Bengal OBC List: बंगाल की ओबीसी लिस्ट में ममता सरकार ने क्या बदला है? चुनाव से पहले बीजेपी ने गरमाया मुद्दा
OBC Aarakshan West Bengal: अपने देश में आरक्षण काफी संवेदनशील मुद्दा है. अक्सर चुनाव के समय इसको लेकर विवाद खड़े हो जाते हैं. अब बंगाल में भाजपा ने ओबीसी लिस्ट का जिक्र करते हुए एक साल से चर्चा में रहे मुद्दे को गरमाया है. भाजपा मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाती रही है. दरअसल, ममता सरकार ने इस लिस्ट में ज्यादातर मुस्लिम जातियों को शामिल कर लिया है.
Bengal Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पश्चिम बंगाल में TMC के एक नेता ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर जातिसूचक टिप्पणी की तो भाजपा बरस पड़ी. शिकायत चुनाव आयोग तक जा पहुंची. सुवेंदु अधिकारी ने ओबीसी समाज का अपमान बताते हुए राज्य की ओबीसी लिस्ट की भी चर्चा छेड़ दी, जिस पर काफी समय से सवाल उठते रहे हैं. दरअसल, राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने ओबीसी स्टेटस (OBC List in Bengal) को लेकर जो लिस्ट तैयार की है उसमें राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग रेड सिग्नल दे चुका है. अब सुवेंदु ने टीएमसी को घेरा है तो यह समझना महत्वपूर्ण है कि ममता बनर्जी की सरकार में ओबीसी स्टेटस पर कैसा खेला हुआ है?