Lok Sabha Chunav 2024 Voting: 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग खत्म, पहले चरण में 60.03 प्रतिशत हुआ मतदान
Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. पहले राउंड में तमिलनाडु, यूपी, एमपी और उत्तराखंड समेत 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग की जा रही है. लोकसभा चुनाव के हर लेटेस्ट अपडेट को जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.
Lok Sabha Chunav 2024 Voting Latest News Live: देश में लोकतंत्र का त्योहार आज से शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में पहले चरण की 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है. पहले चरण में 21 राज्यों की सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. आज तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसके साथ राजस्थान की 12 तो यूपी की 8 सीटों पर भी मतदान हो रहा है. मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर जनता वोट डाल रही है. असम, महाराष्ट्र और उत्तराखंड की 5-5 सीटों पर भी मतदान हो रहा है. बिहार की 4 और पश्चिम बंगाल की 3, अरुणाचल प्रदेश की 2, मणिपुर की 2, साथ ही छत्तीसगढ़, त्रिपुरा और जम्मू कश्मीर की 1-1 सीट पर वोटिंग हो रही है. साथ ही दूसरे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी मतदान हो रहा है.
Lok Sabha Chunav 2024: 8 केंद्रीय मंत्रियों की सीटों पर वोटिंग
2019 के चुनावों में इन 102 सीटों पर कांटे की टक्कर थी. इनमें UPA ने 45 तो NDA ने 41 सीटें जीती थीं. इस चरण में 8 केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत भी दांव पर है. नागपुर से नितिन गडकरी, उधमपुर में जितेंद्र सिंह, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल समेत कई बड़े मंत्रियों की सीटों पर वोटिंग होनी है. चुनाव के लिए 18 लाख से ज्यादा मतदान कर्मी और उनके साथ सुरक्षाकर्मी भी तैनात हैं.
(लोकसभा चुनाव का हर लेटेस्ट अपडेट यहां जानें)
नवीनतम अद्यतन
Lok Sabha chunav live: हम तुम्हारे तीर का जवाब मोहब्बत से देंगे- ओवैसी
हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा, 'क्या आप अपना वोट नहीं दोगे. उनके खिलाफ जो हमें मिटाना चाहते हैं. बता दो बीजेपी RSS को, तुम IMAGINERY तीर चलाओ, हम तुम्हारे तीर का जवाब मोहब्बत से देंगे. फ्रस्ट्रेशन में आकर इनको नजर आ गया कि कुछ नहीं हो सकता. बीजेपी सबक हासिल नहीं कर रही है. 6 दिसंबर से क्या उनके लिए काफी नहीं था. क्या तुमको फिर से नुपूर शर्मा चाहिए. तुम मस्जिद के इबादतगाहों के खिलाफ हो.'
- Lok Sabha chunav live: तीर मारने का तरीका हैदराबाद के अमन को खत्म करने के लिए- ओवैसीअसदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'वो तीर मारने का IMAGINERY तरीका हैदराबाद के अमन को खत्म करने के लिए था. वो हैदराबाद में फसाद करने के लिए किया गया. वो हिन्दु मुस्लिम के अमन को खत्म करने के लिए था. मैं उम्मीद करता हूं कि लोग उस वीडियों को देखेंगे और मजलिस के FAVOUR में वोट देंगे. जो लोग हमारे वजूद के खिलाफ हैं, तहजीब के खिलाफ हैं.'
पहले चरण के मतदान में 60.03 प्रतिशत हुई वोटिंग
देश में लोकसभा चुनाव की पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. इस चरण में देश में 60.03 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सिक्किम में लोकसभा के साथ ही असेंबली के भी चुनाव हुए हैं, जिसमें 67.95 प्रतिशत लोगों ने अपने वोट डाले. तमिलनाडु में 72.09 प्रतिशत वोटर्स ने लोकसभा चुनाव में अपने वोट डाले हैं.
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: पश्चिम बंगाल में शाम 5 बजे तक 77.57 फीसदी वोटिंग
विभिन्न राज्यों में शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत सामने आ गया है. अंडमान में 56.87 प्रतिशत, अरुणाचल प्रदेश में 63.92 प्रतिशत और असम में 70.77 फीसदी वोटिंग हुई है. बिहार में 46.32 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 63.41 प्रतिशत, जम्मू कश्मीर में 65.08 प्रतिशत और लक्षद्वीप में 59.02 प्रतिशत वोट डाले गए हैं. मध्य प्रदेश में 63.25 फीसदी, महाराष्ट्र में 54.85 प्रतिशत, मणिपुर में 68.43 प्रतिशत, मेघालय में 69.91 प्रतिशत और मिजोरम में 52.91 प्रतिशत वोट डाले गए.
नागालैंड में 55.97 प्रतिशत, पुडुचेरी में 72.84 फीसदी, राजस्थान में 50.27, सिक्किम में 68.06 प्रतिशत, तमिलनाडु में 62.08 फीसदी, त्रिपुरा में 76.1 प्रतिशत, यूपी में 57.54 फीसदी, उत्तराखंड में 53.56 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 77.57 वोट पड़े हैं.
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: चुनावी ड्यूटी में लगा सीआरपीएफ जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में चुनाव ड्यूटी में लगा एक सीआरपीएफ़ कांस्टेबल शहीद हो गया. जवान की चुनावी ड्यूटी अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र गलगम में थी, जहां UBGL सेल फटने से वे घायल हो गए थे. इस घटना मेंउनके बायें हाथ और पैरों में चोट आई थी. उन्हें शुरू में उसूर में प्राथमिक उपचार देने के बाद जगदलपुर रेफर कर दिया गया था. जगदलपुर से दिल्ली ले जाने के दौरान जवान के शहीद होने की खबर खबर सामने आई.
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: उत्तराखंड में शाम 5 बजे तक वोटिंग का डाटा आया सामने
उत्तराखंड में शाम 5 बजे तक मतदान का डाटा सामने आ गया है. नैनीताल सीट पर 59.36 प्रतिशत, टिहरी में 51.01 प्रतिशत और गढ़वाल सीट पर 48.79 प्रतिशत मतदान हुआ है. अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 44.43 प्रतिशत और हरिद्वार लोकसभा सीट पर 59.01 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: उत्तराखंड में वोटिंग प्रक्रिया हुई संपन्न
उत्तराखंड में मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है. जिन केंद्रों पर शाम 5 बजे तक लोग पहुंच गए थे, अब केवल उन्हें ही वोट डालने की अनुमति दी जा रही है. इसके बाद EVM को सील करके स्ट्रांग रूम में पहुंचा दिया जाएगा.
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: राजस्थान के नागौर कुचेरा कस्बे में दो पक्षों में झड़प के बाद शांति
राजस्थान के नागौर कुचेरा कस्बे में दो पक्षों में झडप के बाद अब शांति छाई हुई है. एडिशनल एसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में आरएसी के जवानों ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला. वहीं फर्जी मतदान की सूचना मिलने पर नारायण बेनीवाल भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर वहां से हटा दिया. इस दौरान डेगाना के पूर्व विधायक रिछपालसिंह मिर्धा व भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुचेरा थानाधिकारी के साथ धक्का मुक्की भी की.
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: वोटिंग का वक्त खत्म, फिर भी नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहा मतदान
नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में वोटिंग का समय ख़त्म हुआ. इसके बावजूद वहां कई मतदान केन्द्रों पर अब भी कतारें लगी हुई हैं. मध्य प्रदेश में बालाघाट जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों- बैहर, लांजी, एवं परसवाड़ा के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक का समय था. इसके बाबजूद मतदान केन्द्रों पर भीड़ की वजह से वोटिंग अब भी जारी है.
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: इन 5 असेंबली इलाकों में वोटिंग का समय खत्म हुआ
बिहार के औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के 5 विधानसभा क्षेत्रों का वोटिंग का समय खत्म हो गया है. इन जगहों पर शाम 4 बजे तक ही वोटिंग की जानी थी. औरंगाबाद जिले के कुटुंबा, रफीगंज और गया जिले के इमामगंज, गुरुआ और टेकारी में वोटिंग की प्रक्रिया समाप्त हो गई है.
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: बंगाल में 3 बजे तक 66.34 प्रतिशत हुआ मतदान
पश्चिम बंगाल की सीटों पर शाम 3 बजे तक हुए मतदान में 66.34 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. वहीं अंडमान में 45.48 प्रतिशत, अरुणाचल प्रदेश में 55.05 प्रतिशत और असम में 60.70 प्रतिशत मतदान हुआ है. बिहार में शाम 3 बजे तक 39.73, छत्तीसगढ़ में 58.14 फीसदी, जम्मू कश्मीर में 57.09, लक्षद्वीप में 43.98 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 53.40 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
महाराष्ट्र की बात करें तो वहां पर 44.12 प्रतिशत, मणिपुर में 63.03 प्रतिशत, मेघालय में 61.95 प्रतिशत, मिजोरम में 49.14 फीसदी, नागालैंड में 51.73 प्रतिशत और पुडुचेरी में 58.86 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. इसी अवधि में राजस्थान में 41.51 प्रतिशत, सिक्किम में 52.72 प्रतिशत, तमिलनाडु में 50.89 प्रतिशत, त्रिपुरा में 68.35 प्रतिशत, यूपी में 47.44 फीसदी, उत्तराखंड में 45.62 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 66.34 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: मुरादाबाद में 3 बजे तक 46.28 % हुआ मतदान
शाम 3 बजे तक पीलीभीत में मतदान प्रतिशत 48.9, मुरादाबाद का 46.28 प्रतिशत और बिजनौर का 45.7 प्रतिशत रहा. नगीना लोकसभा सीट पर कुल मतदान प्रतिशत 48.15 रहा है. अल्मोड़ा में शाम 3 बजे तक 38.43 प्रतिशत, नैनीताल में 49.94 प्रतिशत और टिहरी लोकसभा में 43.61 प्रतिशत मतदान हुआ. गढ़वाल सीट पर 42.12 प्रतिशत, हरिद्वार लोकसभा में 49.62 प्रतिशत और मुजफ्फरनगर में 45.73% वोटिंग हुई.
Lok Sabha Chunav Voting Live: नवादा-औरंगाबाद में कितनी हुई वोटिंग?
बिहार की चार लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. अब तक यहां 31.46 प्रतिशत मतदान हो पाया है. नवादा में 30.40 प्रतिशत, औरंगाबाद में 27.23 फीसदी, जमुई में 33.99 और गया में 34.25 वोटिंग हुई है. मतदाता लगातार पोलिंग बूथ पर दिखाई दे रहे हैं. मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है.
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: यूपी के कैराना-मुरादाबाद में हुआ कितना मतदान?
यूपी में अब तक 36.96 प्रतिशत मतदान हुआ है. मुजफ्फरनगर में 34.51 प्रतिशत, सहारनपुर में 42.32 प्रतिशत, मुरादाबाद में 35.25 प्रतिशत, कैराना में 37.92 प्रतिशत, नगीना में 38.28 प्रतिशत, पीलीभीत में 38.51 प्रतिशत, बिजनौर में 36.08 प्रतिशत और रामपुर में 32.86 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में कितना मतदान?
वहीं, अब तक जम्मू-कश्मीर में 43.11 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 32.36 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 44.43 फीसदी, मणिपुर में 46.92 प्रतिशत, मेघालय में 48.91 प्रतिशत, पुडुचेरी में 44.95 फीसदी, राजस्थान में 33.73 प्रतिशत, मिजोरम में 37.43 फीसदी, नगालैंड में 39.66 प्रतिशत वोटिंग हुई. तमाम राज्यों में वोटिंग की रफ्तार बढ़ी है.
Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: यूपी-बिहार में अब तक कितनी वोटिंग?
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. अब तक त्रिपुरा में 53.04 प्रतिशत और लक्षद्वीप में 29.91 फीसदी वोटिंग हुई है. तमिलनाडु में 39.51 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 36.96 प्रतिशत, उत्तराखंड में 37.33 फीसदी, अंडमान निकोबार में 35.70 प्रतिशत, अरुणाचल प्रदेश 35.75 फीसदी, असम 45.12 प्रतिशत, बिहार 32.41 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 42.57 प्रतिशत मतदान हुआ.
MP Lok Sabha Chunav Voting Live: शादी के जोड़े में दुल्हन ने डाला वोट
मध्य प्रदेश के बालाघाट में मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय धीमर टोला पहुंचकर नवविवाहित दुल्हन ने शादी के जोड़े में वोट डाला.
West Bengal Lok Sabha Election Voting Live: निसिथ प्रमाणिक का TMC पर निशाना
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में बीजेपी उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने वोट डाला. मतदान के बाद निसिथ प्रमाणिक ने कहा कि टीएमसी लोगों को बूथ तक पहुंचने से रोकने की कोशिश कर रही है. टीएमसी की आंखों में हार का डर दिख रहा है. लोग टीएमसी के गुंडों का विरोध करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. लोग हिंसा का जवाब अपने वोट से जरूर देंगे.
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Live: बीजापुर में IED ब्लास्ट
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED धमाका हुआ है. इस घटना में एक CRPF जवान घायल हो गया है. घायल जवान को भैरमगढ़ हॉस्पिटल ले जाया गया. उनका इलाज किया जा रहा है. यह धमाका भैरमगढ़ के Chihka गांव में हुआ है. CRPF जवान इलेक्शन ड्यूटी पर यहां तैनात था. इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
Lok Sabha Election Live: PM मोदी का INDIA गठबंधन पर तंज
प्रधानमंत्री मोदी ने अमरोहा में कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बना, तो सपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों ने प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया. अभी रामनवमी पर प्रभु रामलला का भव्य सूर्य तिलक हुआ है. आज जब पूरा देश राममय है, तब समाजवादी पार्टी के लोग रामभक्ति करने वालों को सार्वजनिक रूप से पाखंडी कहते हैं. ये INDIA गठबंधन वाले सनातन से घृणा करते हैं.
Lok Sabha Election Voting Live: तेजस्वी यादव ने जताया जीत का भरोसा
बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की चारों सीट पर भारी अंतर से हम लोग जीत रहे हैं. हमारे वोटरों में कोई कंफ्यूजन नहीं है. सभी लोग मौजूदा सरकार से गुस्से में हैं. पीएम मोदी ने 2014 में जो कहा वह पूरा नहीं किया. 2019 में जो कहा वह भी नहीं हुआ और 2024 में कुछ और कह रहे हैं. स्थानीय मुद्दे हावी हैं. मजबूती के साथ फर्स्ट फेज की चारों सीटें हम जीत रहे हैं.
Lok Sabha Chunav Voting Live: सुबह 11 बजे तक बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान
सुबह 11 बजे तक त्रिपुरा में 33.28 प्रतिशत और लक्षद्वीप में 16.33 फीसदी वोटिंग हुई है. तमिलनाडु में 23.72 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 25.20 प्रतिशत, उत्तराखंड में 24.83 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 33.56 प्रतिशत, अंडमान निकोबार में 21.82 प्रतिशत, अरुणाचल प्रदेश 21.82 फीसदी, असम 27.22 प्रतिशत, बिहार 20.42 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 28.12 प्रतिशत मतदान हुआ.
Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: सुबह 11 बजे तक कहां कितनी वोटिंग?
सुबह 11 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 22.60 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 19.17 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 30.46 फीसदी, मणिपुर में 27.64 प्रतिशत, मेघालय में 31.65 प्रतिशत, पुडुचेरी में 27.63 फीसदी, राजस्थान में 22.51 प्रतिशत, मिजोरम में 26.23 फीसदी, नगालैंड में 22.50 प्रतिशत वोटिंग हुई. तमाम राज्यों में वोटिंग की रफ्तार तेज है.
Bihar Lok Sabha Chunav Live: बिहार में सुबह 11 बजे तक कितनी वोटिंग
सुबह 11 बजे तक बिहार के औरंगाबाद- 15.04 प्रतिशत, गया- 14.50 फीसदी, नवादा- 17.65 प्रतिशत और जमुई- 19.33 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं, उत्तराखंड में 24.83 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां के अल्मोड़ा में 22.21 प्रतिशत, गढ़वाल में 24.43 फीसदी, नैनीताल में 26.46 प्रतिशत, टिहरी 23.23 फीसदी और हरिद्वार 26.47 प्रतिशत वोटिंग हुई.
UP Lok Sabha Chunav Live: यूपी में तेजी से हो रहा मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. यूपी की 8 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 25 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है. अभी तक सहारनपुर में 23.35 फीसदी, मुरादाबाद में 25.89 फीसदी, कैराना में 26.89 फीसदी, नगीना में 26.89 फीसदी, पीलीभीत में 26.94 फीसदी, बिजनौर में 25.50 फीसदी, रामपुर में 20.71 फीसदी और मुजफ्फरनगर में 22.62 फीसदी मतदान हो चुका है.
Lok Sabha Chunav Voting 2024 Live: सचिन पायलट का BJP पर निशाना
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि हमारे इंडिया अलांयस का जो प्लान है वो बीजेपी-एनडीए से बेहतर है. हम राजस्थान में बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतेंगे. इस बार देश में भी हम बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतेंगे. पिछले 4 महीनों में राजस्थान की सरकार जनता में कोई खास जगह नहीं बना पाई है. किसान नौजवान त्रस्त हैं और जनता बदलाव चाहती है. बीजेपी टकराव वाले जज्बाती मुद्दे उठाती है, जिससे कांग्रेस दूर रहती है.
UP Lok Sabha Chunav Voting Live: सुबह 11 बजे तक कितनी वोटिंग?
लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. मतदान केंद्रों के बाहर लोग लगातार लगे हुए हैं. सुबह 11 बजे तक उत्तर प्रदेश के कैराना में 25.89 प्रतिशत, नगीना में 26.93 फीसदी, बिजनौर में 25.54 प्रतिशत, पीलीभीत में 26.88 प्रतिशत और राजस्थान के चौमूं में 21.81 फीसदी मतदान हुआ.
Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: फडणवीस ने की वोटिंग की अपील
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अपनी पत्नी अमृता फडणवीस के साथ नागपुर में वोट डालने पहुंचे. मतदान के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो चुका है. मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करें. लोकतंत्र के इस त्योहार में अपनी भागीदारी दर्ज कराएं.
Lok Sabha Chunav Voting Live: यूपी में कितना हुआ मतदान?
यूपी के 8 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है. पूरे यूपी की 8 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 12.66 प्रतिशत वोट पड़े. मुजफ्फरनगर- 11.31 प्रतिशत, सहारनपुर- 16.49 प्रतिशत, मुरादाबाद- 10.89 प्रतिशत, कैराना- 12.45 प्रतिशत, नगीना- 13.91, पीलीभीत- 13.36, बिजनौर- 12.37 और रामपुर- 10.66 फीसदी मतदान हुआ.
Lok Sabha Election Voting Live: कद में सबसे छोटी महिला ने डाला वोट
लोकतंत्र के त्योहार का उत्साह लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. महाराष्ट्र के नागपुर में आज वोट डालने दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति भी पहुंचीं. उन्होंने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. ज्योति ने कहा कि सबको वोटिंग के लिए घर से निकलना चाहिए. सभी को मतदान करना चाहिए.
Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: अमरोहा से PM मोदी की अपील
पीएम मोदी ने अमरोहा में कहा कि आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. ये लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव का बहुत बड़ा दिन है. मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि संविधान से मिले इस अधिकार का उपयोग जरूर करें. और विशेषकर मैं अपने युवाओं से आग्रह करूंगा, जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं कि वे ऐसा मौका जाने न दें, वो अवश्य वोट करें.
Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: सुबह 9 बजे तक कहां कितनी वोटिंग?
सुबह 9 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 10.43 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 6.98 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 15 फीसदी, मणिपुर में 10.76 प्रतिशत, मेघालय में 13.71 प्रतिशत, पुडुचेरी में 8.78 फीसदी, राजस्थान में 10.67 प्रतिशत, मिजोरम में 10.84 फीसदी, नगालैंड में 9.66 प्रतिशत वोटिंग हुई. कई राज्यों में वोटिंग की रफ्तार में तेजी देखने को मिल रही है.
Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: त्रिपुरा में वोटिंग की स्पीड सबसे तेज
सुबह 9 बजे तक त्रिपुरा में 15.21 प्रतिशत और लक्षद्वीप में 5.59 फीसदी वोटिंग हुई है. तमिलनाडु में 8.21 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 12.66 प्रतिशत, उत्तराखंड में 10.54 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 15.09 प्रतिशत, अंडमान निकोबार में 8.64 प्रतिशत, अरुणाचल प्रदेश 5.98 फीसदी, असम 11.15 प्रतिशत, बिहार 9.23 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 12.02 प्रतिशत मतदान हुआ.
Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: साउथ सुपरस्टार्स ने किया मतदान
लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग करने में साउथ के एक्टर भी पीछे नहीं हैं. साउथ सुपरस्टार कमल हसन, धनुष और अजीत कुमार ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोटिंग की. धनुष ने चेन्नई में, अजीत कुमार ने Thiruvanmiyur और कमल हसन ने चेन्नई में वोटिंग की.
Lok Sabha Chunav Voting Live: सुबह 9 बजे तक कितना मतदान?
सुबह 9 बजे तक नगीना में 13.9 प्रतिशत, बिजनौर में 9.3 फीसदी, रामपुर में 10.66 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 12.1 प्रतिशत, बस्तर में 12.02 प्रतिशत, बीजापुर में 7.08 प्रतिशत, दंतेवाड़ा में 14.37 प्रतिशत, जगदलपुर में 14.57 प्रतिशत, कोंडागांव में 11.50 प्रतिशत और नारायणपुर में 13.49 प्रतिशत वोटिंग हुई.
Lok Sabha Election Voting Live: बिहार में 9 बजे तक 7.88% वोटिंग
बिहार की चार लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक बिहार की इन चार सीटों पर 7.88 फीसदी वोटिंग हुई है. जमुई में 9.12 प्रतिशत, नवादा में 7.10 फीसदी, गया में 9.30 प्रतिशत और औरंगाबाद में 6.01 फीसदी मतदान हुआ है. वोटिंग के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. लोग सुबह से ही पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं.
Lok Sabha Chunav Voting Live: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में BJP कार्यकर्ताओं पर हमला
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच, आज BJP कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि उनपर TMC वर्कर्स ने हमला किया है. हालांकि, टीएमसी कार्यकर्ताओं ने इससे साफ इनकार कर दिया है.
Lok Sabha Election Voting Live: अर्जुनराम मेघवाल को राजस्थान में जीत का भरोसा
बीकानेर से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने वोट डाल दिया है. ज़ी मीडिया से खास बातचीत में अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि सभी को मतदान करना चाहिए. पीएम मोदी ने भी अपील की है. जनता चुनाव जीता रही है. राजस्थान में 25 सीट जीत रहे हैं. पीएम मोदी ने जो योजनाएं बनाईं उसका असर दिख रहा है. बीकानेर के विकास का रोडमैप भी तैयार है.
Lok Sabha Chunav Voting Live: सपा का कैराना प्रशासन पर आरोप
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि कैराना में जानबूझकर मतदान की रफ्तार को कम किया गया है. सपा ने एक्स पर पोस्ट किया कि कैराना लोकसभा के कैराना नगर इस्लामिया इंटर कॉलेज में धीमी गति से चल रहा मतदान, प्रशासन जबरन मतदान की गति को कर रहा प्रभावित. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.
Lok Sabha Election Chunav Live: लोकतंत्र को बचाने के लिए वोटिंग की अपील- गौरव गोगोई
असम की जोरहाट सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गौरव गोगोई ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हर भारतीय नागरिक को अपने अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए और लोकतंत्र को बचाने के लिए वोट डालना चाहिए. जान लें कि गौरव गोगोई को जोरहाट सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार तपन कुमार गोगोई टक्कर दे रहे हैं.
Lok Sabha Election Voting Live: एसटी हसन का PM मोदी की रैली पर सवाल
समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने कहा कि यह लोकतंत्र का त्योहार है और सबको वोट डालना चाहिए. लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए वोट डालना जरूरी है. इसके अलावा एसटी हसन ने आज पीएम मोदी की रैली पर सवाल उठाए. एसटी हसन ने कहा कि चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए.
Lok Sabha Election Live: राहुल गांधी की मतदाताओं से अपील
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया कि आज पहले चरण का मतदान है. याद रहे, आपका एक-एक वोट भारत के लोकतंत्र और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करने जा रहा है. इसलिए बाहर निकलिए और पिछले 10 साल में देश की आत्मा को दिए गए जख्मों पर अपने ‘वोट का मरहम’ लगाकर लोकतंत्र को मजबूत कीजिए. नफरत को हरा कर खोल दीजिए हर कोने में ‘मोहब्बत की दुकान’.
Lok Sabha Election Voting Live: कमलनाथ को छिंदवाड़ा की जनता पर भरोसा
मतदान करने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा विश्वास है. उन्होंने देखा है कि हमने क्या काम किया है. 44 साल से हम छिंदवाड़ा की जनता के लिए काम कर रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि छिंदवाड़ा के लोग एक बार फिर जिताकर संसद भजेंगे.
Lok Sabha Election Voting 2024 Live: अवलर में EVM में तकनीकी खामी
राजस्थान के अलवर में भी लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई. लेकिन यहां के कांकर गांव में पूर्वी भाग संख्या 8 पर ईवीएम मशीन में तकनीकी खामी आ गई. इसकी वजह से लगभग 20 से 25 मिनट तक वोटिंग रुकी रही. लोग वोट नहीं डाल पाए. हालांकि, अधिकारियों ने तुरंत तकनीकी खामी को दूर किया और मतदान शुरू कराया.
Lok Sabha Chunav Voting 2024 Live: कमलनाथ और नकुलनाथ ने डाला वोट
मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट पर भी आज मतदान हो रहा है. यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार नकुलनाथ हैं. नकुलनाथ और उनके पिता कमलनाथ आज सुबह-सुबह मतदान केंद्र पहुंचे और वोटिंग की. इस सीट पर बीजेपी के विवेक साहू नकुलनाथ को चुनौती दे रहे हैं. 2019 में छिंदवाड़ा ही अकेली सीट थी जो कांग्रेस मध्य प्रदेश में जीत पाई थी.
Lok Sabha Chunav Voting 2024 Live: अमित शाह की वोटर्स से अपील
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया कि आज एक महत्वपूर्ण दिन है, जब देश में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है. आपका एक वोट सिर्फ एक लोकसभा या प्रत्याशी का परिणाम तय करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए है. मेरा आग्रह है कि एक ऐसा मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनें, जिसने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से देश को मुक्त करने के साथ-साथ अपने वादों को पूरा करके दिखाया हो. जिसने विकास को गति देने के साथ सीमाओं को सुरक्षित भी किया हो, हर गरीब तक स्वास्थ्य, घर, बिजली व गैस जैसी सुविधाएं पहुंचाई हों और भारत की संस्कृति व सांस्कृतिक प्रतीकों को संरक्षित किया हो.
Lok Sabha Election Voting Live: जितिन प्रसाद को जनता के आशीर्वाद की उम्मीद
यूपी के पीलीभीत में भी आज वोटिंग हो रही है. पीलीभीत से बीजेपी कैंडिडेट जितिन प्रसाद ने कहा कि आज यहां पर वोटिंग हो रही है. हम 400 सीटें जीतेंगे और पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. पीलीभीत के लोगों को आशीर्वाद मुझे मिल रहा है. पीलीभीत में कमल एक बार फिर खिलेगा.
Lok Sabha Election Voting Live: वोटिंग के दिन नरेंद्र मोदी की अपील
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, 'लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें. लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है.'
Lok Sabha Chunav Voting Live: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने की वोटिंग
लोकतंत्र के त्योहार में हिस्सा लेने के लिए RSS सरसंघचालक मोहन भागवत सुबह-सुबह ही पोलिंग बूथ पर पहुंचे और नागपुर में अपना वोट डाला. इसी सीट से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी चुनाव लड़ रहे हैं. पोलिंग बूथ से निकलने के बाद मोहन भागवत ने इंक लगी अपनी उंगली भी कैमरे की तरफ दिखाई.
Lok Sabha Chunav Voting Live: पहले चरण के लिए मतदान शुरू
लोकसभा इलेक्शन के पहले चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. आज 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. गर्मी होने के बावजूद लोग घरों से निकले हैं और सुबह-सुबह पोलिंग बूथ पर पहुंच गए हैं. वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ के बाहर कतार में लगे हुए हैं. अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
Lok Sabha Chunav Voting Live: पोलिंग बूथ पर कराया गया मॉक पोल
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होनी है. उससे पहले हर पोलिंग बूथ पर सियासी दलों के एजेंट्स के सामने मॉक पोलिंग कराई गई. जिसमें उन्हें वोट करके दिखाया गया कि EVM ठीक से काम कर रही है. ये भी देखा जा रहा है कि वोटिंग के लिए खासा उत्साह है. लोग पोलिंग बूथ के बाहर लाइनों में लग गए हैं.
Lok Sabha Chunav Voting Live: महिलाओं के लिए बने स्पेशल पिंक बूथ
इधर, पश्चिम बंगाल की सीटों पर भी सुरक्षा के सख्त इंतजाम हैं. कूचबिहार और जलपाईगुड़ी सीट में तैयारियों की तस्वीरें आई थीं. राजनीतिक हिंसा के रिकॉर्ड को देखते हुए बाकी राज्यों के मुकाबले पश्चिम बंगाल में ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं. दूसरी तरफ, महिलाओं के लिए स्पेशल बिंक बूथ भी बनाए गए हैं. जिसमें चुनाव अधिकारी से लेकर सुरक्षा अधिकारी तक सिर्फ महिलाएं तैनात हैं. पहले चरण में महिला और पुरुष वोटर्स की संख्या भी लगभग बराबर है.
Lok Sabha Election Voting Live: कश्मीर और मणिपुर में खास इंतजाम
सुरक्षा के लिहाज से ये चरण अहम है. जम्मू कश्मीर में आतंकी खतरे से निपटने के लिए हाई-टेक कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां से पूरी चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखी जा रही है. ऐसा ही कंट्रोल रूम मणिपुर के इंफाल में बनाया गया है. जातीय संघर्ष से जूझ रहे मणिपुर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो, इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है.
Lok Sabha Chunav Voting Live: 35 लाख वोटर पहली बार करेंगे मतदान
चुनाव के लिए वोटिंग मशीनें पोलिंग बूथ तक पहुंच चुकी हैं. अब से कुछ देर बाद अलग-अलग राज्यों में वोटिंग शुरू हो जाएगी. मतदान को लेकर कई तरह की तैयारियां की गई हैं. लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं का हुजूम उमड़ने वाला है. पहले चरण में 16 करोड़ से ज्यादा वोटर्स वोट डालेंगे. इसमें 35 लाख वो लोग हैं, जो पहली बार वोट डाल रहे हैं. इसके लिए 1 लाख 87 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव कराने के लिए 18 लाख से ज्यादा मतदान कर्मी तैनात हैं.