और जाट तीनों मिलकर सीट पर किसी भी उम्मीदवार का खेल बनाने या बिगाड़ने की कुव्वत रखते हैं. वहीं मुस्लिमों की तादाद 9.4 फीसदी है. और एसटी आबादी 5.9 फीसदी.   


अलवर लोकसभा सीट पर जातिगत समीकरण

जाति आबादी (प्रतिशत में)
ब्राह्मण 11.21 फीसदी
बौद्ध 0.12 फीसदी
ईसाई 0.07 फीसदी
गुर्जर 3.87 फीसदी
जैन 0.36 फीसदी
जाट 8.13 फीसदी
माली 5.03 फीसदी
मुस्लिम 9.4 फीसदी
राजपूत 2.3 फीसदी
एससी 17.8 फीसदी
एसटी 5.9 फीसदी
सिख 1.76 फीसदी
वैश्य 6.59 फीसदी
यादव 13.96 फीसदी

अगर बात 2019 के लोकसभा चुनाव की करें तो बीजेपी के बाबा बालकनाथ को 60.6 फीसदी वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के जितेंद्र सिंह को 33.99 फीसदी.बसपा के इमरान खान को 56,649 वोट. साल 2018 के उपचुनावों में करन सिंह यादव को 6,42,416 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी के जसवंत सिंह यादव को 4,45,920. साल 2014 में बीजेपी के महंत चांदनाथ को 6,42,278 और कांग्रेस के जितेंद्र सिंह को 3,58,383 वोट. बसपा के आजाद हुसैन 19,483 वोट ही हासिल कर पाए थे. 


अलवर सीट पर कब क्या रहे नतीजे

वर्ष उम्मीदवार पार्टी
1952 शोभा राम कुमावत  कांग्रेस
1957 शोभा राम कुमावत कांग्रेस
1962 काशीराम गुप्ता निर्दलीय
1967 भोलानाथ मास्टर कांग्रेस
1971 हरिप्रसाद शर्मा कांग्रेस
1977 रामजी लाल यादव जनता पार्टी
1980 राम सिंह यादव कांग्रेस
1984 राम सिंह यादव कांग्रेस
1989 रामजी लाल यादव जनता पार्टी
1991 महेंद्र कुमारी बीजेपी
1996 नवल किशोर शर्मा कांग्रेस
1998  घसी राम यादव कांग्रेस
1999 जसवंत सिंह यादव बीजेपी
2004 करण सिंह यादव कांग्रेस
2009 जितेंद्र सिंह कांग्रेस
2014 महंत चांदनाथ बीजेपी
2018 (उपचुनाव) करण सिंह यादव कांग्रेस
2019 महंत बालकनाथ बीजेपी