गाजियाबाद यूपी की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक मानी जाती है. इस सीट पर पहली बार वोटिंग 1957 में हुई थी. उस वक्त इसे हापुड़ लोकसभा सीट से जोड़ा गया था. वर्ष 2004 तक यह हापुड़ लोकसभा सीट का हिस्सा रही. इसके बाद परिसीमन आयोग की सिफारिशों पर 2008 में गाजियाबाद को हापुड़ से काटकर नई लोकसभा सीट बनाया गया है. मौजूदा समय में गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा सीटें शामिल हैं. इनमें लोनी, मुरादनगर, गाजियाबाद और साहिबाबाद सीटें गाजियाबाद जिले में आती हैं. जबकि धौलाना असेंबली सीट हापुड जिले में आती है. नई सीट बनने के बाद गाजियाबाद में लोनी असेंबली सीट को जोड़ा गया. वर्ष 2009 में इस सीट पर पहली बार हुए चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने जीत हासिल की थी. गाजियाबाद लोकसभा सीट में करीब 25 लाख वोटर शामिल हैं. इनमें वैश्य, गुर्जर, ब्राह्मण, राजपूत, दलित और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है.
और पढ़ें