Advertisement

मछलीशहर लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Machhlishahr Lok Sabha Chunav Result

मछलीशहर लोकसभा सीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सटी हुई है. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के दायरे में जौनपुर की चार विधानसभाएं- मछलीशहर (SC), मड़ियाहूं, जाफराबाद और केराकत के अलावा वाराणसी जिले की पिंडरा विधानसभा भी है. इस लोकसभा सीट में पड़ने वाले पांचों विधानसभा क्षेत्रों पर अलग-अलग दल का कब्‍जा है. मछलीशहर (SC) और केराकत (SC) विधानसभा समाजवादी पार्टी के पास है. मड़ियाहूं से अपना दल के विधायक हैं. जाफराबाद से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के MLA हैं और पिंडरा सीट पर बीजेपी काबिज है.मछलीशहर सुरक्षित लोकसभा सीट है. यहां पिछड़े और दलित वोटर्स हार-जीत का फैसला करते हैं. मछलीशहर सीट में निषादों की बड़ी आबादी रहती है. कुर्मी और यादव भी प्रभावशाली संख्या में मौजूद हैं.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1PRIYA SAROJSP451292
2BHOLANATH (B.P. SAROJ)BJP415442
3KRIPA SHANKAR SAROJBSP157291
4SHRAVAN KUMARInd5807
5URMILASPP5303
6SUBASInd3693
7RANG BAHADURInd2718
8BRIJESH KUMAR SAROJPBM2365
9RAJENDRA PRASADRUP2067
10RAM MILANSPSP1716
11KAMLESHASP1702
12BRIJESH KUMARPJP1364

विजेता उम्मीदवार 2019

Bholanath (B.P. Saroj)BJP
कुल वोट पाए488397
विजेता पार्टी का वोट 47.19%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1Tribhuvan Ram (T.Ram)BSP488216
2Raj NathSBSP11223
3NOTANOTA10830
4Dr. Amarnath PaswanJANADIP7622
5Deepak Kumar "Nanhe"IND5019
6Ram NareshMADP4273
7GangaramIND3168
8Deep Chand Ram Urf B.D.O SahabKBD2814
9Chanchal KumarRSPS2620
10GaribMHD2477
11RajkesharSJSMP2041
12Brijesh KumarRPI1999
13NandlalBHAPRAP1491
14JitendraBMVSP1425
15DasharathPRJP1310

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़