Lok Sabha Chunav: नड्डा बोले- PM मोदी ने बदला राजनीति का कल्चर, कांग्रेस पर लगाया तुष्टीकरण का आरोप
Lok Sabha Chunav Latest News: दूसरे और तीसरे चरण के लिए राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. आज यूपी में बीजेपी के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी ने रैली की जबकि छत्तीसगढ़ में पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह प्रचार करेंगे.
Lok Sabha Chunav Latest Updates: लोकसभा चुनावों में दूसरे दौर के प्रचार को खत्म होने में 72 घंटे का समय और बचा है और तीसरे चरण के लिए भी प्रचार अभियान तेजी से जारी है. सत्तापक्ष बीजेपी कई जिलों में लगातार प्रचार अभियान चला रही है. पीएम मोदी ने आज यूपी के अलीगढ़ में जनसभा की. उनके साथ सभा में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखे गए. शहर के प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी कर दी गई थी.
अलीगढ़ में रैली करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ फतेहपुर सीकरी भी गए, जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए 3 रैलियां करेंगे. वो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में रैली करेंगे. दूसरी तरफ, गृहमंत्री अमित शाह ने कांकेर में रैली की. देर रात वो रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे. वहां, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष किरण सिंह देव ने गृहमंत्री का स्वागत किया.
(चुनाव प्रचार से जुड़ा हर अपडेट यहां जानें)
नवीनतम अद्यतन
Lok Sabha Election 2024: PM मोदी पर ओवैसी का हमला
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक दिन पहले दिए गए भाषण में मुसलमानों की ‘रूढ़िवादी छवि’ (स्टीरियोटाइप) पेश किये जाने को लेकर सोमवार को कड़ी आपत्ति जताई. बिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान हैदराबाद के सांसद ने कहा कि वह राजस्थान में मोदी के भाषण की ‘पोस्टमार्टम’ जांच कराना चाहेंगे. ओवैसी ने पूर्णिया जिले में रैली में कहा, ‘‘मोदी ने कहा कि मुसलमानों के ज्यादा बच्चे हैं. यह झूठ है. समुदाय में प्रजनन दर में गिरावट आई है और आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक यह 2.36 प्रतिशत है. हालांकि, माना जाता है कि हमारे हिंदू भाइयों के बीच प्रजनन दर कम है.’’ ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कि प्रधानमंत्री ने बांसवाड़ा रैली में ‘झूठ बोला’ जैसा कि वह हमेशा करते आए हैं. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री कि टिप्पणियां ‘विभाजनकारी’ थीं. उन्होंने कहा, ‘‘मोदी के तर्क के अनुसार, दक्षिणी राज्य संसद में कम सांसद होने को लेकर आंदोलन शुरू कर सकते हैं, क्योंकि वहां जनसंख्या वृद्धि दर कम है.
Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस पर बरसे नड्डा, लगाया तुष्टीकरण का आरोप
बीजेपी चीफ जे पी नड्डा ने सोमवार को कांग्रेस पर वोट-बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर किसी के विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए देश में राजनीति की संस्कृति को बदल दिया है. छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले के लोरमी, दुर्ग जिले के भिलाई और रायपुर जिले के चंदखुरी में चुनावी रैलियों में नड्डा ने पिछले 10 वर्षों में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि इस दौरान अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ, अनुच्छेद 370 की समाप्ति हुई और तीन तलाक को खत्म कर दिया गया. नड्डा ने कहा, ''आपके एक वोट की ताकत से फर्क पड़ता है. आपने अपना वोट भारतीय जनता पार्टी को दिया और मोदी जी के नेतृत्व में राजनीति की संस्कृति बदल गई है. पहले कौन जाति का है, अगड़ा है या पिछड़ा है, नदी के इस पार का है कि उस पार का है, पहाड़ का है कि मैदान का है, बाहर का है कि अंदर का है यह पूछा जाता था. मोदी जी ने भारत की राजनीति की परिभाषा और कार्य करने का तौर तरीका बदल डाला.''
Lok SAbha Chunav 2024: अखिलेश का पीएम मोदी पर हमला
समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि एक समुदाय विशेष का नाम लेकर उसके बारे में गलत बातें कहना दुनिया भर में फैले उस समुदाय का अपमान है. ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, अखिलेश यादव ने कहा,''एक समुदाय विशेष के बारे में नाम लेकर गलत बात कहना पूरी दुनिया में फैले उस समुदाय का अपमान है. इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक पहचान को बहुत ठेस पहुंची है. यह बेहद आपत्तिजनक बयान है, जिसकी कोई माफ़ी तक नहीं हो सकती.’’ उन्होंने कहा,‘‘ सर्वोच्च पदों पर बैठे भाजपा के लोग चुनावी रैली में अनर्गल बातें कहकर कांग्रेस के लिए जो झूठ फैला रहे हैं, उससे भाजपा का अपना झूठ बाहर आ रहा है. एक तरफ़ वे दावा कर रहे हैं कि 400 सीट जीतने वाले हैं; तो दूसरी तरफ़ वे विपक्ष के जीतने पर क्या होगा, यह कहकर जनता को डरा कर चुनाव में कुछ वोट पाना चाहते हैं.''
Lok Sabha Election: गठबंधन को जमीन पर उतारने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी पहुंचे 'आप' के पास
दिल्ली में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के बीच जमीनी स्तर पर मीटिंग शुरू हो गई है. सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चांदनी चौक से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल ने दिल्ली के खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन से मुलाकात की.
इमरान हुसैन चांदनी चौक लोकसभा के अंतर्गत आने वाली बल्लीमारान विधानसभा से विधायक हैं. दोनों नेताओं का कहना है कि चांदनी चौक लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए आपसी सहयोग पर विस्तृत चर्चा की गई. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच सीटों का गठबंधन है.
इस गठबंधन के तहत आप चार और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने जिन तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं, उनमें चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली शामिल है.
बल्लीमारान के विधायक एवं मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि इंडिया गठबंधन मजबूती से दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. जिस प्रकार से अरविंद केजरीवाल की सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन और बिजली के क्षेत्र में काम किया है, इससे दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है.
इमरान हुसैन ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने भले ही अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया है. लेकिन, अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता के दिलों-दिमाग में बसते हैं. जैसा कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जेपी अग्रवाल तीन बार चांदनी चौक लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और जनसेवक के रूप में उनके द्वारा किए गए कार्यों की लोग आज भी प्रशंसा करते हैं.
Lok Sabha Election 2024 Live: अखिलेश के वंशवाद पर बरसी बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा टिकट बांटने में परिवार को प्राथमिकता देने पर करारा हमला करते हुए कहा कि उनका समाजवाद से कोई लेना-देना नहीं है. वह सिर्फ परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति कर रहे हैं. यह उन पर इस कदर हावी है कि अपने कार्यकर्ताओं को भूल गये हैं. उन्होंने कहा कि परिवारवाद और वंशवाद ही अखिलेश संग इंडी अलायंस का असली मेनिफेस्टो है. कन्नौज में भतीजा तेज प्रताप यादव, मैनपुरी में पत्नी डिंपल यादव, आजमगढ़ में भाई धमेंद्र यादव और चाचा शिवपाल को पहले बदायूं से टिकट दिया, बाद में उनके बेटे आदित्य यादव को टिकट दिया गया. इसकी वजह से कार्यकर्ताओं में काफी निराशा और हताशा है.
Lok Sabha Election 2024: 'बीजेपी 200 सीट भी पार नहीं करेगी'
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चौटाला ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का 'अब की बार 400 पार' महज एक नारा है और दावा किया कि वह लोकसभा चुनाव में 200 सीट का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी. अभय चौटाला ने भाजपा की पूर्व सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जजपा) पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि साढ़े चार साल तक दोनों दलों ने राज्य को "लूटा". उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, "400 पार तो महज नारा है, इस बार वे 200 सीट भी पार नहीं करेंगे. अगर आपको याद हो तो 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने 'अबकी बार 75 पार' का नारा दिया था (90 में से 75 सीट जीतने का दावा किया था), लेकिन उसे सिर्फ 40 सीट ही मिलीं." इस अवसर पर पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख रामपाल माजरा ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के तीन और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.
Lok Sabha Election 2024 Live: उत्तराखंड में कितनी हुई वोटिंग
उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीट पर पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को हुए मतदान में कुल 57.24 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सोमवार को यहां प्रेस वार्ता में बताया कि अंतिम रूप से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 57.24 प्रतिशत मतदान हुआ. यह आंकड़े इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से कराए गए मतदान का है और डाक मतपत्र से हुए मतदान के आंकड़े शामिल नहीं हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सर्वाधिक मतदान हरिद्वार लोकसभा सीट पर 63.53 प्रतिशत रहा जबकि नैनीताल-उधमसिंह नगर निर्वाचन क्षेत्र में 62.47 प्रतिशत, टिहरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 53.76 प्रतिशत, पौड़ी गढ़वाल निर्वाचन क्षेत्र में 52.42 प्रतिशत और अल्मोड़ा निर्वाचन क्षेत्र में 48.82 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रदेश की पांच लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीयों समेत 55 प्रत्याशी मैदान में हैं.परिणाम चार जून को सामने आएंगे.
Lok Sabha Election 2024 LIVE : सिंघवी बोले-चुनाव आयोग करे कार्रवाई
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की चुनाव आयोग से मुलाकात पर पार्टी नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "17 शिकायतों में से, मैंने केवल 3-4 पर विस्तार से चर्चा की है... सबसे महत्वपूर्ण पहला है- मैं पीएम मोदी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि उन्होंने जो बयान दिया वो नहीं देना चाहिए था और चुनाव आयोग को उन पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. वो बयान उनके आधिकारिक हैंडल पर है. उन्होंने कल-परसों राजस्थान में कहा था. मैं इसे भद्दा मनाता हूं. उन्होंने एक समुदाय का नाम लिया है, धर्म के बारे में स्पष्ट रूप से बात की है...उन्होंने स्पष्ट रूप से धारा 123 का उल्लंघन किया है..."
Lok Sabha Election 2024 Live: रविशंकर का कांग्रेस पर हमला
कांग्रेस के घोषणापत्र पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "वे अपने घोषणापत्र में लगभग 16-17 बार अल्पसंख्यकों के बारे में बात कर रहे हैं. मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है. आंध्र प्रदेश में, उन्होंने मुसलमानों को अधिक आरक्षण देने के लिए एससी और एसटी के लिए आरक्षण कम कर दिया. HC ने धर्म के आधार पर उस फैसले को दो बार रद्द किया... कांग्रेस और INDI गठबंधन वोट पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं...राहुल गांधी की सोच माओवादी है, क्या वह नेशनल हेराल्ड घोटाले में जमा की गई अपनी संपत्ति की जांच कराएंगे.
Lok Sabha Election Live: अरुणाचल में 8 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान बुधवार को
चुनाव आयोग ने अरुणाचल प्रदेश के चार जिलों के आठ मतदान केंद्रों पर हुए लोकसभा चुनाव को 'अमान्य' घोषित कर दिया है और बुधवार को इन केंद्रों पर नए सिरे से मतदान कराने की घोषणा की है.
चुनाव अधिकारियों ने कहा कि 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान में लोकसभा और विधानसभा के लिए एक साथ मतदान के दौरान इन आठ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) क्षतिग्रस्त हो गई थी और हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं.
अरुणाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार सैन ने एक आदेश में कहा कि ताजा मतदान सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक होगा.
19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के दौरान, 8.92 लाख मतदाताओं में से 76.44 प्रतिशत से अधिक ने दो लोकसभा क्षेत्रों और 60 विधानसभा सीटों में से 50 पर एक साथ विधानसभा और संसदीय चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.Lok Sabha Election 2024 Live: 'सज्जाद लोन को समर्थन देगी अपनी पार्टी'
जम्मू कश्मीर में अपनी पार्टी ने सोमवार को पीपुल्स कांफ्रेंस प्रमुख सज्जाद लोन को अपना समर्थन देने का ऐलान किया जो उत्तरी कश्मीर के बारामूला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं . अपनी पार्टी प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने एक संवाददाता सम्मेलन में लोन का समर्थन करने की घोषणा की . इससे कुछ ही दिन पहले लोन ने बारामूला निर्वाचन क्षेत्र में नेशनल कॉन्फ्रेंस विरोधी वोटों को मजबूत करने के लिए उनसे मदद मांगी थी. लोन नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं . बुखारी ने कहा, ‘‘हमने दो निर्वाचन क्षेत्रों - श्रीनगर और अनंतनाग-राजौरी से उम्मीदवार खड़े किए हैं. हमने उत्तरी कश्मीर से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम वहां लोन के नेतृत्व वाली पीपुल्स कॉन्फ्रेंस को समर्थन देंगे.’’ लोन ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस विरोधी वोटों को एकजुट करने के लिए अपनी पार्टी से समर्थन मांगा था और दावा किया कि वोटों के बिखराव से नेकां को फायदा होता है.
Lok Sabha Election 2024 Live: बुधवार को भोपाल में पीएम मोदी का रोड शो
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार शाम को भाजपा के गढ़ भोपाल लोकसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे. यह मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी का दूसरा रोड शो और पिछले 18 दिनों में राज्य का पांचवां दौरा होगा. प्रधानमंत्री ने सात अप्रैल को मध्य प्रदेश में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत जबलपुर निर्वाचन क्षेत्र में एक रोड शो के साथ की थी. जबलपुर भाजपा का एक और गढ़ है, जिसे वह 1996 से जीत रही है. भोपाल लोकसभा सीट पर भाजपा के आलोक शर्मा का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार अरुण श्रीवास्तव से है. भोपाल में सात मई को मतदान होगा. प्रदेश भाजपा के मीडिया सेल के प्रमुख आशीष अग्रवाल ने बताया, ''PM मोदी 24 अप्रैल की शाम को शहर में रोड शो का नेतृत्व करेंगे.'' रोड शो पुरानी विधानसभा से न्यू मार्केट इलाके तक 1.5 किलोमीटर की दूरी तय करेगा.
Lok Sabha Election live: 'पीएम मोदी ने बढ़ाया कश्मीरियों का दर्द'
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करके "दर्द" बढ़ाने का काम किया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह टिप्पणी भाजपा के निचले स्तर को दर्शाती है कि कांग्रेस लोगों की मेहनत की कमाई और कीमती सामान "घुसपैठियों" तथा उन लोगों को देने की योजना बना रही है "जिनके पास अधिक बच्चे हैं". राजस्थान के बांसवाड़ा में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने दावा किया, ‘‘कांग्रेस का घोषणापत्र कहता है कि वे माताओं और बहनों के सोने-चांदी का भी हिसाब लेंगे, और फिर उस संपत्ति को वितरित करेंगे.
Lok Sabha Election 2024 Live: 'सिर्फ आलोचना करते हैं पीएम मोदी'
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता शरद पवार ने सोमवार को दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्रियों ने एक नया भारत बनाने के लिए काम किया लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवल दूसरों की आलोचना करते हैं और यह नहीं बताते हैं कि उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्ष में लोगों के लिए क्या किया. अमरावती में महा विकास आघाडी के उम्मीदवार के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि देश के प्रति पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के योगदान पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है. उन्होंने दावा किया कि कुछ भाजपा नेताओं ने संविधान बदलने के बारे में सार्वजनिक तौर पर बात रखी है. उन्होंने लोगों से भारत में तानाशाही न आने देने की अपील की. अमरावती लोकसभा क्षेत्र में दिलचस्प चुनावी मुकाबला देखा जा रहा है जहां कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निवर्तमान सांसद नवनीत राणा को प्रत्याशी बनाया है. राणा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर 2019 का चुनाव लड़ा था और सांसद निर्वाचित हुई थीं.
Lok Sabha Election live: कांग्रेस ने किया 28 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 28 और उम्मीदवारों की घोषणा की तथा पहले घोषित 10 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों को बदल दिया. पार्टी ने श्रीकाकुलम, विशाखापत्तनम उत्तर, विजयवाड़ा पूर्व, ओंगोल, कडप्पा, श्रीशैलम, हिंदूपुर सहित अन्य सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एल रामा राव विशाखापत्तनम उत्तर, एस पद्मश्री (विजयवाड़ा पूर्व), टी कल्याल असज़ल अली खान (कडप्पा) और आर असवर्धा नारायण (धर्मावरम) से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने 10 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों को बदल दिया है. ए कृष्णा राव श्रीकाकुलम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. डी श्रीनिवास (गजपतिनगरम), एम सुशील राजा (ताडिकोंडा - एससी), टी नागलक्ष्मी (ओंगोल), डी सुब्बा रेड्डी (कनिगिरी), एन किरण कुमार रेड्डी (कोवूर), पी वी श्रीकांत रेड्डी (सर्वपल्ली), यू रामकृष्ण राव (गुदुर - एससी), चंदनामुडी शिवा (सुल्लुरपेटा - एससी) और मोहम्मद हुसैन इनायतुल्ला (हिंदूपुर) से उम्मीदवार होंगे.
कांग्रेस अब तक 154 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. कांग्रेस ने आठ-आठ सीटें अपनी सहयोगियों माकपा और भाकपा के लिए छोड़ी हैं. ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से अब पांच और सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जानी बाकी है. आंध्र प्रदेश की 175 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 13 मई को होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.Lok Sabha Election 2024: गुजरात में निर्विरोध जीता बीजेपी उम्मीदवार
कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने और अन्य सभी प्रत्याशियों के अपने नामांकन वापस लेने के बाद गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. इससे पहले भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी.आर.पाटिल ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सूरत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पहला कमल भेंट किया है. मैं सूरत लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई देता हूं.’’ नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन आठ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिनमें बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्यारेलाल भारती और अधिकतर निर्दलीय शामिल हैं. रविवार को निर्वाचन अधिकारी ने सूरत सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुम्भाणी का नामांकन प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में प्रथम दृष्टया विसंगति होने के बाद रद्द कर दिया था. कुम्भाणी का नामांकन रद्द होने के बाद पार्टी के वैकल्पिक उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने वाले सुरेश पडसाला का नामांकन पत्र भी रद्द कर दिया था.
PM Modi Aligarh Rally: विपक्षी दलों पर पीएम मोदी का हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन की नजर अब आपकी कमाई पर है, आपकी संपत्ति पर है.
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपकी मेहनत की कमाई, आपकी संपत्ति पर कांग्रेस अपना पंजा मारना चाहती है. आपकी संपत्ति को कब्जे में लेकर बांटना चाहती है. कांग्रेस और इंडी गठबंधन के खतरनाक इरादे से मैं देशवासियों को आगाह कर रहा हूं. इन परिवारवादी लोगों ने देश के लोगों को लूटकर अपना बड़ा साम्राज्य बना लिया है.UP Lok Sabha Election Live: राहुल-अखिलेश पर प्रधानमंत्री का तंज
अलीगढ़ में पीएम मोदी ने कहा कि पिछली बार जब मैं अलीगढ़ आया था, तब मैंने आप सबसे अनुरोध किया था कि सपा और कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की फैक्टरी में ताला लगा दीजिए. आपने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों शहजादों को आज तक इसकी चाबी नहीं मिली है.
Chhattisgarh Lok Sabha Election Live: कांग्रेस को क्यों लगी मिर्ची- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांकेर में कहा कि अभी-अभी कांग्रेस पार्टी को मिर्ची लगी है क्योंकि PM मोदी ने उनके घोषणा पत्र में से सबकी संपत्ति का सर्वे करने वाली बात कही है. PM मोदी ने कल कहा कि क्यों करना है सर्वे? आज पूरी कांग्रेस पार्टी इसपर PM मोदी पर सवाल उठा रही है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उनके घोषणापत्र में सर्वे की बात है या नहीं? मनमोहन सिंह ने कहा था कि संसाधन पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है, आदिवासी, दलित का नहीं.
Delhi Lok Sabha Election: उदित राज के खिलाफ नारेबाजी
दिल्ली में कांग्रेस कैंडिडेट उदित राज के खिलाफ नारे लगे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाहरी उम्मीदवार नहीं चलेगा. इस पर अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि कार्यकर्ता को आवाज उठाने की आजादी इसी पार्टी में है. आप कह रहे थे कि कांग्रेस कमजोर हो गई है, लेकिन आप देख सकते हैं कि यहां टिकट के लिए कितनी होड़ है.
Chhattisgarh Lok Sabha Election Live: कांग्रेस पर शाह का निशाना
अमित शाह ने कहा कि 17 अप्रैल, 2024 को हम सबने अपने जीवन का अनुपम दृश्य देखा. 500 साल से टेंट में बैठे रामलला ने अपना जन्मदिन भव्य मंदिर में मनाया, जहां उनका सूर्यतिलक किया गया. पीएम मोदी ने बीते 10 साल में बहुत बड़ा परिवर्तन किया. पीएम मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनके पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड भी है और आने वाले 25 वर्षों का एजेंडा भी है. कांग्रेस की 4 पीढ़ियों ने देश में शासन किया, लेकिन कांग्रेन ने छत्तीसगढ़ के लिए क्या किया?
UP Lok Sabha Election Live: ब्रजभूमि पर सीएम योगी का बयान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में कहा कि अब ब्रजभूमि का भी नंबर आने वाला है. अयोध्या और काशी ने अपने लक्ष्यों को पा लिया है, अब आपकी बारी है. अब विकास के लिए आपको कोई तरसा नहीं सकता, अब आगरा में भी एयरपोर्ट बन रहा है.
Bihar Lok Sabha Election Live: ज्यादा बच्चे कोई मुद्दा नहीं- तेजस्वी यादव
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वो नहीं बोल रहे हैं उनसे कोई बुलवा रहा है. जो बुलवा रहे हैं उनको कहना चाहते हैं कि बाबासाहेब अम्बेडकर 14 भाई बहन थे. अटल बिहारी वाजपेयी 7 भाई-बहन, पीएम मोदी 6 भाई बहन हैं. नरसिम्हा राव के 8 बच्चे थे. ये कोई मुद्दा नहीं है. मुद्दे की बात करें.
Rajasthan Lok Sabha Chunav Live: अशोक गहलोत का तंज
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तंज कसते हुए कहा कि पहले चरण में कांग्रेस के पक्ष में जो ट्रेंड सेट हुआ है उससे बीजेपी डर गई है. इसी वजह से उसके नेता बार-बार रैली के लिए राजस्थान आ रहे हैं. बीजेपी वालों ने अबकी बार 400 पार पर बात करना बंद कर दिया है. जान लें कि राजस्थान में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे.
Lok Sabha Chunav Live: कपिल सिब्बल का PM मोदी पर निशाना
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि हाल ही में PM मोदी ने भाषण दिया, ऐसा लग रहा है कि पहले चरण का चुनाव उनके पक्ष में नहीं रहा. उस भाषण के बाद मुझे लगता है कि बहुत सारे लोग निराश होंगे. जो दर्शाता है कि यहां रहने वाले अल्पसंख्यक घुसपैठिए हैं. यह कैसी राजनीति और संस्कृति है?. एक तरफ आप राम मंदिर का उद्घाटन करते हो और दूसरी तरफ आप नफरत फैलाते हो. मोहन भगवत क्यों चुप हैं. हम आरएसएस का विरोध करते हैं और करते रहेंगे.
Lok Sabha Election Live: JDS ने BJP से क्यों किया गठबंधन?
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बताया कि कर्नाटक में JDS ने BJP से गठबंधन क्यों किया है. एचडी कुमारस्वामी ने बताया है कि देवेगौड़ा राजनीति से संन्यास लेना चाहते थे लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें ऐसा करने से रोका. पीएम मोदी देवगौड़ा का बहुत सम्मान करते हैं. इसी वजह से दोनों पार्टियों का गठबंधन हुआ.
Lok Sabha Chunav Live: छत्तीसगढ़ का तूफानी दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह अगले तीन दिन छत्तीसगढ़ में रैलियों को संबोधित करेंगे. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अगले तीन दिन राज्य में रैलियों को संबोधित करेंगे. भाजपा के राज्य मीडिया सह-प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि अमित शाह सोमवार को बस्तर क्षेत्र के कांकेर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 23 और 24 अप्रैल को सरगुजा, महासमुंद और जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेंगे.
UP Lok Sabha Election Live: पीएम मोदी कब करेंगे नामांकन?
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 या 14 मई को वाराणसी से अपना नामांकन करेंगे. इससे पहले वाराणसी में बड़ा जुलूस भी निकाला जाएगा. इसकी तैयारी तेजी से की जा रही है. नामांकन से पहले पीएम मोदी काशी विश्वनाथ के मंदिर में भी जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे.
UP Lok Sabha Chunav Live: बरेली में BSP जिलाध्यक्ष पर गाज
बरेली और आंवला में बसपा प्रत्याशियों के नामांकन में हुए विवाद के बाद जोनल कोआर्डिनेटर ब्रह्मस्वरूप सागर को निष्कासित कर दिया गया है. साथ ही, बरेली के प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार का पर्चा खारिज होने की गाज पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह पर भी गिरी है और मायावती ने उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया है.
Lok Sabha Election Live: मायावती की बड़ी रैली
बीएसपी चीफ मायावती आज सिकंदराबाद में रैली करेंगी. सुबह 11 बजे मायावती गौतम बुद्ध नगर से बीएसपी उम्मीदवार राजेंद्र सोलंकी और बुलंदशहर के कैंडिडेट गिरीश जाटव के लिए वोट मांगेंगी और एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगी. मायावती ने पश्चिमी यूपी में बीएसपी के लिए प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है.
Lok Sabha Election Live: तेजस्वी पर बीजेपी कैंडिडेट का निशाना
दिल्ली के चांदनी चौक से बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास कोई नीति या एजेंडा नहीं है. पिछले 10 साल में पीएम मोदी ने देश में जो विकास और विश्वास लकीर खींची है. तेजस्वी यादव इस लकीर के आसपास भी नहीं पहुंच पा रहे हैं और इसलिए वे लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
Lok Sabha Chunav Live: रामायण सीरियल की स्टार कास्ट का रोड शो
मेरठ में आज रामायण सीरियल की पूरी स्टार कास्ट प्रचार करेगी. अरुण गोविल के लिए रामायण सीरियल के सीता और लक्ष्मण प्रचार करेंगे. आज मेरठ में रोड शो करेंगे और बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल के लिए प्रचार करेंगे. बीजेपी ने रामायण सीरियल में भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है.