Lok Sabha Chunav Live: बसपा से इस्तीफा देकर RLD पहुंचे मलूक नागर को बनाया गया राष्ट्रीय महासचिव

विनय त्रिवेदी Apr 12, 2024, 00:05 AM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक ही राज्य में नजर आए. दोनों पक्षों के ये बड़े नेता राजस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे.

Lok Sabha Chunav Latest Updates Live: लोकसभा चुनाव के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं. राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लगातार प्रयास कर रहे हैं. चुरू, जयपुर और अजमेर के बाद आज प्रधानमंत्री मोदी करौली-धौलपुर में चुनाव प्रचार करेंगे. पीएम मोदी के अलावा राहुल गांधी भी आज राजस्थान के दौरे में होंगे. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद उनका यह पहला राजस्थान दौरा है.


राजस्थान में BJP-कांग्रेस की बड़ी रैलियां


पीएम मोदी आज करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर प्रचार करेंगे. ये जाटों का इलाका माना जाता है. तो दूसरी तरफ राहुल गांधी बीकानेर और जोधपुर में रहेंगे. ये मारवाड़ क्षेत्र में आता है. इनमें से जोधपुर को छोड़कर सभी सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान की सभी 25 सीटें जीती थीं. इस बार भी मोदी वही इतिहास दोहराना चाहते हैं.


(लोकसभा चुनाव का हर लेटेस्ट अपडेट यहां जानें)

नवीनतम अद्यतन

  • केजरीवाल की गिरफ्तारी से दिल्ली के लोग 'बेहद गुस्से' में हैं- आतिशी 

    आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के लोगों में ''बहुत गुस्सा'' है और वे लोकसभा चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देंगे. आतिशी ने कालकाजी इलाके में पार्टी के 'जेल का जवाब, वोट से' अभियान में भाग लेते हुए कहा कि लोग समझते हैं कि केजरीवाल को 'झूठे' मामले में गिरफ्तार किया गया है. आतिशी ने यहां अभियान के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की जनता काफी गुस्से में है और चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इसका करारा जवाब देगी. 

  • बीजद ने चुनाव आयोग में दी शिकायत

    बीजू जनता दल (बीजद) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं और उम्मीदवारों पर महिला आशा, आंगनवाड़ी और मिशन शक्ति कार्यकर्ताओं को बदनाम तथा परेशान करने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग में एक शिकायत दर्ज कराई है. पार्टी ने अपनी चिंताओं को रेखांकित करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को एक ज्ञापन सौंपा. 

  • Lok Sabha election live: प्रधानमंत्री मोदी की रैली के मद्देनजर उधमपुर में कड़ी सुरक्षा 

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को उधमपुर में चुनाव प्रचार करेंगे और इसके लिए ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध सहित सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जा रहे हैं. मोदी केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के लिए प्रचार करेंगे. सिंह चुनाव के पहले चरण में जम्मू-कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को उधमपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे और सुरक्षा एजेंसियों ने खतरे की आशंका के मद्देनजर रैली में शामिल होने वाले लोगों और सुरक्षा कर्मियों के लिए परामर्श और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है. 

  • Lok Sabha chunav live: मलूक नागर आरएलडी में बने राष्ट्रीय महासचिव

    बसपा से इस्तीफा देकर आरएलडी में शामिल हुए मलूक नागर को पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. उनके अलावा तारीफ सिंह को भी राष्ट्रीय महासचिव का दर्जा दिया गया है. जबकि महेश आर्य और जगपाल सिंह को सचिव बनाया गया है. 

  • 'सिर्फ मुस्लिम महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा की अधिसूचना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन'

    हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि ईद के त्योहार पर मुस्लिम महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा को अधिसूचित करना आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है. हिमाचल सड़क परिवहन निगम ने छह अप्रैल को एक अधिसूचना जारी कर ईद के मौके पर राज्य के भीतर मुस्लिम महिलाओं को एचआरटीसी की साधारण बसों में मुफ्त यात्रा की अनुमति दी थी. अधिसूचना में कहा गया है कि वैध पहचान प्रमाण प्रस्तुत करने पर सभी मुस्लिम महिलाओं को सूर्योदय से सूर्यास्त तक यह सुविधा प्रदान की जाएगी. यहां पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के दिनों में इस तरह की अधिसूचना आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है और चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए.

  • Lok Sabha election live: 'हिंदी, हिंदुत्व, हिंदुस्तान के प्रभुत्व की तलाश'- शशि थरूर 

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनावों में दक्षिण भारत में मजबूत प्रदर्शन के भाजपा के दावे को उसके “दुष्प्रचार” का परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल उत्तर में साम्प्रदायिकता, धार्मिक और सामाजिक विभाजन जैसे जो विमर्श गढ़ता है, वे वहां लागू नहीं होते. थरूर ने दक्षिण में आक्रामक सियासी रणनीति अपनाने वाली भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक ऐसी पार्टी जो ‘विकास’ पर ध्यान केंद्रित करने का दावा करती है, उसके एजेंडे की उस क्षेत्र में स्वीकार्यता सबसे कम है जो वास्तव में सबसे अधिक ‘विकसित’ क्षेत्र है. 

  • Lok Sabha election live: पहले आलिया जमालिया आकर बम धमाके कर जाते थे- अमित शाह

    नांदेड़ में आयोजित जनसभा में अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष कहते हैं राजस्थान का धरा 370 से क्या लेना देना. पहले आलिया जमालिया आकर बम धमाके करते थे? मोदी जी ने घर में घुसकर आतंकियों को मारा. कांग्रेस ने राम मंदिर का निर्माण वोटबैंक के डर से रोक रखा था. मगर राम लला इस बार अपना बर्थ डे भव्य घर में मनाएंगे. कांग्रेस ने तो मंदिर भी नहीं बनवाया और आमंत्रण भी स्वीकार नहीं किया. 10 साल तक आपने महाराष्ट्र के लिए क्या किया? उनसे हिसाब मांगा जाना चाहिए.'

  • Lok Sabha chunav news live: राहुल गांधी 13 अप्रैल को बस्तर में करेंगे चुनाव प्रचार

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव और कांकेर लोकसभा सीट पर प्रचार के लिए पहुंचेंगी. वहीं कन्हैया कुमार कल मुंगेली में प्रचार करेंगे. राहुल गांधी 13 अप्रैल को बस्तर में चुनाव प्रचार करेंगे. उनके दौरे की व्यवस्था करने के लिए सचिन पायलट कल बस्तर, जगलदपुर और कोंडागांव जाकर इंतजाम देखेंगे. 

  • Lok Sabha chunav live: दो ने मिलकर कांग्रेस को बिल्कुल आधा कर दिया- अमित शाह

    महाराष्ट्र के नांदेड़ में आयोजित रैली में बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस को लगता है की मौसम बिगड़ गया मगर ये मौसम नादेड का खराब हुआ देश का मौसम तो 400 पार है. मोदी जी को जनता तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनाएगी. यहां तीन पार्टी इकट्ठा हुई हैं. एक नकली शिवसेना, एक नकली राष्ट्रवादी और एक आधी बची हुई कांग्रेस. गुजरात में कहते हैं कि तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा. दो ने मिलकर तो कांग्रेस को बिलकुल आधा कर दिया है.' 

  • Lok Sabha election live: लोग कोविड से मर रहे थे और पीएम मोदी बजवा रहे थे थाली- राहुल गांधी

    जोधपुर रैली में पीएम मोदी का मजाक उड़ाते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'कोविड में लोग मर रहे थे लेकिन उन्हें टीवी पर थाली बजाने को कहा. मुद्दों को नहीं दिखाया जाता. पिछले 10 साल में चुने हुए लोगों को पैसा दे दिया. पोर्ट, एयरपोर्ट, डिफेन्स, कोयला, बिजली सब कुछ अडानी को दे दिया गया. संसद में ये बोलने पर मेरी सदस्यता ले गए. सुप्रीम कोर्ट ने मुझे फिर से एमपी बनाया. मेरा घर भी ले लिया. इनको लगता है कि सदस्यता और घर ले लेने से मैं चुप हो जाऊंगा. लेकिन देश में मेरे करोडो घर हैं. करोडो लोगों के दिल में मेरी जगह है.'

  • Lok Sabha chunav live: देश में इस वक्त बेरोजगारी और महंगाई 2 बड़े मुद्दे- राहुल गांधी

    जोधपुर में आयोजित रैली में राहुल गांधी ने कहा, जितना पैसा 24 साल तक चलाने का लगता है. उतना पैसे मोदी जी ने 20 -25 लोगों का कर्जा माफ़ किया है.  मोदी कहते हैं किसानों को ना तो कर्जा माफ़ होगा न ही एमएसपी नहीं मिलेगी. किसान ने आज़ादी के बाद कभी टैक्स नहीं दिया. पहली बार जीएसटी में टैक्स दे रहा है. देश में इस वक्त 2 बड़े मुद्दे हैं, बेरोजगारी और महंगाई. लेकिन मीडिया के लोग महंगाई नहीं बल्कि समंदर के नीचे मोदी को दिखाते हैं.

  • Lok Sabha election live: टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़ी रहती है कांग्रेस- पीएम मोदी

    राजस्थान की करौली रैली में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'जिन्होने राम लाला की प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार तक किया. ये सनातन का अपमान करते हैं. कांग्रेस मौन खड़ी रहती है. कांग्रेस के ऐसे पाप को माफ़ किया जा सकता है क्या? सज़ा मिलने चाहिए या नहीं? इनको ऐसे आप सज़ा देना जिससे आपको संतोष मिले. सेना के शौर्य का सुबूत माँगते हैं. टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ कांग्रेस खड़ी हो जाती है. कांग्रेस अध्यक्ष देश की एकता पर सवालिया निशान खड़े कर देते हैं.'

  • Lok Sabha election live: कांग्रेस का चरित्र ही नहीं इरादे भी खतरनाक- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री करौली में कहा, 'राजस्थान में कश्मीर की बात करते हैं तो कहते हैं राजस्थान से कश्मीर का क्या वास्ता...? कांग्रेस के शाहज़ादे सेना के शौर्य को खून की दलाली कहते हैं. इनकी सोच इतनी संकुचित है की महाराणा प्रताप की धरती से कहते हैं कश्मीर का देश के बाकी हिस्सों से क्या वास्ता. इसी कांग्रेस ने तमिलनाडु के कच्छथीव द्वीप को श्रीलंका को दे दिया. बड़ी बेशर्मी से इसका बचाव करते हैं. एक नेता कहते हैं कि उस द्वीप पर कोई रहता है क्या? इसके लिए देश का खाली हिस्सा जमीन का महज़ एक टुकड़ा है...कांग्रेस का इतिहास मात्र खतरनाक नहीं है बल्कि इरादे भी खतरनाक हैं.'

  • Lok Sabha chunav live: राजस्थान के करौली में पीएम मोदी का संबोधन शुरू, बोले यह चुनाव देश को आगे बढ़ान के लिए

    पीएम मोदी राजस्थान के करौली में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने राम राम से अभिवादन शुरू करते हुए कहा, करौली की धरती भक्ति और शक्ति की धरती है. करौली वो धरा की राज धारण करते हैं. चार जून को क्या परिणाम होगा, करौली की जनता खुद बता रही है. चार जून चार सौ पार, यह चुनाव विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा देने का चुनाव है. बीजेपी ने पिछले दिनों उन समस्यायों का हल निकाले जबकि कांग्रेस इन्हें लटकाती रही. बीजेपी में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला, वहीं कांग्रेस ने सिर्फ नारा दिया  दिया था. करौली के किसानों के खाते में सात करोड़ से ज्यादा राशि खातों में भेजी किसानो के साथ पशुओं का भी मुफ्त टीकाकरण पर भी हजारों रुपए खर्च कर किया. राजस्थान मोटे अनाज पैदा करने ने सबसे आगे है, हमने विश्व को समझाया कि मोटा अनाज सुपर फूड है. पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति ने निमंत्रण दिया सारा खाना वेजिटेरियन था, सुपर फूड मोटा अनाज था.

  • Lok Sabha chunav live: किसानों को मीडिया आतंकवादी कहता है- राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने राजस्थान के अनूपगढ़ में आयोजित रैली में कहा कि मीडिया नौजवानों और किसानों की बात को नहीं दिखाता है. किसानों को मीडिया आतंकवादी कहता है. मीडिया का काम आपको भटकाने का है. आपके मुददे मीडिया में नही आए. मीडिया के मालिकों को करोडो रूपये सरकार देती रहती है. इंडिया की 200 सबसे बडी कम्पनी में पिछडे वर्ग के कितने लोग है, एक नही मिलेगा दलित नही मिलेगा. मोदी ने बडे उधोगपतियों को 16 लाख करोड रूपये माफ किए हैं. ये 25-30 उधोगपति हैं. ये 16 लाख करोड रूपये जो माफ हुआ है, 24 साल तक मनरेगा के किसानों को पैसा दिया जा सकता है. देश के 22 लोगों के पास उतना पैसा है, जितना देश की 70 करोड जनता के पास नहीं है. फिर भी मोदी सीधा कह देते है कि मैं किसानों को एमएसपी नहीं दूंगा. फिर कह देते है किसान तो आतंकवादी है. हिंदुस्तान के इतिहास मे किसान पहली बार टैक्स दे रहा है.

     

  • Rahul Gandhi Anupgarh Rally: राजस्थान में गरजे राहुल

    राहुल गांधी ने आज राजस्थान के अनूपगढ़ में रैली की. अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा, 'मीडिया नौजवानों और किसानों की बात को नहीं दिखाता. किसानों को मीडिया आंतकवादी कहता है. मीडिया का काम आपको भटकाने का है. आपके मुददे मीडिया में नही आये. मीडिया के मालिकों को करोडो रूपये सरकार देती रहती है. इंडिया की 200 सबसे बडी कम्पनी मे पिछडे वर्ग के कितने लोग है आप तलाश करेंगे तो एक भी नही मिलेगा. दलित नही मिलेगा. मोदी ने बडे कारोबारियों के 16 लाख करोड रूपये माफ किए हैं. ये 25-30 बिजनेसमैन जिनका 16 लाख करोड रूपये जो कर्जा माफ हुआ है उससे 24 साल तक मनरेगा के किसानों को पैसा दिया जा सकता है. देश के 22 लोगों के पास उतना पैसा है जितना देश की 70 करोड जनता के पास है. मोदी सीधा कर देते है कि मैं किसानों को एमएसपी नहीं दूगां. फिर कह देते है किसान तो आंतकवादी हैं.  हिंदुस्तान के इतिहास मे किसान पहली बार टैक्स दे रहा है.'

  • rohan gupta joins bjp: कांग्रेस का एक और प्रवक्ता टूटा, रोहन गुप्ता BJP में शामिल

    कांग्रेस के IT cell के पूर्व प्रमुख रोहन गुप्ता बीजेपी में शामिल हुए. रोहन इसके साथ ही कांग्रेस के प्रवक्ता रह चुके हैं. कांग्रेस ने उन्हें गुजरात से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने टिकट लौटा दिया था. इससे पहले कांग्रेस के और बड़े प्रवक्ता रहे गौरव वल्लभ ने भी पार्टी से दूरी बना ली थी और BJP का दामन थामा था.

  • मैनपुरी में डिंपल के खिलाफ BJP के जयवीर, SP के गढ़ में क्या है योगी के मंत्री का कद?

    मैनपुरी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने राजवीर सिंह को उम्मीदवार बनाकर एक नया दांव खेला है. पिछले चुनाव में मैनपुरी सीट से मुलायम सिंह यादव ने जीत हासिल की थी. यहां बीजेपी सपा उम्मीदवार डिंपल यादव को कड़ी टक्कर देने के मूड में है. इस बार डिंपल के लिए लड़ाई आसान नहीं है. यही वजह है कि सूत्रों के हवाले से खबर है कि अब यहां से खुद अखिलेश यादव चुनावी अखाड़े में ताल ठोक सकते हैं. दरअसल मौजूदा समय में जयवीर सिंह मैनपुरी सदर सीट से विधायक हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव में सपा के अभेद्य किले को ढहा दिया. जिसका नतीजा ये हुआ कि पार्टी ने उन्हें योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद दिया. वह उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव में उन्हें उम्मीदवार बनाकर बीजेपी ने बड़ी सियासी चाल चली है क्योंकि राजवीर ठाकुर जाति से आते हैं और इस सीट पर ठाकुर समुदाय की संख्या ठीक-ठाक है. इसके साथ ही साथ ओबीसी वोटर भी अच्छे-खासे हैं. इस चुनाव में बीजेपी का ओबीसी वोटर पर खासा फोकस है.

  • Mainpuri SP Candidate: सपा कैंडिडेट बदल सकती है

    ब्रेकिंग - मैनपुरी सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर मैनपुरी में लोकसभा प्रत्याशी बदल सकती है. समाजवादी पार्टी (SP) सूत्रों के मुताबिक डिंपल यादव को बदलकर अखिलेश खुद लड़ सकते हैं चुनाव. यानी अखिलेश यादव मैनपुरी से लोकसभा चुनाव  लड़ सकते हैं. कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह के बीजेपी प्रत्याशी घोषित होने के बाद सपा में हड़कंप मचा है. ऐसे में जयवीर सिंह के भाजपा प्रत्याशी होने पर सपा बदल सकती हैं प्रत्याशी. अब डिम्पल यादव को कन्नौज से बनाया जा सकता है सपा प्रत्याशी.

  • PM Modi Rishikesh Rally: देवभूमि में मांगा पंच कमल खिलने का वरदान

    मोदी ने ऋषिकेश में कहा, ये वही कांग्रेस है जो गंगा मैया को लेकर उदासीन थी. उत्ताराखंड की पहचान ब्रह्म कमल की धरती है. इस बार यहां पर पूरे शान से पंच कमल खिलने चाहिए. ये पांचों कमल इसलिये भी खिलाने हैं कि हम विकसित भारत के संकल्प को लेकर चले हैं. कांग्रेस विकास और सांस्कृतिक विरासत दोनों की विरोधी है. कांग्रेस ने राम के अस्तिव पर सवाल उठाये हैं. कांग्रेस ने राम मंदिर का विरोध किया. अदालत मे अड़ंगे लगाए. कांग्रेस को घर जाकर राम मंदिर का निमंत्रण दिया. मगर उन्होंने उसका भी बहिष्कार कर दिया. कांग्रेस ने हिंदु धर्म में जो शक्ति है उसे खत्म करने की बात कही है ये बातें आग में घी का काम करेगीं और उन्हें जनता सबक सिखाएगी.'

  • PM Modi Rishikesh Rally: ऋषिकेश में मोदी की रैली

    पीएम मोदी ने ऋषिकेश में कहा, 'जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म की. तीन तलाक खत्म किया. महिला आरक्षण दिया. सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया. कांग्रेस की सरकार होती थी तो वन रैंक वन पैंशन कभी लागू नहीं होता मगर हमने वो कर दिया. जब-जब देश मे कमजोर अस्थिर सरकार रही है तब तब दुश्मनों ने फायदा उठाया है जब भारत मे अस्थिर सरकार थी तो आंतकवाद ने पैर पसारे. आज भारत में मजबूत सरकार है तो तो आंतकवादियों को घर मे घुसकर मारा जाता है. हमने वन रैंक वन पेंशन को अमली जामा पहनाया. जवानों को असमय मौत से बचाने के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट्स का इंतजाम कराया. आज का भारत दुश्मन को घर में घुसकर मारता है. ये आपके वोट की ताकत है. आप अपनी ऊर्जा वोटिंग वाले दिन के लिए बनाए रखिए. बीजेपी उम्मीदवारों को जिताइए ताकि देश की ओर कोई आंख उठाकर देखने की हिम्मत न जुटा सके.

  • Lok Sabha Election Live: असहिष्णुता के सबसे बड़े शिकार PM मोदी- मुख्तार अब्बास नकवी

    बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी इनटॉलरेंस के सबसे बड़े शिकार रहे हैं. उनकी सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया. CAA-NRC पर ये लोग भ्रम और भय पैदा कर रहे हैं. ये किसी धर्म की आस्था पर हमला नहीं करता है. पीएम मोदी के शासनकाल में दंगाइयों को कोई छूट नहीं है. ऐसी कार्रवाई होगी कि रूह कांप जाएगी.

  • Lok Sabha Chunav Live: हमारी सरकार आई तो PM मोदी जेल में होंगे- मीसा भारती

    लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने कहा कि हमारी सरकार आई तो PM मोदी जेल में होंगे. मीसा भारती ने ये भी कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो बीजेपी के कई नेता जेल जाएंगे. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान लालू यादव की बेटी ने ये बात कही. बीजेपी से मीसा भारती खासी नाराज दिखीं.

  • Lok Sabha Chunav Live: जंयत चौधरी ने किया मलूक नागर का स्वागत

    जंयत चौधरी ने मलूक नागर के RLD में शामिल होने पर कहा कि किसानों के बीच इनकी पहुंच रही है. बड़े दिल के साथ आज ये पार्टी में शामिल हो रहे हैं. खुद इन्होंने पहल करके खुद मुझे कहा कि वो लोकदल में शामिल हो रहे हैं. इससे लोकदल और एनडीए को बहुत मजबूती मिलेगी. ये हरी डोरी हमारे इनके रिश्ते की डोरी है. जो मैं इनको बांध रहा हूं.

  • Lok Sabha Election Live: मलूक नागर RLD में शामिल

    सांसद मलूक नागर, जयंत चौधरी की पार्टी RLD में शामिल हो गए हैं. BSP से इस्तीफा देने के बाद मलूक नागर सीधे जयंत चौधरी के दिल्ली वाले घर पर पहुंचे और RLD ज्वाइन कर ली. मलूक नागर का टिकट इस बार BSP ने काट दिया है. इसके बाद मलूक नागर ने पार्टी से इस्तीफा दिया है.

  • Lok Sabha Chunav Live: सांसद मलूक नागर ने BSP से दिया इस्तीफा

    सांसद मलूक नागर ने BSP से इस्तीफा दे दिया है. वह बिजनौर से बसपा के सांसद हैं. मलूक नागर का टिकट इस बार मायावती की पार्टी ने काट दिया है. बसपा ने बिजनौर से इस बार चौधरी बिजेंद्र सिंह को टिकट दिया है. मलूक नागर टिकट ना मिलने से नाराज चल रहे थे और अब इस्तीफा दे दिया.

  • Lok Sabha Chunav Live: एक भी वोट TMC के सिवा किसी को ना जाए- ममता बनर्जी

    ममता बनर्जी ने कहा कि अगर आप NRC, CAA नहीं चाहते हैं तो एक वोट भी टीएमसी छोड़कर दूसरी पार्टी में नहीं जाना चाहिए. गांधी जी और नेताजी के साथ मुस्लिम थे. अभी बाहर से लेकर आए, जिसके साथ हिंदुस्तान का कोई संपर्क नहीं है. अन्नपूर्णा पूजा के नाम पर यह लोग दंगा करना चाहता है, आपको शांत रहना है. एक चॉकलेट बम फटता है तो NIA बुला लेता है.

  • Lok Sabha Election: बीएसपी का स्लोगन बदला

    लोकसभा चुनाव से पहले बसपा ने अपना नारा बदला. मायावती ने चुनावी सभाओं के लिए पार्टी की ओर से जो प्रेस नोट जारी किया है उसमें बहुजन हिताय बहुजन सुखाय स्लोगन का इस्तेमाल किया. पिछले चुनाव तक बसपा के पोस्टरों में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय स्लोगन था. हाल ही में बसपा प्रमुख मायावती ने कांशीराम के समय का चार दशक पुराना नारा वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा दिया था.

  • Lok Sabha Election Live: केसी वेणुगोपाल को जीत का भरोसा

    कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि चूंकि चुनाव प्रचार तेज हो गया है, पूरे भारत में हमारी संभावनाएं बेहतर हो रही हैं. हमें रिपोर्ट मिल रही है कि कांग्रेस और INDIA गठबंधन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अब लोगों को भाजपा के 'जुमले' का एहसास हो रहा है. सरकार से लोग जो उम्मीद कर रहे थे वो पूरी नहीं हुई हैं. कांग्रेस के वादे जनता के बीच अच्छा काम कर रहे हैं और लोग इसे अच्छी भावना से ले रहे हैं.

  • Lok Sabha Chunav Live: अमेठी या रायबरेली से राहुल गांधी लड़ेंगे या नहीं?

    कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमारी गारंटियों और घोषणापत्र में आलोचना करने जैसा कुछ नहीं है. हमने लोगों के मुद्दों की बात की है. वहीं, अमेठी या रायबरेली से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने के सवाल पर वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी ही समय आने पर इसका फैसला करेगी.

  • Lok Sabha Chunav Live: यूपी में AAP बढ़ाएगी सक्रियता

    आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह यूपी में चुनावी माहौल गरमाएंगे. अगले हफ्ते लखनऊ में चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की बैठक होगी. गठबंधन के नेताओं से मुलाकात करके चुनावी मंथन की तैयारी होगी. सांसद संजय सिंह ने जेल से रिहा होने के बाद मोर्चा संभाला है. वे यूपी में फिर से आम आदमी पार्टी की सक्रियता पर जोर देंगे.

  • Lok Sabha Election Live: गोंडा में BJP-SP दोनों के उम्मीदवारों पर मामला दर्ज

    यूपी के गोंडा में आचार संहिता के उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है. बीजेपी सांसद और सपा प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया. बीजेपी सांसद और प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह और सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू हुई. गोंडा सीट पर दोनों प्रत्याशियों पर बिना अनुमति जनसभा करने का आरोप है.

  • Lok Sabha Chunav Live: रायबरेली में पहले आप पहले आप

    चुनावी दंगल में पहले आप पहले आप हो रहा है. यूपी के रायबरेली में अभी बीजेपी और कांग्रेस की ओर से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा गया है. रायबरेली को लेकर उम्मीदवार के नाम में देरी से जनता असमंजस में है. भाजपा-कांग्रेस दोनों की निगाहें एक-दूसरे की ओर हैं. कांग्रेस से गांधी परिवार के नाम की चर्चा है तो वहीं बीजेपी की निगाहें कांग्रेस के फैसले की ओर हैं.

  • Lok Sabha Election Live: मायावती की ताबड़तोड़ रैलियां

    पश्चिमी यूपी में मायावती 10 रैलियां करेंगी. 14 से 23 अप्रैल तक 12 लोकसभा सीटों पर 10 रैलियां होंगी. 14 अप्रैल को मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में जनसभा, 15 अप्रैल को रामपुर और मुरादाबाद, 16 अप्रैल को बिजनौर और नगीना, 21 अप्रैल को मुरादनगर और अमरोहा, 22 अप्रैल को सिकंदराबाद और 23 अप्रैल को मेरठ में रैली मायावती रैली करेंगी. 2019 में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा और नगीना में बीएसपी जीती थी.

  • Lok Sabha Chunav Live: उत्तराखंड में PM मोदी की रैली

    अप्रैल के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दूसरा उत्तराखंड दौरा होगा. पीएम मोदी आज ऋषिकेश में चुनावी सभा करेंगे. इस जनसभा के जरिए वो उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल की हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल और टिहरी लोकसभा सीटों पर प्रभाव डालेंगे. 2019 में राजस्थान की तरह उत्तराखंड की भी सभी 5 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. आज एक रैली करके पीएम मोदी 5 में से 3 सीटों के वोटर्स को साधेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link