Congress Hain Tayyar Hum rally: लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) को लेकर इंडिया गठबंधन का एजेंडा तय होने के साथ-साथ कांग्रेस ने आरएसएस (RSS) के गढ़ नागपुर से 2024 का चुनावी शंखनाद कर दिया है. साफ है कांग्रेस की नजर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में हारी बाजी को पलटने पर है. इसके लिए अभी से ही तैयारी करने की शुरुआत हो चुकी है. आज पार्टी के 139वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने महाराष्ट्र पहुंचकर पार्टी की आक्रामकता का संदेश दे दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पार्टी के स्थापना दिवस पर खड़गे ने कांग्रेस मुख्यालय में झंडा फहराने के बाद कहा- 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, एक ऐसा आंदोलन है जो विविधता से भरपूर इस महान देश को एकजुटता के सूत्र में बांधता है. न्याय, स्वतंत्रता, समानता व संघर्ष हमारी विचारधारा की पहचान है. हम देश के हर एक नागरिक के प्रति समर्पित हैं.' 


'हैं तैयार हम'


कांग्रेस पार्टी आज एक महारैली निकाल रही है. जिसका नाम 'हैं तैयार हम' (Hain Tayyar Hum) रखा गया है. जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को भी नागपुर पहुंचना था. लेकिन सोनिया गांधी आज स्वास्थ्य कारण से नागपुर नहीं जा रही हैं. सोनिया गांधी सुबह स्थापना दिवस के कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुई थीं. सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी आज नागपुर नहीं जाएंगे. नागपुर की रैली में कांग्रेस के सभी सांसदों को बुलाया गया है. नागपुर में कांग्रेस पार्टी की रैली 'हैं तैयार हम' पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury ) का कहना है, 'यह अच्छा आयोजन है और ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए. खासकर मुंबई में होना चाहिए, महाराष्ट्र के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं.'


नागपुर में कांग्रेस पार्टी की रैली 'हैं तैयार हम' पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ' इस रैली का संदेश वही है जो पूरा देश सुनना चाहता है. नागपुर एक ऐतिहासिक जगह है, कांग्रेस की जड़ें नागपुर से ही मजबूत हुईं और विकसित हुईं. महाराष्ट्र और नागपुर की देश की राजनीति में बहुत बड़ी भूमिका है.


कांग्रेस सांसद की प्रतिक्रिया


नागपुर पहुंचे कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा, 'एक संगठन जो नफरत पैदा करता है और फैलाता है वह नागपुर में स्थित है. RSS नामक संगठन का मुख्यालय यहां है. कांग्रेस पार्टी दिखाएगी कि भारत में नफरत खत्म होनी चाहिए और हमें प्यार फैलाना चाहिए. हर भारतीय के प्रति स्नेह का संदेश हमारा है. कांग्रेस घोषणा कर चुकी है कि 14 जनवरी से इंफाल से शुरू होने वाली न्याय यात्रा 2024 में कांग्रेस के पक्ष में बाजी पलट जाएगी. दिल्ली में 'इंडिया' अलायंस जीतेगा.'