BJP Manifesto: `बिजली बिल होगा जीरो, मुफ्त में राशन-गैस, लागू करेंगे UCC`, BJP का घोषणा पत्र जारी
BJP Manifesto For 2024 Election: बीजेपी 10 साल से सत्ता में है और इस बार ज्यादा बहुमत के साथ सरकार में आने का दावा कर रही है. इसीलिए आज जारी हुआ घोषणा पत्र कई लिहाज से अहम है.
BJP Ka Ghoshna Patra: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जीत की हैट्रिक के लिए बीजेपी ने इस बार कई बड़े वादे किए. विकसित भारत के संकल्प और मोदी की गारंटी के जरिए बीजेपी ने अपना विजन रखा. बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी की मौजूदगी में मेनिफेस्टो लॉन्च किया गया. मोदी की गारंटी की झलक बीजेपी के संकल्प पत्र में भी दिखी. 2014 में बीजेपी ने सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया. 2019 में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ बीजेपी आगे बढ़ी. 2024 में बीजेपी का चुनाव प्रचार मोदी की गारंटी के साथ चल रहा है.
BJP के घोषणा पत्र के वादे (BJP Manifesto)
- 2047 तक भारत विकसित देश बनाएंगे.
- 3 करोड़ लखपति दीदी बनाएंगे.
- मुफ्त राशन, पानी और गैस देंगे.
- यूनिफॉर्म सिविल कोड लाएंगे.
- भारत की सभी भाषाओं में उच्च शिक्षा पर जोर होगा.
- कई वंदे भारत ट्रेनें चलाएंगे.
ये भी पढ़ें- ये अहंकार नहीं.. आत्मविश्वास, नितिन गडकरी ने बताया क्या है NDA का '400 प्लान'
- पेट्रोल आयात को कम करेंगे.
- युवाओं को रोजगार पर जोर होगा.
- नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू करेंगे.
- मुफ्त राशन की योजना अगले 5 साल लागू रहेगी.
- EV तकनीक बढ़ाने पर जोर होगा.
- 70 साल के ऊपर के सारे बुजुर्ग आयुष्मान योजना के दायरे में होंगे. उन्हें 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा.
- PM आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर और बनाए जाएंगे.
- पाइप से सस्ती रसोईं गैस घर-घर पहुंचाने के लिए काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- RJD के मेनिफेस्टो में मंडल कमीशन की गूंज, क्या है लालू का मास्टरप्लान
- बिजली बिल जीरो करने और उससे कमाई करने के लिए काम करेंगे.
- मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया जाएगा.
- स्वनिधि योजना का दो तरह से विस्तार होगा. कर्ज की लिमिट 50 हजार से ज्यादा की जाएगी. इसे गांव-गांव तक के रेहड़ी-पटरी वालों के लिए खोला जाएगा.
- दिव्यांगों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी.
- ट्रांसजेंडर भी आयुष्मान योजना के दायरे में लाए जाएंगे.
- सर्वाइकल कैंसर से मुक्ति के लिए अभियान चलाएंगे.
- सब्जी के उत्पादन और स्टोरेज के लिए क्लस्टर बनाए जाएंगे.
- सहकारिता से समृद्धि के रास्ते पर चलेंगे.
- दलहन में आत्मनिर्भरता पर फोकस करेंगे.
- ग्लोबल न्यूट्रिशन हब बनाने पर जोर देंगे.
- किसान सम्मान निधि आगे भी जारी रहेगी.
- एक देश एक चुनाव लागू करेंगे.
- ECO टूरिज्म के नए सेंटर बनेंगे.
सबसे बड़ा एजेंडा है 'विकास'
बीजेपी अपने कोर मुद्दे पहले ही पूरे कर चुकी है जिसमें राम मंदिर का निर्माण और आर्टिकल 370 को हटाना अहम है. ध्यान देने वाली बात है कि संकल्प पत्र जारी करने के लिए बीजेपी ने बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती का दिन चुना, लिहाजा इसके भी कई मायने हैं. 2014 में बीजेपी ने 7 अप्रैल को अपना संकल्प पत्र जारी किया. 2019 में 8 अप्रैल को मेनिफेस्टो रिलीज किया गया और इस बार आज जारी किया गया.
खास बात ये है कि बीजेपी ने देशभर से आए सुझावों को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी घोषणा पत्र के लिए 25 जनवरी 2024 को जनता से सुझाव मांगे थे. बीजेपी के मुताबिक, 15 लाख से ज्यादा सुझाव उन्हें मिले. उनके आधार पर ये घोषणा पत्र बनाया गया है.