Amitabh Bachchan and Dev Anand Films: महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई आइकॉनिक फिल्में दी हैं. रोमांस से लेकर एक्शन तक का कमाल दिखा चुके अमिताभ बच्चन को 80 के दशक तक कई फिल्में करने के बावजूद वो पहचान नहीं मिली थी जो एक सुपरस्टार की होती है. फिर फिल्म 'जंजीर' आई और अमिताभ बच्चन की रातों-रात किस्मत चमक गई. कहा जाता है कि फिल्म 'जंजीर' के लिए अमिताभ बच्चन पहली च्वाइस नहीं थे. पहले यह फिल्म देव आनंद (Dev Anand) को ऑफर की गई थी लेकिन सुपरस्टार की एक 'ना' ने अमिताभ बच्चन की किस्मत का तारा चमका दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे मिली अमिताभ बच्चन को जंजीर?


एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो 'जंजीर' के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Movies) को पहले नहीं चुना गया था. 'जंजीर' के डायरेक्टर मेहरा ने एक अपने पुराने इंटरव्यू में बताया था कि जंजीर फिल्म में पहले देव आनंद साहब को कास्ट किया जाना था लेकिन सुपरस्टार ने ऑफर को मना कर दिया. तब फिल्म अमिताभ बच्चन को ऑफर की गई और उनके लिए यह फायदे का सौदा भी साबित हुई. 


डायरेक्टर ने बताया था कि उस समय अगर देव आनंद (Dev Anand Films) साहब इस फिल्म को करने के लिए राजी हो जाते तो शायद आज बॉलीवुड के पास अमिताभ बच्चन जैसा सितारा नहीं होता. देव आनंद की एक ना ने ही अमिताभ बच्चन को स्टार से सुपरस्टार बनाया था. फिल्म जंजीर के बाद ही अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैन का तमगा मिला था. रिपोर्ट्स की मानें तो जंजीर फिल्म के लिए देव आनंद के बाद राजेश खन्ना औऱ धर्मेंद्र से भी बात की गई थी. लेकिन जब किस्मत अमिताभ बच्चन को स्टार से सुपरस्टार बनाना चाहती थी तो यह फिल्म कैसे किसी और को मिल जाती. आज हम सभी अमिताभ बच्चन की पॉपुलैरिटी से वाकिफ हैं. अमिताभ बच्चन ने अपने टैलेंट के दम पर महानायक का टैग पाया है. 


जरूर पढ़ें


इस बार बदन पर प्लास्टिक के फूल चिपकाकर आ गईं उर्फी जावेद, Zeenat Aman के साथ कुछ ऐसे दिखाया 'फैशन का जलवा'
Karan Kundrra की एक्स-गर्लफ्रेंड बनीं बॉर्बी डॉल! पिंक कलर की छोटी-सी ड्रेस पहन यूं कराया हुस्न का दीदार...