महाराष्ट्र-झारखंड में सत्ता का संग्राम, 4 राज्यों के उपचुनाव में नाक का सवाल...किसे मिलेगा जनता के वोटों का गिफ्ट?
Vidhansabha Election: महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीट, झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण की 38 सीटों पर और उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट समेत कुछ अन्य राज्यों में भी उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा.
Elections By Elections: चुनाव का एक छोटा सा पर्व फिर भारत में आ गया है. महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों पर बुधवार 20 नवंबर को मतदान होगा. इसके साथ ही झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की 38 सीटों पर भी बुधवार को मतदान होगा. साथ ही यूपी, पंजाब, केरल और उत्तराखंड में बुधवार को मतदान होना है. इन सबके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर.. झारखंड की 38 सीटों पर..
असल में महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर बुधवार को चुनाव होगा. इसके अलावा झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की 38 सीटों पर भी चुनाव होना है. झारखंड चुनाव के इस चरण में संथाल परगना और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की 18-18 सीटें तथा दक्षिणी छोटानागपुर की 2 सीटें शामिल हैं. इस चरण में 8 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए, 3 अनुसूचित जाति के लिए और 27 सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हैं.
उपचुनावों की बात करें तो..
इसके साथ ही उपचुनावों की बात करें तो बुधवार को उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में 9 सीटों, कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाज़ियाबाद, मझावन, सिसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी पर चुनाव होगा. इन सीटों पर 90 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें सबसे अधिक 14 प्रत्याशी गाज़ियाबाद से हैं.
पंजाब में 4 सीटों, गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल एससी और बरनाला पर उपचुनाव होंगे. ये सीटें उन विधायकों के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई हैं. पहले गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल पर कांग्रेस का कब्जा था, जबकि आम आदमी पार्टी ने बरनाला सीट जीती थी. इन चुनावों में 45 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 3 महिलाएं शामिल हैं. कुल 6.96 लाख मतदाता इन क्षेत्रों में पंजीकृत हैं.
केरल में पलक्कड़ सीट और उत्तराखंड में केदारनाथ सीट पर भी उपचुनाव होंगे. पलक्कड़ सीट कांग्रेस विधायक शफी परंबिल के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई, जबकि केदारनाथ सीट बीजेपी विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद खाली हुई.
मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा
महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीट पर मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम छह बजे समाप्त होगा. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा और कई केन्द्रीय मंत्रियों जैसे प्रमुख नेताओं ने अपने अपने उम्मीदवारों के लिए राज्य में प्रचार किया.
उम्मीदवारों की संख्या में वृद्धि
पिछले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार उम्मीदवारों की संख्या में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस साल 4,136 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2019 में 3,239 उम्मीदवार मैदान में थे. इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं. 150 से ज्यादा सीट पर बागी उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें महायुति और एमवीए के उम्मीदवार अपनी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि 30 अक्टूबर तक पंजीकृत मतदाताओं की अद्यतन संख्या 9,70,25,119 है.
इनमें 5,00,22,739 पुरुष मतदाता, 4,69,96,279 महिला मतदाता और 6,101 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इसके अलावा, दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 6,41,425 है, जबकि सशस्त्र बलों के सेवा मतदाताओं की संख्या 1,16,170 है. महाराष्ट्र में इस बार 1,00,186 मतदान केंद्र होंगे, जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव में इनकी संख्या 96,654 थी.
चुनाव आयोग ने भी पूरी तैयारी कर ली
इन चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने भी पूरी तैयारी कर ली है. ज्यादातर स्थानों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा. दोनों राज्यों में चुनाव और उपचुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. शांति और सुरक्षा के माहौल में कोई खलल ना पड़े इसके लिए पोलिंग बूथों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. उधर झारखंड में भी सभी मतदान केंद्रों की लाइव निगरानी की जायेगी. इसके लिए मतदान केंद्र के अंदर और बाहर दो कैमरे लगाये गये हैं.