मछलीशहर लोकसभा चुनाव 2024: विपक्ष ने दिया बीजेपी को करारी शिकस्त, नतीजे आये सामने
Machhlishahr Lok Sabha Chunav 2024: यूपी की मछलीशहर लोकसभा सीट पर बीजेपी 2019 में सिर्फ 181 वोटों से जीती थी. क्या इस बार विपक्ष उस अंतर को पाटते हुए आगे निकल पाएगा?
Machhlishahr Lok Sabha Election 2024: मछलीशहर लोकसभा सीट ने पिछले चुनाव में सांसें रोक देने वाला मुकाबला देखा था. बीजेपी के बीपी सरोज महज 181 वोटों से जीत पाए थे. सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार टी. राम ने बीजेपी वर्कर्स को इस सीट पर नाखून कुतरने पर मजबूर कर दिया था. हालांकि, राम अब बीजेपी में आ चुके हैं और विधायक भी हैं. बीजेपी ने मछलीशहर लोकसभा सीट पर करीब 15 साल बाद, 2014 चुनाव में जीत दर्ज की थी. मछलीशहर लोकसभा सीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सटी हुई है. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. मछलीशहर लोकसभा सीट से अब तक कौन-कौन सांसद रहा है? 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मछलीशहर से किस पार्टी ने किसे उम्मीदवार बनाया है? सीट का जातीय समीकरण क्या है? इन सब सवालों के जवाब नीचे जानिए.
मछलीशहर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024
मछलीशहर सीट पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में, 25 मई को मतदान हुआ था. कुल 54.49 प्रतिशत वोट पड़े थे. चुनाव आयोग 04 जून 2024 को मछलीशहर लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित करेगा.
मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र की जानकारी
मछलीशहर (SC) उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक है. मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के दायरे में जौनपुर की चार विधानसभाएं- मछलीशहर (SC), मड़ियाहूं, जाफराबाद और केराकत के अलावा वाराणसी जिले की पिंडरा विधानसभा भी है. इस लोकसभा सीट में पड़ने वाले पांचों विधानसभा क्षेत्रों पर अलग-अलग दल का कब्जा है. मछलीशहर (SC) और केराकत (SC) विधानसभा समाजवादी पार्टी के पास है. मड़ियाहूं से अपना दल के विधायक हैं. जाफराबाद से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के MLA हैं और पिंडरा सीट पर बीजेपी काबिज है.
मछलीशहर सीट से अब तक कौन-कौन रहा सांसद
साल | सांसद का नाम (पार्टी) |
2019 | बी पी सरोज (बीजेपी) |
2014 | राम चरित्र निषाद (बीजेपी) |
2009 | तूफानी सरोज (सपा) |
2004 | उमाकांत यादव (बसपा) |
1999 | चंद्र नाथ सिंह (सपा) |
1998 | स्वामी चिन्मयानंद (बीजेपी) |
1996 | राम विलास वेदांती (बीजेपी) |
1991 और 1989 | शिव शरण वर्मा (जनता दल) |
1984 | श्रीपति मिश्रा (कांग्रेस) |
1980 | शिव शरण वर्मा (जनता पार्टी) |
1977 | राज केसर सिंह (जनता पार्टी) |
1971 और 1967 | नागेश्वर द्विवेदी (कांग्रेस) |
1962 | गणपत राम (कांग्रेस) |
मछलीशहर लोकसभा का जातीय समीकरण
मछलीशहर सुरक्षित लोकसभा सीट है. यहां पिछड़े और दलित वोटर्स हार-जीत का फैसला करते हैं. मछलीशहर सीट में निषादों की बड़ी आबादी रहती है. कुर्मी और यादव भी प्रभावशाली संख्या में मौजूद हैं.