Prithviraj Kapoor Life Facts: पृथ्वीराज कपूर (Prithviraj Kapoor) हिंदी सिनेमा के पायोनियर्स में से एक थे. वह फिल्म डायरेक्टर और एक्टर थे. पृथ्वीराज कपूर ने हिंदी फिल्मों के साइलेंट दौर में अपनी जबरदस्त एक्टिंग स्किल्स दिखाई, फिर अपने शानदार निर्देशन  से हमारे देश में सिनेमा की दिशा और दशा बदल दी. उन्होंने आलम आरा और मुगल-ए-आजम जैसी आइकॉनिक फिल्मों में काम किया, जिससे पूरी दुनिया सराहा गया. उन्हें मुंबई में पृथ्वी थिएटर की स्थापना के लिए भी जाना जाता है. लेकिन आज हमको उनकी निजी जिंदगी के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स बताएंगे…


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


17 में दूल्हा बन गए थे पृथ्वीराज कपूर


पृथ्वीराज कपूर का जन्म 3 नवंबर 1906 को पेशावर, पाकिस्तान में हुआ था. उनके पिता बशेश्वरनाथ कपूर एक पुलिस ऑफिसर थे. पृथ्वीराज कपूर आठ भाई-बहनों में सबसे बड़े बेटे थे और उन्होंने पेशावर के एडवर्ड कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह वकील बनना चाहते थे, लेकिन फिर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया. पर्सनल लाइफ की बात करें तो 1923 में उन्होंने रामसरनी मेहरा से अरेंज मैरिज की और अपना घर बसा लिया. दोनों की शादी काफी कम उम्र में हो गई थी. शादी के वक्त पृथ्वीराज कपूर 17 साल और रामसरनी 15 साल की थीं. ये शादी परिवार की मर्जी से बहुत पहले तय कर दी गई थी और फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बावजूद किसी एक्ट्रेस को न चुनकर रामसरनी को ही अपने जीवनसाथी के तौर पर चुना.



दो बच्चों की हो गई थी मौत


शादी के बाद दोनों सबसे पहले राज कपूर के पेरेंट्स बने. इसके बाद भी दो बच्चों का जन्म हुआ था लेकिन इन दोनों की ही मौत हो गयी थी. इसके बाद शम्मी कपूर और शशि कपूर जन्मे. उनकी एक बेटी भी थी, जिसका नाम उर्मिला था. रामसरनी ने सभी बच्चों का पालन पोषण बेहतरीन तरीके से किया और पूरे परिवार को एकजुट रखा. दोनों अपने परिवार में बेहद खुश थे लेकिन फिर पृथ्वीराज कपूर को कैंसर हो गया. कैंसर से जूझते हुए 29 मई 1972 को उनकी मौत हो गई. उनके निधन के ठीक 16 दिन बाद ही रामसरनी का भी 14 जून 1972 को निधन हो गया.