Nishikant Dubey on Bangladeshi infiltration: झारखंड में जारी विधानसभा चुनाव के बीच गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने मुस्लिम आबादी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि राज्य में 11 प्रतिशत मुस्लिम आबादी ''बांग्लादेशी घुसपैठियों'' की है. निशिकांत दुबे ने ''बांग्लादेशी घुसपैठियों'' को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि मौजूदा पार्टी की सरकार आंखें बंद कर राज्य में ''बांग्लादेशी घुसपैठियों'' को शरण देती रही. उन्होंने कहा कि यह चुनावों से अलग राष्ट्रीय मुद्दा है. इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी देश भर में आवाज बुलंद करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निशिकांत दुबे का हमला


न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए गोड्डा सांसद ने कहा, ''साल 1951 में देशभर में मुसलमानों की आबादी 9 प्रतिशत थी, आज 24 प्रतिशत है. देश में मुसलमानों की आबादी 4 प्रतिशत बढ़ी है वहीं संथाल परगना में यह 15 प्रतिशत बढ़ गई है. ये जो 11 प्रतिशत अधिक बढ़ी है वह बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं. झारखंड की मौजूदा सरकार इन घुसपैठियों को स्वीकार कर रही है.''


राज्य सरकार पर लगाए आरोप


राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड और संथाल परगना में मुस्लिम आबादी बढ़ने का जो कारण है वह है बांग्लादेश से अवैध रूप से आये प्रवासियों को भारत की नागरिकता मिलना. उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के कारण झामुमो और कांग्रेस पर चुप्पी साधे हुए है. गोड्डा सांसद ने आरोप लगाया कि इस मुद्दे पर चुप्पी साध राज्य सरकार आदिवासियों की आबादी को अनदेखा कर रही है.


जमीन कब्जा कर रहे हैं घुसपैठी


एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों की ओर से जारी दस्तावेज के मुताबिक संथाल परगना में बांग्लादेशी प्रवासियों की मौजूदगी के बारे में चेतावनी दी गई थी. अपने पोस्ट में उन्होंने कहा, ''झारखंड में आदिवासियों की घटती जनसंख्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारतीय नागरिक बनाकर हमारी बहन-बेटियों की इज्जत और जमीन लूटने का सबूत है. यह पत्र झारखंड सरकार का है. वोट बैंक के लिए कांग्रेस और जेएमएम हमारे संथाल परगना को बांग्लादेश में मिलाने की साजिश कर रहे हैं.''


कब है झारखंड में चुनाव


बता दें कि झारखंड चुनाव के बीच राज्य की राजनीतिक फिजा काफी गरमा गई है. दोनों गठबंधन ज्यादा से ज्यादा सीट हासिल करने के लिए लोगों को अपने पक्ष में करने के लिए जुटे हुए हैं. सभी पार्टियों की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई जाए. इसी क्रम में जहां मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में हैं वहीं विपक्षी नेताओं पर जमकर हमला बोला जा रहा है.


गौरतलब है कि राज्य में सभी 81 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. पहले चरण में 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे तो वहीं दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. इस दिन शाम-शाम तक तय हो जाएगा कि राज्य में किस गठबंधन को बहुमत मिली.