Lok Sabha Chunav 2024 Live: चुनाव आयोग के बाहर धरना देने पर दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिए TMC नेता

विनय त्रिवेदी Apr 08, 2024, 23:07 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live Updates: लोकसभा के रण में वार पलटवार का सिलसिला आज और भी तेज हो गया है. पहले चरण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी अपनी-अपनी पार्टियों के लिए प्रचार के मैदान में उतरेंगे.

Lok Sabha Chunav Latest Updates Live: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिहाज से आज सियासत का सुपर सोमवार है. बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के उन इलाकों में जाएंगे जिसे कभी नक्सलियों का गढ़ कहा जाता था. जबकि राहुल गांधी मध्य प्रदेश से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. 400 पार का लक्ष्य हासिल करने के लिए पीएम मोदी ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं. अलग-अलग राज्यों में मोदी की रैलियों के जरिए बीजेपी जीत का गारंटी चाहती है. गारंटी वाली बिसात आज पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में बिछाई. यहां आमाबाल गांव में पीएम ने जनसभा की.


चुनाव प्रचार का आगाज


आज से राहुल गांधी भी प्रचार की कमान संभालेंगे. राहुल गांधी की आज मध्य प्रदेश में दो रैलियां हैं. घोषणा पत्र जारी करने के बाद कांग्रेस अपने प्रचार को रफ्तार देने में जुटी है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बाद राहुल पहली बार मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. आज जिन दो सीटों पर राहुल की सभाएं होनी हैं. न्याय पत्र के जरिए सत्ता पाने का रास्ता तलाश रही कांग्रेस के लिए आज से राहुल गांधी प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे.


(लोकसभा चुनाव का हर लेटेस्ट अपडेट यहां जानें)

नवीनतम अद्यतन

  • चुनाव आयोग के बाहर शाहजहां शेख को बचाने की कोशिश- बीजेपी

    बीजेपी ने ने सोमवार को चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के धरने को 'चुनावी हथकंडा' करार दिया और आरोप लगाया कि ममता बनर्जी नीत पार्टी संदेशखालि मामले के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को बचाने का हरसंभव प्रयास कर रही है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पत्रकारों से कहा, ''तृणमूल कांग्रेस के नेता भारत के संविधान और लोकतंत्र की परवाह नहीं करते हैं. अगर किसी ने संविधान, संवैधानिक संस्थाओं और लोकतंत्र का अपमान किया है तो वह तृणमूल कांग्रेस के नेता हैं. वे शाहजहां शेख को बचाने के लिए नौटंकी कर रहे हैं." 

  • Lok Sabha chunav live: यूपी में दूसरे चरण की आठ सीटों पर बचे 91 उम्मीदवार

    उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार को प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी के अंतिम दिन कुल तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया. इसके साथ ही दूसरे चरण के लिए आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 91 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण की आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 28 मार्च 2024 को नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई. पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की गई. द्वितीय चरण के लिए नाम वापसी लेने की अंतिम तिथि यानी आज कुल तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया. इसमें मेरठ सीट से एक प्रत्याशी और अलीगढ़ से दो प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए. 

  • Lok Sabha chunav live: केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर को धमकी भरा पत्र 

    केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शांतनु ठाकुर ने सोमवार को दावा किया कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) ने उन्हें पत्र भेजकर धमकी दी है कि यदि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लागू किया गया, तो वह पूरे देश को जला देगा. बांग्ला में टाइप किये गये इस कथित पत्र में यह भी धमकी दी गयी है कि यदि राष्ट्रीय नागरिक पंजी को लागू करने के बाद मुसलमानों का उत्पीड़न किया गया, तो मतुआ समुदाय के तीर्थस्थल ‘ठाकुरबारी’ को ध्वस्त कर दिया जाएगा. केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग राज्य मंत्री ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह पत्र मिलने से मैं स्तब्ध हूं. मैंने अपने विभाग को इसकी सूचना दे दी है. मैं प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्रालय को भी सूचित करूंगा तथा इस सिलसिले में मामला दर्ज कराऊंगा.’

  • Lok Sabha chunav news live: संविधान को बदलना चाहती है बीजेपी- डोटासरा 

    कांग्रेस के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) '400 पार' का नारा देकर लोगों को बरगलाना चाहती है ताकि वह संविधान में संशोधन कर चुनाव प्रक्रिया और लोकतंत्र को खत्म कर सके. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दी जा रही 'गारंटी' को 'जुमला' करार देते हुए सोमवार को दावा कि‍या क‍ि देश की जनता को केवल कांग्रेस के ‘घोषणापत्र व गारंटियों' पर ही भरोसा है.

  • Lok Sabha chunav live: खराब मौसम के कारण उड़ान नहीं भर पाया राहुल का हेलीकॉप्टर 

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर आज मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में उड़ान नहीं भर पाया. इसके बाद वे वहीं पर रात्रि विश्राम के लिए मजबूर हो गए. राहुल गांधी अपनी पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के लिए मध्य प्रदेश में हैं. उन्होंने सोमवार को मंडला और शहडोल में दो रैलियों को संबोधित किया, जहां 26 अप्रैल को मतदान होगा.

  • Lok Sabha chunav news live: चुनाव वाले दिन 7 मई को गुजरात में पब्लिक हॉलीडे

    गुजरात सरकार ने सात मई को राज्य में 26 लोकसभा सीटों पर मतदान वाले दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में इस दिन लोकसभा की सभी 26 सीट पर मतदान के अलावा विधानसभा की पांच सीट पर उपचुनाव के लिए भी मतदान होगा. उन्होंने बताया कि राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है. 

  • Lok Sabha chunav live: अब चुनाव विकास पर लड़े जाते हैं- भूपेन्द्र पटेल 

    गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने सोमवार को कहा कि पिछले दस वर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रदर्शन ने लोकसभा चुनाव के लिए विकास का एक विमर्श तय किया है, जो पहले जाति और धर्म के आधार पर लड़ा जाता था. पटेल ने बनासकांठा जिले के थराद शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लोग अब चर्चा कर रहे हैं कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कब बनेगा, जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में जाति और धर्म के मुद्दे केंद्र में थे. उन्होंने कहा, "पहले चुनाव जाति और धर्म के आधार पर लड़े जाते थे. नरेन्द्र मोदीजी ने (2014 में) सत्ता में आने के बाद, चुनावों का पूरा स्वरूप ही बदल दिया और आज, चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़े जा रहे हैं."

  • Lok Sabha chunav news live: 2024 का चुनाव स्थिरता बनाम अस्थिरता का है- पीएम मोदी

    महाराष्ट्र के चंद्रपुर में चुनावी भाषण देते हुए पीएम मोदी ने कहा, मोदी ने हालात को बदलने के लिए मेहनत की. जितने लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला, उसमें आपका हक सबसे ज़्यादा है. आज 50 करोड़ से ज़्यादा गरीबों को मुफ्त अनाज मिल रहा है. चंद्रपुर ने राम मंदिर भव्य निर्माण के लिए लकड़ी भेजी. नए संसद भवन के निर्माण में चंद्रपुर की ही लकड़ी लगी हुई है. ये 2024 का चुनाव स्थिरता बनाम अस्थिरता है. 

  • Lok Sabha chunav live: TMC डेलीगेशन को पुलिस ने किया डिटेन

    इलेक्शन कमीशन दफ्तर के बाहर अपनी मांगो को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे टीएमसी डेलीगेशन को पुलिस ने डिटेन किया है. बार बार अपील करने के बाद भी टीएमसी लीडर्स अपनी जिद पर अड़े थे, जिसके बाद पुलिस को यह एक्शन लेना पड़ा. 

  • Lok Sabha chunav live: TMC डेलीगेशन को पुलिस ने किया डिटेन

    इलेक्शन कमीशन दफ्तर के बाहर अपनी मांगो को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे टीएमसी डेलीगेशन को पुलिस ने डिटेन किया है. बार बार अपील करने के बाद भी टीएमसी लीडर्स अपनी जिद पर अड़े थे, जिसके बाद पुलिस को यह एक्शन लेना पड़ा. 

  • Lok Sabha election live: पीडीपी को सबसे ज्यादा निशाना बनाया जा रहा- महबूबा मुफ्ती

    पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को केंद्र सरकार पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 के प्रावधानों को हटाए जाने के बाद से हमारी पार्टी को सबसे ज्यादा निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के नेताओं को पीडीपी छोड़ने के लिए लालच दिया जा रहा है और ब्लैकमेल किया जा रहा है. अनंतनाग-राजौरी सीट से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ रहीं महबूबा यहां पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं. इससे पहले वह बिजबेहरा में स्थित अपने पिता और पीडीपी संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद की कब्र पर गई थीं.

  • Lok Sabha chunav live: कांग्रेस का घोषणापत्र देश को मजबूत बनाना है- फारूक अब्दुल्ला

    नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र का लक्ष्य देश को मजबूत बनाना और उसकी धर्मनिरपेक्ष साख को बरकरार रखना है. कांग्रेस के घोषणापत्र पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि घोषणापत्र देश को तोड़ने के लिए है. मुझे लगता है कि घोषणापत्र देश को मजबूत बनाने और इसे धर्मनिरपेक्ष बनाए रखने के लिए है.’

  • Lok Sabha election live: जम्मू कश्मीर में 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी NC

    जम्मू कश्मीर में NC और कांग्रेस मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. NC नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि श्रीनगर, बारामूला और अनंतनाग सीट पर NC अपने उम्मीदवार उतारेगी. जबकि जम्मू, ऊधमपुर और लद्दाख सीट पर कांग्रेस के कैंडिडेट होंगे.

  • Lok Sabha chunav live: बसपा ने घोसी से बालकृष्ण चौहान को दिया टिकट

    बसपा ने यूपी की घोसी सीट से बालकृष्ण चौहान को टिकट दिया है. पार्टी की ओर से यह ऐलान जोनल को-ऑर्डिनेटर ने किया है. 

  • Lok Sabha Chunav Live: कोविड के महासंकट में भारत बचा- PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया में कोविड का महासंकट आया, लोग कहते थे कि भारत कैसे बचेगा? कांग्रेस के अमीरों की सरकार के समय देश में बीमारी का टीका आने में दशकों लग जाते थे. मैं अपने देश के हर गरीब के साथ खड़ा हूं. मैं गरीबों को मुफ्त वैक्सीन भी दूंगा. मैं गरीबों को मुफ्त राशन भी दूंगा. ऐसे समय में जब दूसरे देशों में कोरोना का एक-एक टीका हजारों रुपये में लग रहा था, मोदी ने आपको मुफ्त टीका लगवाया.

  • Lok Sabha Chunav Live: बीमारू राज्य को 'उत्तम प्रदेश' बनाया- जेपी नड्डा

    बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि रामपुर के हर गांव में बिजली पहुंचाई गई है, ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कें बन रही हैं. आज रामपुर में विकास की नई कहानी लिखी जा रही है. एक समय था, जब हम उत्तर प्रदेश को ​बीमारू राज्य कहते थे, आज वही राज्य 'उत्तम प्रदेश' बन रहा है.

  • Lok Sabha Chunav Live: कांग्रेस की सरकारों ने गरीबों को नजरअंदाज किया

    पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने गरीबों को नजरअंदाज किया. कांग्रेस ने गरीबों की समस्याओं को समझा ही नहीं. जब तक गरीब की हर चिंता दूर नहीं करूंगा मैं चैन से नहीं बैठूंगा. हमारी सरकार ने गरीबों को लिए योजनाएं बनाई और उनको उनका हक दिया. बस्तर से ही मैंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर की शुरुआत की थी.

  • Lok Sabha Chunav Live: जगदलपुर पंहुचे PM मोदी

    पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में रैली स्थल पर पहुंचेंगे और जनता को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की ये रैली उस जगह हो रही है जिसे कभी नक्सल प्रभावित कहा जाता था. पीएम एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील लोगों से करेंगे.

  • Lok Sabha Election Live: राहुल गांधी ने पीएफआई का समर्थन लिया

    केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हमें यह जानकारी मिली है कि राहुल गांधी ने वायनाड में अपना चुनाव लड़ने के लिए आतंकवादी संगठन पीएफआई का समर्थन लिया. उन्होंने अमेठी का अपमान किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेठी का विकास किया और अमेठी की जनता पीएम नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद देगी.

  • AAP Door to Door Campaign: डोर टू डोर कैंपेन करेगी आप

    आज से आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली में डोर टू डोर कैंपेन करेगी. आज ही स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी होगी. केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका पर संदीप पाठक ने कहा बिल्कुल जेल से सरकार चल सकती है और सरकार जेल से चलेगी.

  • Lok Sabha Chunav Live: 'जेल का जवाब- वोट से'

    आम आदमी पार्टी आज लोकसभा कैंपेन 'जेल का जवाब- वोट से' लॉन्च करेगी. अरविंद केजरीवाल की अनुपस्थिति में पहली बार आप कैंपेन लॉन्च करेंगी. जेल से लौटे सांसद संजय सिंह और पार्टी संगठन महामंत्री संदीप पाठक और प्रदेश संयोजक गोपाल राय और मंत्री सौरभ भारद्वाज लॉन्च करेंगे.

  • Lok Sabha Chunav Live: रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी

    सूत्रों के मुताबिक, अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर सहमति बन गई है. लेकिन इसका ऐलान वायनाड चुनाव के बाद होगा. कांग्रेस पार्टी अपने गढ़ रायबरेली और अमेठी के लिए ठोस रणनीति बना रही है. अभी दो जगह से दावेदारी पर वायनाड चुनाव पर असर पड़ सकता है. सूत्रों का दावा है कि रायबरेली से प्रियंका गांधी भी चुनाव लड़ सकती हैं.

  • Lok Sabha Election Live: मेनिका गांधी का वरुण गांधी पर बयान

    मेनिका गांधी हम तो चुनाव के लिए तैयार हैं और हमेशा रहते हैं. बीजेपी के लोग यहां 5 साल से काम कर रहे हैं. वरुण गांधी बहुत अच्छे एमपी थे. जो भी बनेंगे देश के लिए अच्छा ही बनेंगे. क्या मालूम क्या भविष्य होगा जो भी होगा अच्छा ही होगा. मेनका गांधी के बयान के बाद यूपी की राजनीति गर्म होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

  • Lok Sabha Chunav Live: TMC करेगी बीजेपी की शिकायत

    TMC सांसद डोला सेन ने कहा कि पिछले हफ्ते भी चुनाव आयोग के पास गए थे और हमने कहा था कि चूंकि आचार संहिता लागू हो चुकी है तो इस दौरान सभी पार्टियों को एक समान अधिकार मिलना चाहिए. लेकिन CBI-ED-IT का केंद्र सरकार जिस प्रकार से इस्तेमाल कर रही है यह ठीक नहीं है. आज 10 प्रतिनिधियों की एक टीम दिल्ली जा रही है.

  • Lok Sabha Chunav Live: हर जगह मोदी की गारंटी की चर्चा- मनोज तिवारी

    बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आज देश में हर जगह मोदी की गारंटी की चर्चा है. जिन लोगों ने कई सालों तक इस देश को चलाया वो लोग इसलिए परेशान हैं क्योंकि उनकी लूट की कमाई और उनके भ्रष्टाचार के तंत्र पर चोट पहुंची है. देश की जनता ने मोदी जकी गारंटी पर विश्वास कर लिया है.

  • Lok Sabha Election Live: पूर्व डीजीपी बीजेपी में हुए शामिल

    उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विजय कुमार अपनी पत्नी के साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के भी कई नेता आज भाजपा में शामिल हुए हैं. बीजेपी का कुनबा और बढ़ गया है.

  • Lok Sabha Chunav Live: अखिलेश यादव और राहुल गांधी एक मंच पर दिखेंगे

    पश्चिमी यूपी में जल्द ही एक मंच पर अखिलेश यादव और राहुल गांधी नजर आएंगे. पहले चरण के चुनाव में विपक्ष फिलहाल प्रचार से दूर है. भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंकी हुई है. पीएम-सीएम सहित तमाम नेता ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं. ईद के बाद पश्चिमी यूपी में बड़ी रैली की जाएगी. राहुल गांधी, प्रियंका और अखिलेश यादव रैली में शामिल होंगे.

  • Lok Sabha Election Live: होगा पीडीए के नाम अबकी एकजुट मतदान

    सपा नए नारे के साथ मैदान में उतरेगी. 'होगा पीडीए के नाम अबकी एकजुट मतदान' नारा होगा. पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक पर फोकस करेंगे. प्रत्याशियों के प्रचार के लिए संगठन के खास पदाधिकारियों को अखिलेश यादव ने नियुक्त किया. कांग्रेस के कोटे में आई 17 सीटों पर भी प्रभारी तय किए. मुस्लिमों के बीच प्रचार करने का जिम्मा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को दिया. दलितों के वोटों के लिए अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ को लगाया गया. प्रत्याशियों की कानूनी मदद के लिए वकीलों की टीम लगाई गई.

  • Lok Sabha Election Live: पप्पू यादव आज छोड़ सकते हैं कांग्रेस

    लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की नाम वापसी का आज आखिरी दिन है. लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पप्पू यादव नाम नहीं वापस लेने पर अड़े हुए हैं. इस बीच, खबर आ रही है कि पप्पू यादव कांग्रेस छोड़ सकते हैं. पप्पू यादव ने हाल ही में अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में किया था.

  • Lok Sabha Chunav Live: तेजस्वी यादव का निशाना

    तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट किया कि पीएम मोदी ना नौकरी-रोजगार की बात करते हैं? ना छात्र-नौजवान, किसान-मजदूर की करते हैं. ना गांव और गरीब की करते हैं, पीएम मोदी ना शिक्षा और स्वास्थ्य, स्कूल और अस्पताल की बात करते हैं. फिर किस बात का 400 पार?

  • Lok Sabha Election Live: बदायूं में सपा ने बदल दिया प्रत्याशी

    सपा ने यूपी में अपना एक और प्रत्याशी बदल दिया है. सपा ने अब बदायूं से शिवपाल यादव की जगह उनके बेटे आदित्य यादव को कैंडिडेट बना दिया है. आदित्य यादव नवरात्र में कैंडिडेट के तौर पर पर्चा दाखिला करेंगे. माना जा रहा है कि शिवपाल यादव के बार-बार कहने के बाद ही उनका टिकट काटकर आदित्य यादव को दिया गया है.

  • Lok Sabha Chunav Live: चुनाव के ऐलान के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ जाएंगे PM मोदी

    लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद पीएम मोदी पहली बार छत्तीसगढ़ में पहली बार आ रहे हैं. यानी आज मोदी छत्तीसगढ़ में बीजेपी का चुनावी बिगुल बजाएंगे. कल ही यानी रविवार को प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में रोड शो किया था. पहले चरण में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीती जाएं इस पर बीजेपी का पूरी फोकस है. छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं. 2019 में यहां बीजेपी को 9 सीटों पर जीत मिली थी जबकि कांग्रेस के खाते में 2 सीटें आईं थीं.

  • Lok Sabha Election Live: PM मोदी की बस्तर रैली क्यों अहम?

    बस्तर में PM मोदी की रैली इसलिए भी अहम है क्योंकि 2019 में यहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. छत्तीसगढ़ में सियासी लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है. बस्तर में इस बार बीजेपी ने महेश राम कश्यप को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस से कवासी लखमा उम्मीदवार हैं. 2019 में बस्तर सीट से कांग्रेस के दीपक बैज ने जीत हासिल की उन्हें 44% वोट मिले, जबकि 40 % वोट के साथ बीजेपी के बैदूराम कश्यप को हार का सामना करना पड़ा था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link