Ghaziabad Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने अपनी पहली सूची में यूपी की 51 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए, उनमें अपना नाम दर्ज करवाने से गाजियाबाद चूक गया है. इस सीट पर पिछले 10 साल से जनरल वीके सिंह सांसद हैं. ऐसे में पहली सूची में उनका नाम न आने से इस सीट पर उनकी दावेदारी को लेकर संशय बन गया है. माना जा रहा है कि पार्टी यहां से किसी दूसरे नेता को उतारने की तैयारी कर रही है. अगर ऐसा होता है तो जनरल वीके सिंह को दूसरी शीट पर शिफ्ट किया जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाजियाबाद लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024


गाजियाबाद लोकसभा चुनाव के नतीजे इस बार खास होने जा रहे हैं. बीजेपी ने मौजूदा सांसद और पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह का टिकट काटकर यहां से अतुल गर्ग को उतारा है. वे आरएसएस से जुड़े रहे हैं. 


पहली बार 2009 में बनी नई लोकसभा सीट


दिल्ली से नजदीक होने की वजह से गाजियाबाद यूपी की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक मानी जाती है. इस सीट पर पहली बार वोटिंग 1957 में हुई थी. उस वक्त इसे हापुड़ लोकसभा सीट से जोड़ा गया था. वर्ष 2004 तक यह हापुड़ लोकसभा सीट का हिस्सा रही. इसके बाद परिसीमन आयोग की सिफारिशों पर 2008 में गाजियाबाद को हापुड़ से काटकर नई लोकसभा सीट बनाया गया है. 


राजनाथ सिंह ने हासिल की थी पहली जीत


मौजूदा समय में गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा सीटें शामिल हैं. इनमें लोनी, मुरादनगर, गाजियाबाद और  साहिबाबाद  सीटें गाजियाबाद जिले में आती हैं. जबकि धौलाना असेंबली सीट हापुड जिले में आती है. नई सीट बनने के बाद गाजियाबाद में लोनी असेंबली सीट को जोड़ा गया. वर्ष 2009 में इस सीट पर पहली बार हुए चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने जीत हासिल की थी. 


25 लाख वोटर करेंगे उम्मीदवारों का फैसला


गाजियाबाद लोकसभा सीट में करीब 25 लाख वोटर शामिल हैं. इनमें वैश्य, गुर्जर, ब्राह्मण, राजपूत, दलित और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. इस सीट का लंबा क्षेत्रफल होने की वजह से उसे साध पाना किसी के लिए भी आसान नहीं है. 


गाजियाबाद लोकसभा सीट का चुनावी इतिहास


वर्ष विजेता पार्टी
2019 जनरल वीके सिंह बीजेपी
2014 जनरल वीके सिंह बीजेपी
2009 राजनाथ सिंह बीजेपी

गाजियाबाद  लोकसभा चुनाव 2024


पार्टी उम्मीदवार मिले वोट रिजल्ट
बीजेपी      
कांग्रेस      
बसपा      
अन्य